Bihar polytechnic physics question answer 2021:- दोस्तों इस पोस्ट में 50 VVI physics question है। जो Bihar polytechnic entrance exam 2021 के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस पोस्ट में जो physics ka question answer है सभी Bihar polytechnic entrance exam 2021 के syllabus के अनुसार है। Bihar polytechnic 2021VVI question, science physics bihar polytechnic question paper. बिहार पॉलिटेक्निक परीक्षा 2021 के लिए 50 physics question answer को जरूर पढ़े।
Bihar polytechnic physics question answer 2021
1. किसी लेंस की क्षमता 4 डायप्टर है, यह कैसा लेंस है ?
【A】 25 सेमी. फोकस दूरी का उत्तल लेंस
【B】 2 मीटर फोकस दूरी का अवतल लेंस
【C】 4 मीटर फोकस दूरी का उत्तल लेंस
【D】 25 सेमी. फोकस दूरी का अवतल लेंस
2. एक पिण्ड का द्रव्यमान 50 किग्रा है। तो उसका भार किसके निकटतम होगा ?
【A】 50 N
【B】 400 N
【C】 490 N
【D】 9.8 N
3. इनमें से कोई नहीं किसी अवतल दर्पण के अक्ष पर उसके फोकस तथा वक्रता केन्द्र के बीच रखी वस्तु के प्रतिबिम्ब की स्थिति क्या होगी ?
【A】 वास्तविक फोकस पर
【B】 आभासी, फोकस तथा वक्रता-केन्द्र के बीच में
【C】 वास्तविक, वक्रता-केन्द्र और अनन्त के बीच में
【D】 इनमें से कोई नहीं
4. मनुष्य को सुनाई देने वाली ध्वनि तरंगें निम्नलिखित में से किस सीमा के अन्तर्गत आती है ?
【A】 0 से 100000 Hz तक
【B】 0 से 50 Hz तक
【C】 20 से 20000 Hz तक
【D】 5 से 2000000 Hz तक
5. एक शांत जलाशय में प्लास्टिक की नाव प्लवन कर रही है। अब यदि पत्थर का एक टुकड़ा फेंककर पानी में विक्षोभ उत्पन्न किया जाए तो नाव
【A】 आगे बढ़ेगी
【B】 पीछे हटेगी
【C】 उछलकर हवा में ऊपर चली जायेगी
【D】 अपने ही स्थान पर ऊपर-नीचे होगी
6. रेल की पटरी किस धातु की बनी होती है ?
【A】 इस्पात की
【B】 ताँबे की
【C】 पिटवाँ लोहे की
【D】 ढलवाँ लोहे की
7. कमानीदार घड़ी में कौन-सी ऊर्जा संचित रहती है ?
【A】 गतिज ऊर्जा
【B】 रासायनिक ऊर्जा
【C】 विद्युत् ऊर्जा
【D】 स्थितिज ऊर्जा
physics question answer 2021 bihar polytechic entrance exam 2021
8. विराम की स्थिति से प्रारम्भ कर एक वस्त 2 मी./से. के त्वरण से गमन कर रही है। 5 सेकण्ड में तय की गई दूरी क्या होगी ?
【A】 10 मीटर
【B】 30 मीटर
【C】 25 मीटर
【D】 5 मीटर
9.समान द्रव्यमान के दो पिण्डों का वेग क्रमश: V तथा 3V हो, तो उनकी गतिज ऊर्जा का अनुमान क्या होगा ?
【A】 1 : 3
【B】 3 : 1
【C】 1 : 9
【 D】 9 : 1
10. निम्नलिखित परिघटनाओं में से कौन-सी व्याख्या इस अवधारणा के साथ नहीं की जा सकती कि प्रकाश सदैव सीधी रेखा में चलता है ?
【A】 अपवर्तन
【B】 परावर्तन
【C】 विवर्तन
【D】 पारगमन
11. समतल दर्पण द्वारा बनाया गया प्रतिबिंब…….
i. वस्तु के आकार से दोगुना होगा
ii. वस्तु के आकार का आधा होगा
III. वस्तु के आकार के बराबर आकार का होगा
IV. पाश्वीय उल्टा
【A】 I सत्य है
【B】 II और IV सत्य हैं
【C】 III और IV सत्य हैं
【D】 सभी असत्य हैं
12. चम्मच के बाहर की ओर उभरे हुए पृष्ठ से प्राप्त प्रतिबिंब की प्रकृति क्या होगी और इसे कौन-से प्रकार के दर्पण के निकट माना जा सकता है ?
