अनुच्छेद से 55 महत्वपूर्ण प्रश्न
Important Articles 55 GK indian constitution,article 1 to 395 in hindi pdf download,Important,10साल में पूछे गए परीक्षाओ में ,Important Articles,Important Articles 55 GKImportant Articles 55 GK,Important Articles 55 GK,all article in hindi pdf download,Important Articles 55 GK forbihar daroga, bihar police lady costable forest guard
___________________________________________________________________________________________
> मूल अधिकारों के उल्लंघन की स्थिति में कोई भी व्यक्ति सीधे सर्वोच्च न्यायालय में आवेदन कर सकता है किस अनुच्छेद के तहत?
[A] अनुच्छेद -21
[B] अनुच्छेद -19
[C] अनुच्छेद -32
[D] अनुच्छेद -27
___________________________________________________________________________________________
1. संविधान के किस अनुच्छेद में यह कहा गया है, इंडिया अर्थात भारत “राज्यों का एक संघ होगा” ?
2. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद “अस्पृश्यता”का उन्मूलन करता है।
3. किस अनुच्छेद में यह कहां गया है कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी?
4. “अनुच्छेद 149 “किससे संबंधित है?
5. “प्राण और दैहिक स्वतंत्रता” का संरक्षण किस अनुच्छेद के तहत प्राप्त है?
6. “संवैधानिक उपचार का अधिकार” भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में दिया गया है?
7. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कल्याणकारी राज्य की अवधारणा वर्णित है?
8. किस अनुच्छेद में नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता का प्रावधान किया गया है?
9. “समान कार्य के लिए समान वेतन”का उपबंध संविधान किस अनुच्छेद में किया गया है?
10. किसी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए 1 बार से अधिक दंड नहीं देने का उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया है?
11. संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि संघ की कार्यपालिका संबंधित शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी?
12. किस अनुच्छेद के तहत उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष होता है ?
13.”महान्यायवादी” की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी किस अनुच्छेद में यह वर्णित है?
14. संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि सभी राज्यों के लिए उच्च न्यायालय की व्यवस्था होगी?
15.अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों का विधानसभा में आरक्षण का प्रावधान से संबंधित बातें किस अनुच्छेद में कही गई है?
16. किस अनुच्छेद के अंतर्गत “भाषण एवं अभिव्यक्ति”की स्वतंत्रता ” के अधिकार की गारंटी की बात कही गई है?
17. “प्रेस की स्वतंत्रता” भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में दी गई है?
18. मौलिक अधिकार के तहत कौन सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से संबंधित है?
19. संविधान का कौन सा अनुच्छेद बाल श्रम का निषेध करता है?
20.संविधान का कौन सा अनुच्छेद “सामाजिक समानता का अधिकार प्रदान करता है?
21. भारत के सर्वोच्च न्यायालय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है संविधान के किस अनुच्छेद के तहत?
22. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पर महाभियोग चलाने का प्रावधान है?
23. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श ले सकता है?
24. राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय से किसी विवाद पर संवैधानिक सलाह लेता है?
25. वित्तीय आपात की घोषणा राष्ट्रपति कर सकता है किस अनुच्छेद के तहत?
26. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान है?
27. संपत्ति का अधिकार एक (वैधानिक )कानूनी अधिकार है किस अनुच्छेद के तहत इसे रखा गया है?
28. सर्वोच्च न्यायालय का गठन से संबंधित प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में है ?
29. अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों एवं पिछड़े वर्गो के लिए विभिन्न सेवाओं में पदों पर आरक्षण का प्रावधान किस
अनुच्छेद में है?
30. भारतीय संविधान में संशोधन करने का अधिकार “संसद” को दिया गया है किस अनुच्छेद के तहत?
31. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा का जिक्र किया गया है?
32. भारतीय संविधान के “अनुच्छेद 40″किससे संबंधित है?
33. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत “6 वर्ष से लेकर 14 वर्ष” तक के लिए राज्य द्वारा बच्चों को निशुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा देने का प्रावधान किया गया है?
34. राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के तहत किसी व्यक्ति को मौत की सजा को माफ कर सकता है अर्थात क्षमा कर सकता है?
35. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यपाल को क्षमादान की शक्ति प्रदान की गई है?
36.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में “मौलिक कर्तव्यों” का जिक्र किया गया है?
37. “अनुच्छेद -315” किससे संबंधित है?
38. संविधान के किस अनुच्छेद में संघ लोक सेवा आयोग के कार्यों का उल्लेख किया गया है?
39. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह कहा गया है कि राज्यों द्वारा प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में दिया जाए?
40.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह कहा गया है कि संघ की राजभाषा “हिंदी और लिपि देवनागरी” होगी ?
41.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य के “नीति निर्देशक” तत्व का उल्लेख किया गया है?
42. राष्ट्रपति को महाभियोग द्वारा हटाया जा सकता है किस अनुच्छेद के तहत?
43. किस अनुच्छेद के तहत 14 वर्ष से कम आयु वाले किसी बच्चे को कारखानों तथा अन्य किसी जोखिम भरे काम पर नियुक्त नहीं किया जा सकता?
44. किस अनुच्छेद में यह उल्लेख किया गया है कि लोकसभा तथा विधानसभाओं में चुनाव व्यस्क मताधिकार के आधार पर होगा?
45.किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति लोकसभा को भंग कर सकता है?
46.किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति लोकसभा में एंग्लो -इंडियन समुदाय के दो सदस्य नियुक्त कर सकता है?
47.भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारत के राष्ट्रपति को अध्यायदेश जारी करने की शक्ति प्रदान करता है?
48. संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ” अंतर्राज्यीय परिषद् के संबंध में उपबंध”
49.संविधान के किस अनुच्छेद में यह कहा गया है कि भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा?
50. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्य को पर्यावरण, वन, तथा वन्य जीवन की सुरक्षा का अधिकार मिला है?
51. राज्यपाल राष्ट्रपति के परामर्श से अध्यादेश जारी कर सकता है यह कौन सा अनुच्छेद में वर्णित है?
52. किस अनुच्छेद के तहत राजपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा किया जाती है?
53. मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल के द्वारा की जाती है किस अनुच्छेद के तहत?
54. किस अनुच्छेद के तहत मंत्रिपरिषद लोकसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होंगी?
55. राज्य वित्त आयोग का गठन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किया जाता है?