गोधूलि भाग 2 काव्य खंड”जनतंत्र का जन्म”
class 10 Hindi godhuli bhag-2 गोधूलि भाग 2 काव्य खंड”जनतंत्र का जन्म “class 10 Hindi godhuli bhag-2 objective Questions Matric exam 2021 ncert pattern hindi objective class 10 Hindi godhuli bhag-2
___________________________________________________________________________________________________
[ 1 ] ‘उर्वशी’ किसकी कृति है ?
[A] निराला
[B] दिनकर
[C] महादेवी वर्मा
[D] सुमित्रानंदन पंत
[ 2 ] दिनकर को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचना पर मिला ?
[A] रशिमरथी
[B] उर्वशी
[C] परशुराम की प्रतीक्षा
[D] नीलकुसुम
[ 3 ] दिनकर को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस कृति पर मिला ?
[A] सामधनी
[B] द्वंद्वगीत
[C] उर्वशी
[D] संस्कृत के चार अध्याय
[ 4 ] दिनकर किस विश्वविद्यालय के उपकुलपति बनाए गए थे ?
[A] बिहार विश्वविद्यालय
[B] पटना विश्वविद्यालय
[C] भागलपुर विश्वविद्यालय
[D] मगध विश्वविद्यालय
[ 5 ] भारत सरकार ने दिनकर को कौन-सा अलंकरण प्रदान किया ?
[A] पद्मश्री
[B] भारत रत्न
[C] अशोक चक्र
[D] पद्म विभूषण
[ 6 ] कवि के अनुसार जनतंत्र के देवता कौन हैं ?
[A] नेता
[B] शिक्षक
[C] किसान-मजदूर
[D] मंत्री
[ 7 ] जनतंत्र में, कवि के अनुसार राजदंड क्या होंगे ?
[A] ढाल और तलवार
[B] फूल और भौंरे
[C] फांवड़े और हल
[D] बाघ और भालू
[ 8 ] ‘दिनकर’ का जन्म कहां हुआ ?
[A] अल्गोड़ा, जहानाबाद
[B] सोनपुर, वैशाली
[C] दानापुर, पटना
[D] सिमरिया, बेगूसराय
[ 9 ] ‘दिनकर’ का जन्म कब हुआ ?
[A] 21 अगस्त, 1906
[B] 23 सितंबर, 1908
[C] 25 अक्टूबर, 1910
[D] 27 नवंबर, 1912
[ 10 ] ‘दिनकरजी’ का निधन कब हुआ ?
[A] 21 जनवरी, 1971
[B] 22 फरवरी, 1972
[C] 23 मार्च, 1973
[D] 24 अप्रैल, 1974
[ 11 ] मिट्टी की अबोध मूरतें कौन हैं ?
[A] नेता
[B] जनता
[C] मंत्री
[D] अधिकारी
[ 12 ] कवि के अनुसार देवता कहां मिलेंगे :
[A] मंदिरों में
[B] घरों में
[C] खेतों में
[D] शहरों में
[ 13 ] ‘मिट्टी की ओर’ कृति है :
[A] पद्द
[B] गद्द
[C] काव्य
[D] इनमें सभी
[ 14 ] निम्न में से कौन राज्यसभा के सदस्य बने :
[A] जीवनानंद दास
[B] कुंवर नारायण
[C] रामधारी सिंह दिनकर
[D] यतींद्र मिश्र
[ 15 ] ‘महाल’ प्रतीक है :
[A] सभागार का
[B] लोकतंत्र का
[C] राजतंत्र का
[D] धर्म निरपेक्षता का
[ 16 ] कवि ने भारतीय जनता का वर्णन किस रूप में किया है :
[A] गिरी हुई पत्तियों के रूप में
[B] बुझी हुई राख के रूप में
[C] चलती तूफान के रूप में
[D] शांत जल के रूप में
[ 17 ] दिनकर ने कविता में ‘दूधमुंही’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया है ?
[A] अपनी बेटी के लिए
[B] पड़ोस की बच्ची के लिए
[C] समाज के किसी बालिका के लिए
[D] जनता के लिए
[ 18 ] दिनकर जी के पिता थे
[A] प्रभाकर से
[B] सूर्यदेव सिंह
[C] रवि सिंह
[D] दिनेश सिंह
[ 19 ] ‘दिनकरजी’ किस युग के प्रमुख कवि थे ?
[A] भारतेंदु युग के
[B] छायावाद युग के
[C] उत्तर छायावाद युग के
[D] इनमें से कोई नहीं
[ 20 ] ‘रसवंती’ के रचनाकार हैं
[A] सुमित्रानंदन पंत
[B] रामधारी सिंह ‘दिनकर’
[C] अज्ञेय
[D] सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
[ 21 ] ‘गवाक्ष’ का अर्थ है
[A] गौ की सिंग
[B] गौ की आंखें
[C] बड़ी खिड़की
[D] इनमें से कोई नहीं
[ 22 ] ‘दिनकर’ की किस रचना में कर्ण को नायक बनाया गया है ?
[A] उर्वशी
[B] रश्मिरथी
[C] हुंकार
[D] हारे को हरिनाम
[ 23 ] ‘दिनकर’ की गद्द कृति है
[A] अर्धनारीश्वर
[B] दिनकर की डायरी
[C] वट पीपल
[D] इनमें सभी
[ 24 ] कवि कितने सिंहासन तैयार करने की बात करते हैं ?
[A] 33 करोड़
[B] 32 करोड़
[C] 34 करोड़
[D] 31 करोड़
[ 25 ] धूसरता किससे श्रृंगार सजाती है ?
[A] लोहे
[B] मिट्टी
[C] सोने
[D] पानी
___________________________________________________________________________________________________
class10 social science crash course for matric examination 2021 |
CLASS10 PHYSICS OBJECTIVE |
Class 10 English “Prose”Objective Questions |
दसवीं कक्षा PHYSICS ” ऊर्जा के स्रोत”ALL OBJECTIVE QUESTION |