Top most physics objective question
physics MCQ Question physics important question answer for Bihar Police Bihar Daroga Bihar Constable 2021 question of physics physics MCQ Question
physics MCQ Question
_____________________________________________________________________________
【1】 रेफ्रिजरेटर में शीतल किस प्रकार होता है?
【A】 फ्रीजर में जमा हुई बर्फ द्वारा
【B】 संपीड़ित गैस के सहसा प्रसाद द्वारा
【C】 वाष्पशील द्रव के वाष्पन द्वारा
【D】 इनमें से कोई नहीं
【2】 किस कारण से हम कोहरे के दौरान नहीं देख सकते हैं?
【A】 प्रकाश के प्रवर्तन
【B】 प्रकाश का ध्रुवण
【C】 प्रकाश के प्रकीर्णन
【D】 प्रकाश के अपवर्तन
【3】 साबुन के बुलबुले में रंगों का बनना निम्नलिखित में से किस घटना के कारण होता है?
【A】 प्रकाश का परिक्षेपण
【B】 प्रकाश का व्यतिकरण
【C】 प्रकाश का विवर्तन
【D】 प्रकाश का ध्रुवण
【4】 प्रिज्मा में से गुजरते समय कौन सा रंगीन प्रकाश सबसे कम झुकता है?
【A】 नीला
【B】 लाल
【C】 पीला
【D】 बैंगनी
【5】 निम्नलिखित में से किसमें ऑप्टिकल लेंस नहीं होता है?
【A】 पेरिस्कोप
【B】 माइक्रोस्कोप
【C】 टेलीस्कोप
【D】 स्टैथोस्कोप
【6】 प्रकाश का ठीक सीधी रेखा में गमन ना होना कहलाता है?
【A】 विक्षेपण
【B】 अपवर्तन
【C】 विवर्तन
【D】 ध्रुवीकरण
【7】 एक पिंड को एक वृत में घुमाए जाने से इस पर किया गया कार्य होता है:-
【A】शून्य
【B】धनात्मक
【C】ऋणात्मक
【D】अनंत
【8】 न्यूटन का गति के प्रथम नियम का दूसरा नाम क्या है?
【A】त्वरण का नियम
【B】गुरुत्व का नियम
【C】जड़त्व का नियम
【D】आघूर्ण का नियम
【9】 एक वस्तु का वजन सबसे कम कहां रखने पर होगा?
【A】उत्तरी ध्रुव पर
【B】दक्षिणी ध्रुव पर
【C】भूमध्य रेखा पर
【D】पृथ्वी के केंद्र में
【10】 तैराक को पानी में तैरने के लिए कौन सा बल मदद करता है
【A】घर्षण बल
【B】चुंबकीय बल
【C】मांसपेशी बल
【D】उत्प्लावक बल
【11】’ अनिश्चितता ‘ का सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया है?
【A】वर्नर हाइजनबर्ग
【B】आर.ए.मिलीकैन
【C】एस.एन. बोस
【D】आइज़क न्यूटन
【12】गैस अणुओं की गतिज ऊर्जा किसके अनुक्रमानुपाती होती है|
【A】दाब
【B】ताप
【C】वायुमंडलीय दाब
【D】ताप और दाब दोनों
【 13】किस बल के कारण चंद्रमा पृथ्वी के चारों ओर अपनी वृत्ताकार कक्षा में घूमती है?
【A】घर्षण बल
【B】यांत्रिक बल
【C】अपकेंद्र बल
【D】अभिकेंद्र बल
【14】किस तापमान पर सेल्सियस और फारेनहाइट का मान समान होता है
【A】0°F
【B】40°F
【C】-40°F
【D】36°F
【15】वायु की क्षैतिज गति से होने वाले उष्मा के अंतरण को क्या कहते हैं-
【A】चालन
【B】संवहन
【C】विकिरण
【D】अभिवहन
【16】ग्लेशियर में बर्फ हमेशा निम्न में से कहां से पिघलता है?
【A】ऊपरी सतह से
【B】सबसे निचले स्तर से
【C】बदलते रहता है
【D】मध्य के सतह से
【17】सूर्य से उष्मा पृथ्वी पर कैसे पहुंचती है?
【A】चालन द्वारा
【B】संवहन द्वारा
【C】परावर्तन द्वारा
【D】विकिरण द्वारा
【18】एक ग्राम ईंधन के जलने से मुक्त उष्मा को क्या कहा जाता है?
【A】उष्मीय मान
【B】उष्माधारिता
【C】प्रज्वलन उष्मा
【D】विशिष्ट ऊष्मा
【19】आणविक संगठन के द्वारा ऊष्मा का संप्रेषण क्या कहलाता है?
【A】चालन
【B】संवहन
【C】विकिरण
【D】प्रकीर्णन
【20】आपेक्षिक आद्रता को किस रूप में व्यक्त किया जाता है?
【A】ग्राम
【B】किलोग्राम
【C】अनुपात
【D】प्रतिशत
【21】बॉल पेन किस सिद्धांत पर काम करता है
【A】पृष्ठ तनाव
【B】श्यानता
【C】गुरुत्वीय बल
【D】बॉयल का नियम
【22】पहाड़ों पर पानी निम्नलिखित में से किस तापमान पर उबलने लगता है ?
【A】100°C से कम
【B】100°C से अधिक
【C】100°C
【D】इनमें से कोई नहीं
【23】यदि हम ठोस वस्तु को गर्म करें तो किस भाग में सर्वाधिक प्रतिशत वृद्धि होगी
【A】लंबाई में
【B】आयतन में
【C】क्षेत्रफल में
【D】सबमें बराबर
【24】जब झील का पानी जमने लगता है तो बर्फ सबसे पहले कहां से जमुना शुरू होगी?
【A】नीचे से
【B】ऊपर से
【C】बीच से
【D】कही से भी
【25】ठोस का सीधे वाष्प में परिवर्तित होने को क्या कहा जाता है
【A】हिमीकरण
【B】वाष्पीकरण
【C】सम्पिण्डन
【D】उर्ध्वपातन
【26】जल का जमाव किन स्केलों पर समान होता है:
【A】सेंटीग्रेड एवं फॉरेनहाइट
【B】सेंटीग्रेड एवं केल्विन
【C】सेंटीग्रेड एवं रिमर
【D】फॉरेनहाइट एवं केल्विन
_____________________________________________________________________________
physics objective question
_____________________________________________________________________________
100 GK/GS on liner For Bihar police |
नदी घाटी से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न |
Bihar Police Exam Hindi ka Practice Set |
Corona Virous से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Covid-19 Gk |