10वीं कक्षा अर्थशास्त्र “उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण” Objective Questions

0
1027
10th Class Economics
10th Class Economics

10वीं कक्षा अर्थशास्त्र

10th Class Economics अर्थशास्त्र “उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण”  10th Class Economics Objective Question. Matric exam 2021 Social science important objective question10th Class Economics

___________________________________________________________________

[ 1 ] भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा कब हुई ?

[A] 1980

[B] 1987

[C] 1986

[D] 1988

Show Answer
Answer:- [C] 1986

[ 2 ] सोने के अभूषण की शुद्धता की पहचान किस चीह्न से होती है ?

[A] एगमार्क

[B] ISI मार्क

[C] हॉल मार्क

[D] इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer:- [C] हॉल मार्क

[ 3 ] उपभोक्ताओं के शोषण का मुख्य प्रकार है

[A] माप-तौल में कमी

[B] मिलावट

[C] भ्रामक प्रचार

[D] इनमें सभी

Show Answer
Answer:- [D] इनमें सभी

[ 4 ] अंतरराष्ट्रीय मानक संगठन (ISO) का मुख्यालय कहां है ?

[A] जेनेवा

[B] ढाका

[C] न्यूयॉर्क

[D] लंदन

Show Answer
Answer:- [A] जेनेवा

[ 5 ] उपभोक्ता जागरूकता आंदोलन का प्रारंभ हुआ

[A] अमेरिका में

[B] फ्रांस में

[C] इंग्लैंड में

[D] जर्मनी में

Show Answer
Answer:- [C] इंग्लैंड में

[ 6 ] भारत मानक ब्यूरो है

[A] भारत की प्रमुख मानकीकरण संस्था

[B] एक अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संस्था

[C] एक राज्य की मानकीकरण संस्था

[D] उपयुक्त सभी

Show Answer
Answer:- [A] भारत की प्रमुख मानकीकरण संस्था

[ 7 ] ISI का प्रतीक हमारी रक्षा करती है

[A] नकली और गैरमानक उत्पादों से

[B] विक्रेताओं द्वारा गलत समान देने से

[C] घटिया वस्तुओं से

[D] उपयुक्त सभी

Show Answer
Answer:- [A] नकली और गैरमानक उत्पादों से

[ 8 ] राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना हुई

[A] 1981 में

[B] 1991 में

[C] 1993 में

[D] 1995 में

Show Answer
Answer:- [C] 1993 में

[ 9 ] उपभोक्ता जागरण के लिए सरकार का सबसे प्रचलित नारा है

[A] ‘जागो ग्राहक जागो’

[B] ‘धोखाधड़ी से बचो’

[C] ‘अपने अधिकारों को पहचानो’

[D] ‘सजग उपभोक्ता बनो’

Show Answer
Answer:- [A] ‘जागो ग्राहक जागो’

[ 10 ] सूचना का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है ?

[A] सामाजिक

[B] धार्मिक

[C] वैधानिक

[D] परंपरागत

Show Answer
Answer:- [C] वैधानिक

[ 11 ] भारत सरकार ने ‘सूचना का अधिकार’ अधिनियम पारित कब किया है ?

[A] 2001 में

[B] 2004 में

[C] 2005 में

[D] 2006 में

Show Answer
Answer:- [C] 2005 में

[ 12 ] किसी वस्तु या सेवा का मूल्य 20 लाख से अधिक तथा 1 करोड़ रुपए से कम है तो उपभोक्ता शिकायत करेगा

[A] जिला फोरम में

[B] राज्य आयोग में

[C] राष्ट्रीय आयोग में

[D] इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer:- [B] राज्य आयोग में

[ 13 ] भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है ?

[A] 26 जनवरी को

[B] 14 अगस्त को

[C] 15 दिसंबर को

[D] 24 दिसंबर को

Show Answer
Answer:- [D] 24 दिसंबर को

[ 14 ] उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत उपभोक्ताओं की अपील सुनने का अधिकार है

[A] राज्य आयोग के

[B] राष्ट्रीय आयोग के

[C] जिला फोरम को

[D] इनमें से सभी

Show Answer
Answer:- [D] इनमें से सभी

[ 15 ] उपभोक्ताओं को सामान खरीदते समय निम्नलिखित में किस मार्क को देखना चाहिए ?

[A] एगमार्क

[B] बुलमार्क

[C] हॉलमार्क

[D] उपयुक्त सभी

Show Answer
Answer:- [D] उपयुक्त सभी

[ 16 ] आई. एस. आई. चीह्न अंकित है :

[A] 1500 उत्पदों पर

[B] 1550 उत्पादों पर

[C] 1400 उत्पादों पर

[D] 1600 उत्पदों पर

Show Answer
Answer:- [A] 1500 उत्पदों पर

[ 17 ] देश में जिला फोरमों की संख्या है :

[A] 582

[B] 482

[C] 682

[D] 382

Show Answer
Answer:- [C] 682

[ 18 ] उपभोक्ता शिकायत निवारण हेतु की गई व्यवस्था :

[A] द्विस्तरीय है

[B] त्रिस्तरीय है

[C] चारस्तरीय है

[D] पांचस्तरीय है

Show Answer
Answer:- [B] त्रिस्तरीय है

[ 19 ] भारतीय उपभोक्ताओं में अधिकांशता: है :

[A] निष्क्रिय

[B] जागरूक

[C] सक्रिय

[D] अति जागरूक

Show Answer
Answer:- [A] निष्क्रिय

[ 20 ] सामान खरीदते समय हमें प्राप्त करना चाहिए :

[A] रसीद

[B] वारंटी कार्ड

[C] गारंटी कार्ड

[D] उपयुक्त तीनों

Show Answer
Answer:- [D] उपयुक्त तीनों

___________________________________________________________________

class10 social science crash course for matric examination 2021
10th ClASS BIOLOGY नियंत्रण एवं समन्वय OBJECTIVE QUESTION
class10 english objective
CLASS10 PHYSICS OBJECTIVE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here