【A】 उल्टा और अवतल दर्पण
【B】 उल्टा और उत्तल दर्पण
【C】 सीधा और उत्तल दर्पण
【D】 सीधा और अवतल दर्पण
13. अनंत दूरी पर रखी हुई एक वस्तु अवतल दर्पण के समक्ष ‘x’ दूरी पर रखे पटल पर एक स्पष्ट और दीप्त, प्रतिबिंब बनाती है, तो ‘x’ बराबर है
【A】 वक्रता की त्रिज्या
【B】 फोकस दूरी के दोगुना
【C】 दर्पण की फोकस दूरी
【D】 वस्तु की दूरी
14. समतल दर्पण द्वारा निर्मित प्रतिबिंब की प्रकृति और दूरी के संबंध में निम्नलिखित में से सत्य विकल्प चुनिए ।
【A】 वास्तविक, उल्टा और दर्पण के समक्ष वस्तु की दूरी के समान दूरी पर
【B】 आभासी, सीधा और समतल दर्पण के पीछे वस्तुकी दूरी के समान दूरी पर
【C】 आभासी, सीधा और समतल दर्पण के पीछे वस्तु की दूरी से कम दूरी पर
【D】 आभासी, सीधा और समतल दर्पण के पीछे वस्तु की दूरी से अधिक दूरी पर
15. A और B दो हीटर क्रमश: 220V पर 200W और 220V पर 40W दर्शाए गए हैं और वह 220V आपूर्ति से समानांतर में जोड़े गए हैं। हीटर B द्वारा निकाली जाने वाली विद्युतधारा की गणना करें।
【A】 0.64A
【B】 0.91A
【C】 0.182AP
【D】 1 A
bihar polytechnic 2021 physics vvi question pdf
16. एक प्रयोग में, एक विद्युतधारा वाहक चालक को एक कंपास पर चुंबकीय सूई के समानांतर रखा जाता है। यदि विद्युतधारा की दिशा दक्षिण से उत्तर है, तो
【A】 सूई का उत्तरी ध्रुव पश्चिम की ओर मुड़जाता है।
【B】 दक्षिण ध्रुव पश्चिम की ओर मुड़ जाता है।
【C】 सूई नहीं चलती।
【D】 उत्तरी ध्रुव पूर्व की ओर मुड़ जाता है।
17. एक लंबे, सीधे विद्युतवाहक तार में चुंबकीय क्षेत्र की शक्ति
i. तार के पदार्थ की प्रकृति पर निर्भर करती है।
II. विद्युतधारा से प्रत्यक्ष समानुपाती है।
III. दूरी से प्रतिलोमी समानुपाती है।
【A】 i और iii सही हैं
【B】 i और ii सही हैं
【C】 ii और III सही हैं
【D】 सभी सही हैं
18. एक चुंबकीय क्षेत्र में रखे गए विद्युतवाहक तार पर . बल की दिशा निर्भर करती है
【A】 विद्युतधारा की दिशा पर लेकिन क्षेत्र की दिशा पर नहीं
【B】 क्षेत्र की दिशा पर लेकिन विद्युतधारा की दिशा पर नहीं
【C】 विद्युतधारा की दिशा के साथ-साथ क्षेत्र की दिशा पर
【D】 न तो विद्युतधारा की दिशा पर और न ही क्षेत्र की दिशा पर
19. एक विद्युत फ्यूज आधारित है
【A】 विद्युतधारा के रासायनिक प्रभाव पर
【B】 विद्युतधारा के चुंबकीय प्रभाव पर
【C】 विद्युतधारा के ऊष्मीय प्रभाव पर
【D】 उपर्युक्त में से कोई नहीं
20. एक बॉक्स प्रकार के सौर कुकर के शीर्ष पर काँच के आवरण का उद्देश्य है
【A】 खाने को पकते हुए देखने के लिए
【B】 बॉक्स में अधिक सौर प्रकाश जाने के लिए
【C】 बॉक्स में धूल जाने से रोकने के लिए
【D】 विकिरण द्वारा ऊष्मा का हास कम करने के लिए
21. भली भाँति कार्य करने के लिए, पवन-विद्युत जनित्र न्यूनतम लगभग …… की पवन गति का प्रयोग करते हैं।
【A】 1.5 कि.मी./घंटा
【B】 15 कि.मी./घंटा
【C】 150 कि.मी./घंटा
【D】 1500 कि.मी./घंटा
22. एक व्यक्ति समाचारपत्र को सहजतासे पढ़ने के लिए आँखों से रखकर पढ़ता है, तो उसे ——– है।
【A】 मोतियाबिंद
【B】 जरादूर दृष्टिदोष
【C】 दूर दृष्टिदोष
【D】 निकट दृष्टिदोष
23. चंद्रमा के धरातल से देखने पर आकाश का रंग क्या है ?
