10th class hindi गोधूलि भाग-2
hindi गोधूलि भाग-2″नाखून क्यों बढ़ते हैं,Hindi गोधूलि भाग-2 Search गोधूलि भाग 2 कक्षा 10 हिंदी Godhuli bhag 2 Hindi गोधूलि भाग -2 PDF .10th class hindi गोधूलि भाग-2 objective question hindi गोधूलि भाग-2 practice set 10th class hindi matric exam 2021 bihar board
___________________________________________________________________________________________
1.नाखून क्यों बढ़ते हैं के निबंधकार कौन हैं?
(a) गुलाब राय
(b) शांति प्रिय द्विवेदी
(c) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
(d) प्रतापनारायण मिश्र
2.हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कब हुआ ?
(a) 1905 ई० में
(b) 1907 ई० में
(c) 1909 ई० में
(d) 1911 ई. में
3.हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कहाँ हुआ ?
(a) समस्तीपुर, बिहार
(b) बलिया, बिहार
(c) बलिया, उत्तरप्रदेश
(D) इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश
4.काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से हजारी प्रसाद द्विवेदी को कौन-सी उपाधि दी गई ?
(a) पद्मभूषण
(b) अशोक चक्र
(c) विजय चक्र
(d) ज्योतिषाचार्य
5.नाखून क्यों बढ़ते हैं किस प्रकार का निबंध है?
(a) ललित
(b) भावात्मक
(c) विवेचनात्मक
(d) विवरणात्मक
6.लेखक के अनुसार मनुष्य के नाखून किसके जीवंत प्रतीक हैं ?
(a) मनुष्यता के
(b) सभ्यता के
(c) पाशवी वृत्ति के
(d) सौन्दर्य के
7.सहजात वृत्तियाँ किसे कहते हैं ?
(a) अस्त्रों के संचयन को
(b) अनजान स्मृतियों को
(c) ‘स्व’ के बंधन को
(d) उपर्युक्त सभी
8.नाखून का इतिहास किस पुस्तक में मिलता है ?
(a) मेघदूत
(b) कामसूत्र में
(c) महाभाष्य में
(d) इनमें से कोई नहीं
9.द्विवेदीजी ने निर्लज्ज अपराधी किसे कहा है?
(a) नाखून के
(b) चोर को
(c) डाकू के
(d) बदमाश को
10.कामसूत्र’ किसकी रचना है?
(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी को
(b) पतंजलि को
(c) वात्स्यायन की
(d) रामानुजाचार्य की
11.किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते थे ?
(a) गौड़ देश
(b) कैकय
(c) वाहीक
(d) गांधार
12.कौन छोटे नखों को पसंद करते थे ?
(a) दाक्षिणात्य
(b) पौर्वात्य
(c) मालव
(d) मध्यदेशीय
13.“नख’ किसका प्रतीक है ?
(a) मानवता का
(b) पशुता का
(c) ईश्वर का
(d) इनमें कोई नहीं
14.‘पृथ्वीराज रासो’ किनका संपादन है ?
(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(b) मैक्समूलर
(c) सुमित्रानन्दन पंत
(d) नलिन विलोचन शर्मा
15‘सिक्थक’ का अर्थ होता है?
(a) साबुन
(b) मुहावर
(c) दर्पण
(d) मोम
16.देवताओं का राजा’ से किन्हें सम्बोधित किया जाता है ?
(a) महादेव
(b) विष्णु
(c) इन्द्र
(d) ब्रह्मा
17.हजारी प्रसाद द्विवेदी कब ‘पद्मभूषण’ की उपाधि से सम्मानित किया गया ?
(a) 1953 ई० में
(b) 1957 ई० में
(c) 1959 ई. में
(d) 1961 ई. में
18.महाभारत’ क्या है?
(a) उपन्यास
(b) कहानी
(c) शास्त्र
(d) पुराण
19.कौन मनुष्य का आदर्श नहीं बन सकती ?
(a) शेर
(b) बदरियाँ
(c) भालू
(d) हाथी
20.‘अशोक के फूल’ की रचना है ?
(a) दिनकर
(b) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(c) सुमित्रानन्दन पंत
(d) गुणाकर मूले
21.हजारी प्रसाद द्विवेदी ने डी० लिट की उपाधि किस विश्वविद्यालय से प्राप्त की ?
(a) मगध विवि से
(b) लखनऊ विवि से
(c) चण्डीगढ़ विवि से
(d) काशी हिन्दू विवि से
22.कहानी में चन्द्रकार, त्रिकोण, दंतुल वर्तुलाकार आकृतियों का संबंध मानव के किस अंग से है ?
(a) नख से
(b) मुख से
(c) नाक से
(d) आँख से
23.अलक्तक का अर्थ है?
(a) तेल
(b) आलता
(c) हल्दी
(d) साबुन
24.द्विवेदीजी को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस रचना पर मिला था ?
(a) अशोक के फूल पर
(b) आलोक पर्व पर
(c) अनामदास का पोथा पर
(d) कल्पलता
(a) दाँत
(b) नाखून
(c) पैर
(d) पत्थर के औजार
26 .आर्यों के पास था ?
(a) लोहे का अस्त्र
(b) घोड़े
(c) कच्ची ,मिट्टी का घर
(d) इनमें से सभी
27 .‘सब पुराने अच्छे नहीं होते और सब नए खराब नहीं होते’ किसका कथन है ?
(a) पंतजलि ने
(b) कालिदास ने
(c) वात्स्यायन ने
(d) कबीर ने
28.नखधर मनुष्य आज किस पर भरोसा कर रहा है ?
(a) बन्दूक पर
(b) लाठी पर
(C) एटम बम पर
(d) लोहे के विभिन्न हथियार पर
29.मनुष्य की मनुष्यता यही है कि वह सबके दुख-सुख को सहानुभूति के साथ देखता है। यह तथ्य (कथन ) किसका है ?
(a) महावीर स्वामी का
(b) गौतम बुद्ध का
(c) कालिदास का
(d) वात्स्यायन का
30.आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी ने साहित्य की किस विधा में लेखन नहीं है ?
(a) आलोचना
(b) उपन्यास
(c) कहानी
(d) निबंध
31.कौन-सी रचना हजारी प्रसाद द्विवेदी की नहीं है ?
(a) अशोक के फूल
(b) माटी की मूरतें
(c) वाणभट्ट की आत्मकथा
(d) हिंदी साहित्य का आदिकाल
32.हिरोशिमा कहाँ है ?
(a) चीन में
(b) जर्मनी में
(c) नेपाल में
(d) जापान में
33.दधीचि की हड्डी से क्या बना था ?
(a) तलवार
(b) त्रिशूल
(c) इन्द्र का वज्र
(d) कुछ भी नहीं
34.हजारी प्रसाद द्विवेदी की मृत्यु कब और कहाँ हुई ?
(a) दिल्ली में ,1979
(b) अजमेर में, 1984,
(c) उत्तरप्रदेश में, 1989
(d) कानपुर में 1994
___________________________________________________________________________________________