10वीं कक्षा अर्थशास्त्र
10th Class Economics अर्थशास्त्र “उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण” 10th Class Economics Objective Question. Matric exam 2021 Social science important objective question10th Class Economics
___________________________________________________________________
[ 1 ] भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा कब हुई ?
[A] 1980
[B] 1987
[C] 1986
[D] 1988
[ 2 ] सोने के अभूषण की शुद्धता की पहचान किस चीह्न से होती है ?
[A] एगमार्क
[B] ISI मार्क
[C] हॉल मार्क
[D] इनमें से कोई नहीं
[ 3 ] उपभोक्ताओं के शोषण का मुख्य प्रकार है
[A] माप-तौल में कमी
[B] मिलावट
[C] भ्रामक प्रचार
[D] इनमें सभी
[ 4 ] अंतरराष्ट्रीय मानक संगठन (ISO) का मुख्यालय कहां है ?
[A] जेनेवा
[B] ढाका
[C] न्यूयॉर्क
[D] लंदन
[ 5 ] उपभोक्ता जागरूकता आंदोलन का प्रारंभ हुआ
[A] अमेरिका में
[B] फ्रांस में
[C] इंग्लैंड में
[D] जर्मनी में
[ 6 ] भारत मानक ब्यूरो है
[A] भारत की प्रमुख मानकीकरण संस्था
[B] एक अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संस्था
[C] एक राज्य की मानकीकरण संस्था
[D] उपयुक्त सभी
[ 7 ] ISI का प्रतीक हमारी रक्षा करती है
[A] नकली और गैरमानक उत्पादों से
[B] विक्रेताओं द्वारा गलत समान देने से
[C] घटिया वस्तुओं से
[D] उपयुक्त सभी
[ 8 ] राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना हुई
[A] 1981 में
[B] 1991 में
[C] 1993 में
[D] 1995 में
[ 9 ] उपभोक्ता जागरण के लिए सरकार का सबसे प्रचलित नारा है
[A] ‘जागो ग्राहक जागो’
[B] ‘धोखाधड़ी से बचो’
[C] ‘अपने अधिकारों को पहचानो’
[D] ‘सजग उपभोक्ता बनो’
[ 10 ] सूचना का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है ?
[A] सामाजिक
[B] धार्मिक
[C] वैधानिक
[D] परंपरागत
[ 11 ] भारत सरकार ने ‘सूचना का अधिकार’ अधिनियम पारित कब किया है ?
[A] 2001 में
[B] 2004 में
[C] 2005 में
[D] 2006 में
[ 12 ] किसी वस्तु या सेवा का मूल्य 20 लाख से अधिक तथा 1 करोड़ रुपए से कम है तो उपभोक्ता शिकायत करेगा
[A] जिला फोरम में
[B] राज्य आयोग में
[C] राष्ट्रीय आयोग में
[D] इनमें से कोई नहीं
[ 13 ] भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है ?
[A] 26 जनवरी को
[B] 14 अगस्त को
[C] 15 दिसंबर को
[D] 24 दिसंबर को
[ 14 ] उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत उपभोक्ताओं की अपील सुनने का अधिकार है
[A] राज्य आयोग के
[B] राष्ट्रीय आयोग के
[C] जिला फोरम को
[D] इनमें से सभी
[ 15 ] उपभोक्ताओं को सामान खरीदते समय निम्नलिखित में किस मार्क को देखना चाहिए ?
[A] एगमार्क
[B] बुलमार्क
[C] हॉलमार्क
[D] उपयुक्त सभी
[ 16 ] आई. एस. आई. चीह्न अंकित है :
[A] 1500 उत्पदों पर
[B] 1550 उत्पादों पर
[C] 1400 उत्पादों पर
[D] 1600 उत्पदों पर
[ 17 ] देश में जिला फोरमों की संख्या है :
[A] 582
[B] 482
[C] 682
[D] 382
[ 18 ] उपभोक्ता शिकायत निवारण हेतु की गई व्यवस्था :
[A] द्विस्तरीय है
[B] त्रिस्तरीय है
[C] चारस्तरीय है
[D] पांचस्तरीय है
[ 19 ] भारतीय उपभोक्ताओं में अधिकांशता: है :
[A] निष्क्रिय
[B] जागरूक
[C] सक्रिय
[D] अति जागरूक
[ 20 ] सामान खरीदते समय हमें प्राप्त करना चाहिए :
[A] रसीद
[B] वारंटी कार्ड
[C] गारंटी कार्ड
[D] उपयुक्त तीनों
___________________________________________________________________
class10 social science crash course for matric examination 2021 |
10th ClASS BIOLOGY नियंत्रण एवं समन्वय OBJECTIVE QUESTION |
class10 english objective |
CLASS10 PHYSICS OBJECTIVE |