【A】 लाल
【B】 नीला
【C】 श्वेत
【D】 काला
Entrance exam 2021 bihar polytechnic physics question paper
24. 15 से.मी. फोकस दूरी वाले अवतल दर्पण से 20 से.मी. की दूरी पर 5 से.मी. की ऊंचाई वाली एक वस्तु रखी है, प्रतिबिंब की प्रकृति क्या है ?
【A】 वास्तविक, उल्टा, बड़ा
【B】 वास्तविक, सीधा, छोटा
【C】 आभासी, उल्टा, छोटा
【D】 आभासी, सीधा, छोटा
25. वायु में 750 नैनोमीटर तरंगदैर्ध्यता वाला एक प्रकाश 1.5 अपवर्तनांक वाले काँच की स्लैब में प्रवेश करता है । प्रकाश की तरंगदैर्घ्यता में लगभग परिवर्तन है ।
【A】 500 नैनोमीटर
【B】 250 नैनोमीटर
【C】 750 नैनोमीटर
【D】 1250 नैनोमीटर
26. दो लेंस हैं । एक 20 से.मी. की फोकस दूरी का उत्तल है और दूसरा 25 से.मी. की फोकस दूरी का अवतल है । इस संयोजन की फोकस दूरी कितनी होगी?
【A】 0.01 से.मी.
【B】 100 से.मी.
【C】 10 से.मी.
【D】 1 से.मी.
27. यदि वायु से जल का अपवर्तनांक + है, तो जल से वायु का अपवर्तनांक है
【A】 4×3
【B】 3/4
【C】 √4/3
【D】 √3/4
28. एक व्यक्ति को -0.50D शक्ति के लेंस की आवश्यकता है, तो उसका दूरस्थ बिंदु कहाँ है ?
【A】 0.5 मी.
【B】 4 मी.
【C】 2 मी.
【D】 1/4 मी.
29. दूरदृष्टिदोष ग्रसित एक नेत्र का निकट बिंदु है
【A】 25 से.मी.
【B】 <25 से.मी.
【C】 > 25 से.मी.
【D】 अनंत पर
30. एक विद्युत सर्किट में 1 कुलंब आवेश को बिंदु A से बिंदु B तक ले जाने में 1J कार्य होता है, तो वह निम्नलिखित से संदर्भित है।
【A】 बिंदु A और B के बीच 1 एंपीयर विद्युत धारा
【B】 बिंदु A और B के बीच 1V का विभवांतर
【C】 बिंदु A और B के बीच 1.6 x 10-10 कुलंब का आवेश
【D】 उपर्युक्त में से कोई नहीं
31. ओह्म के नियम के अनुसार, V = IR
【A】 VαR
【B】 IαR
【C】 Vαi/R
【D】 Vαi
bihar polytechnic science physics ka model paper
32. तार का प्रतिरोध निम्नलिखित में से किस कारक पर निर्भर करता है ?
【A】 अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल
【B】 लंबाई
【C】 तापमान
【D】 उपर्युक्त सभी
33. एक विद्युत सर्किट में विद्युतधारा को नियमित करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला यंत्र है
【A】 प्रेषित्र
【B】 वोल्टमीटर
【C】 धारा नियंत्रक
【D】 गैल्वेनोमीटर
34. असमान अनुप्रस्थ काट के एक धात्विक चालक में एक स्थिर विभवांतर लगाया गया है । संपूर्ण चालक में जो मद स्थिर रहता है
【A】 विद्युतधारा
【B】 प्रतिरोध
【C】 विद्युत क्षेत्र
【D】 विधुतधारा घनत्व
35. एक चालक में, 5 मिनट में 1500 कुलंब के आवेश प्रवेश करते हैं और 1500 कुलंब के आवेश निकलते हैं, तो विद्युतधारा है
【A】 300 एंपीयर
【B】 5 एंपीयर
【C】 शून्य
【D】 1 एंपीयर
36. समान पदार्थ के दो तार जिनकी लंबाई और त्रिज्या का अनुपात क्रमश: 3 : 4 और 3 : 2 है और वह 6V की एक बैटरी से समानांतर में जुड़े हैं, विद्युतधाराओं का अनुपात है
【A】 1:3
【B】 3:1
【C】 1:2
【D】 2:1
37. एक विद्युत हीटर को 1 kW दर्शाया गया है । प्रति घंटा उत्पादित ऊष्मा की गणना करें।
【A】 1000J
【B】 3600J
【C】 3600 x 10J
【D】 60J
38. प्रतिरोधकता की S. I. इकाई है
【A】 एंपीयर
【B】 कुलंब
【C】 ओम
【D】 ओम मीटर
39. निम्नलिखित में से कौन-सी ऊर्जा सूर्य से ली जाती है?
