Class 10अर्थशास्त्र “मुद्रा बचत एवं साख”
10th ka Economics objective अर्थशास्त्र “मुद्रा बचत एवं साख” all objective V V I Economics ka objective Matric exam 2021 Bihar Board
10th ka Economics objective
_____________________________________________________________________________________________________
[ 1 ] ‘बैंक’ एक उदाहरण है :
[A] प्राथमिक क्षेत्र का
[B] द्वित्तीयक क्षेत्र का
[C] तृतीय क्षेत्र का
[D] उपयुक्त तीनों क्षेत्र का
[ 2 ] आर्थिक एवं मौद्रिक विकास एक-दूसरे के हैं :
[A] पूरक
[B] प्रतिरोध
[C] व्युत्क्रमानुपाती
[D] समानुपाती
[ 3 ] योजना आयोग के अध्यक्ष होते हैं :
[A] मुख्यमंत्री
[B] गृह मंत्री
[C] वित्त मंत्री
[D] प्रधानमंत्री
[ 4 ] योजना आयोग के सदस्यों की संख्या होती है :
[A] 7
[B] 8
[C] 9
[D] 10
[ 5 ] भारत एक राष्ट्र है :
[A] अविकसित
[B] विकसित
[C] पिछड़ा
[D] विकासशील
[ 6 ] आए एक परिश्रमिक है जिसे कोई अपने कार्य के बदले पाता है :
[A] मानसिक
[B] शारीरिक
[C] बौद्धिक
[D] उपयुक्त तीनों
[ 7 ] ‘नरेगा’ एक कार्यक्रम है :
[A] जिला स्तर का
[B] राष्ट्रीय स्तर का
[C] प्रांतीय स्तर का
[D] विश्व स्तर का
[ 8 ] प्लास्टिक मुद्रा है :
[A] ए. टी. एम.
[B] ड्राफ्ट
[C] चेक
[D] उपयुक्त तीनों
[ 9 ] पूंजी का पारिश्रमिक है :
[A] लाभ
[B] हानी
[C] ब्याज
[D] वेतन
[ 10 ] भूमि का पारिश्रमिक है :
[A] लगान
[B] हनी
[C] ब्याज
[D] वेतन
[ 11 ] “गरीबी गरीबी को जन्म देती है” या कथन है :
[A] प्रो. पिगु का
[B] मार्शल का
[C] रैगनर नकर्स का
[D] जो न माउंट का
[ 12 ] राष्ट्रीय आय के अंतर्गत शामिल हैं :
[A] वस्तुओं का मूल्य
[B] वस्तुओं एवं सेवाओं का मूल्य
[C] सेवाओं का मूल्य
[D] उपयुक्त में से कोई नहीं
[ 13 ] र्सवप्रथम राष्ट्रीय आय के अनुमान का वर्ष था :
[A] 1869 ईस्वी
[B] 1867 ईस्वी
[C] 1868 ईस्वी
[D] 1968 ईस्वी
[ 14 ] कुल उत्पादन एवं उत्पादन में किए गए खर्च का अंतर कहलाता है :
[A] प्रति व्यक्ति आय
[B] सकल घरेलू उत्पाद
[C] कुल घरेलू उत्पाद
[D] शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
[ 15 ] विनिमय के रूप हैं:
[A] एक
[B] दो
[C] तीन
[D] चार
[ 16 ] नेपाल की मुद्रा है :
[A] रुपया
[B] टका
[C] डॉलर
[D] पौण्ड
[ 17 ] चेक एक प्रकार की मुद्रा है :
[A] शुद्ध मुद्रा
[B] ऋण मुद्रा
[C] मिश्रीत मुद्रा
[D] साख
[ 18 ] ए. टी. एम. का विस्तारित रूप है :
[A] auto transfer machine
[B] auto ticket machine
[C] automatic teller machine
[D] auto transit machine
[ 19 ] साख का क्या अर्थ है ?
[A] विश्वास करना
[B] ऋण लौटाने की क्षमता
[C] ‘a’ और ‘b’ दोनो
[D] इनमें से कोई नहीं
[ 20 ] तत्काल उपभोग में आने वाली वस्तुएं होती है :
[A] टिकाऊ
[B] पुरानी
[C] चालू
[D] नयी
[ 21 ] मुद्रा एक अच्छा :
[A] रैयत
[B] सेवक
[C] राजा
[D] मालिक
[ 22 ] ए .टी .एम. के द्वारा पैसे निकालने एंव जमा के लिए जा सकते हैं :
[A] 24 घंटे
[B] 6 घंटे
[C] 12 घंटे
[D] 9 घंटे
[ 23 ] चेक एक प्रकार की मुद्रा है :
[A] शुद्ध मुद्रा
[B] ऋण मुद्रा
[C] मिश्रित मुद्रा
[D] साख
[ 24 ] आधुनिक युग में उद्योग मुद्रा रूपी वस्त्र धारण किए हुए हैं कहा है :
[A] मार्शल
[B] क्राउथर
[C] केमोरेन
[D] प्रो . पिंगु
[ 25 ] विश्व विकास रिपोर्ट (2005) में भारत की राष्ट्रीय आय थी :
[A] 820 डॉलर
[B] 620 डॉलर
[C] 720 डॉलर
[D] 920 डॉलर
_____________________________________________________________________________________________________