i. नाभिकीय ऊर्जा
ii. पवन ऊर्जा
iii. जैवभार ऊर्जा
iv. सागर ऊष्मीय ऊर्जा
【A】 ii और ii
【B】 i, iii और iv
【C】 iv, ii, ii
【D】 i और iii
बिहार पॉलिटेक्निक परीक्षा 2021 physics question answer 2021
40. एक अवतल द्वारा एक वस्तु का आभासी प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए वस्तु रखी होनी चाहिए।
【A】 वक्रता केंद्र पर
【B】 वक्रता केंद्र और मुख्य फोकस के बीच
【C】 मुख्य फोकस पर
【D】 मुख्य फोकस और ध्रुव के बीच
41. प्रकाश की शक्तिशाली समानांतर किरणपुंज प्राप्त करने के लिए वाहनों की हेडलाइट में_ _ होता है।
【A】 अवतल लेंस
【B】 अवतल दर्पण
【C】 उत्तल दर्पण
【D】 समतल दर्पण
42. सदैव आभासी और सीधा प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए किस प्रकार का दर्पण प्रयोग में लाया जाता है?
【A】 समतल दर्पण
【B】 उत्तल दर्पण
【C】 अवतल दर्पण
【D】 【A】 और 【B】 दोनों
43. यदि आवर्धन m = +1.5 है, तो
【A】 प्रतिबिंब का आकार = वस्तु का आकार, वास्तविक प्रतिबिंब
【B】 प्रतिबिंब का आकार > वस्तु का आकार, वास्तविक प्रतिबिंब
【C】 वस्तु का आकार प्रतिबिंब का आकार, आभासी प्रतिबिंब
【D】 वस्तु का आकार प्रतिबिंब के आकार के दोगुना, आभासी प्रतिबिंब
44. जल में आंशिक रूप से डूबी एक पेंसिल वायु और जल के अंतरापृष्ठ पर प्रतिस्थापित प्रतित होती है, यह किसके कारण है ?
【A】 टिंडल प्रभाव
【B】 प्रकीर्णन
【C】 विक्षेपण
【D】 अपवर्तन
बिहार पॉलिटेक्निक क्वेश्चन पेपर इन हिंदी 2021
45. निम्नलिखित को उनके पूर्ण अपवर्तनांक के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
【A】 जल, केरोसीन, कांच, हीरा
【B】 केरोसीन, जल, कांच, हीरा
【C】 कांच, केरोसीन, जल, हीरा
【D】 जल, काँच, केरोसीन, हीरा
46. लेंस की शक्ति लेंस की फोकस दूरी से किस प्रकार संबंधित है?
【A】 f से प्रत्यक्ष समानुपाती
【B】 1/f से प्रत्यक्ष समानुपाती
【C】 √f से प्रत्यक्ष समानुपाती
【D】 1/f2 से प्रत्यक्ष समानुपाती
47. नेत्र विशेषज्ञ द्वारा लेंस की शक्ति +2.5D बताई गई है, तो
【A】 f= 2.5 से.मी., उत्तल लेंस
【B】 f=40 से.मी., अवतल लेंस
【C】 f= 40 से.मी., उत्तल लेंस
【D】 f= 2.5 से.मी., अवतल लेंस
48. मानव नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश की मात्रा ………….द्वारा नियंत्रित होती है।
【A】 परितारिका
【B】 श्वेतपटल
【C】 दृष्टीपटल
【D】 आँख की पुतली
49. वह दृष्टि दोष जिसमें दूरस्थ बिंदु अनंत से निकट आ जाता है…..
【A】 दूर दृष्टिदोष
【B】 मोतियाबिंद
【C】 निकट दृष्टिदोष
【D】 जरादूरदृष्टि
50.किसी स्थान पर मुक्त रूप से लटकाये गये चुम्बक के अक्ष में गुजरने वाली ऊर्ध्वाधर समतल को उस स्थान का क्या कहते है ?
【 A 】 चुम्बकीय अक्ष
【 B 】 चुम्बकीय याम्योत्तर
【 C 】 भौगोलिक याग्योत्तर
【 D 】 चुम्बकीय क्षेत्र
Bihar polytechnic physics question answer 2021
class 10th Objective question भौतिक विज्ञानवि10th class
S.N. | भौतिक विज्ञानAll objective Questions |
1. | प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन PART-1 |
2. | मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार |
3. | विधुत धारा |
4. | विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव |
5. | ऊर्जा के स्रोत |