राष्ट्रपति से संबंधित 60 महत्वपूर्ण प्रश्न
Gk/gs 60 Rastrapati,for bihar police2020,Gk/gs 60 Rastrapati,राष्ट्रपति से सम्बन्धी importaant question,gk/gs 60 rastrapati,indian peresident,Gk/gs 60 Rastrapati, GK/gs 60 For all competitive Exam bihar daroga forest guard lady constable bihar police
________________________________________________________________________________________
1. किस अनुच्छेद में यह कहा गया है कि भारत में एक राष्ट्रपति होगा?
2. भारतीय संघ की कार्यपालिका शक्ति निहित होती है?
3.किस अनुच्छेद में यह कहां गया है कि संघीय कार्यपालिका का प्रधान राष्ट्रपति होगा?
4. अनुच्छेद 54 किससे संबंधित है?
5. अनुच्छेद 59 किससे संबंधित है?
6. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष शपथ ग्रहण करता है ?
7.भारत का प्रथम नागरिक कौन कहलाता है?
8. देश का संवैधानिक प्रधान कौन होता है?
9.भारत के तीनों सेनाओं का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ?
10.भारतीय संविधान में राष्ट्रपति का पद किस देश के संविधान से लिया गया है?
11.राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया किस देश के संविधान से ली गई है?
12.एक व्यक्ति राष्ट्रपति पद के लिए अधिकतम कितनी बार निर्वाचित हो सकता है?
13.कौन सा अनुच्छेद में राष्ट्रपति पद हेतु योग्यताएं निर्धारित की गई है?
14.भारत के राष्ट्रपति बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु कम से कम कितनी होनी चाहिए ?
15.भारतीय संसद का तीसरा अंग कौन है?
16.भारतीय संसद को कौन भंग कर सकता है?
17. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति लोकसभा को भंग कर सकता है?
18. किस अनुसूची में राष्ट्रपति ,उपराष्ट्रपति, मंत्री एवं सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों द्वारा सपथ ग्रहण के समय ली जाने वाली शपथ का उल्लेख किया गया है?
19.राष्ट्रपति का चुनाव किस पद्धति द्वारा होता है?
20.राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रस्तावक एवं अनुमोदकों की संख्या कितनी होती है?
21. राष्ट्रपति के निर्वाचन में कौन कौन भाग लेते हैं?
22. राष्ट्रपति का चुनाव किस ढंग से होता है ?
23.राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है?
24.भारत के राष्ट्रपति को उसके पद से हटाया जा सकता है?
25. संविधान के किस अनुच्छेद में यह वर्णित है कि राष्ट्रपति को महाभियोग द्वारा हटाया जा सकता है?
26.राष्ट्रपति लोक सभा को भंग कर सकता है?
27.भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारत के राष्ट्रपति मे को अध्यायदेश जारी करने की शक्ति प्रदान करता है?
28.राष्ट्रपति राज्य सभा के लिए कितने सदस्यों का मनोनयन करता है?
29.राष्ट्रपति द्वारा जारी एक अध्यायदेश संसद के सत्र प्रारंभ होने के बाद कितने समय तक रखा जाना आवश्यक है?
30.राष्ट्रपति को लोकसभा में किन दो सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार प्राप्त है?
31. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति लोकसभा में एंग्लो इंडियन समुदाय के दो सदस्य नियुक्त कर सकता है?
32.राष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित उत्पन्न विवाद का निपटारा किसके द्वारा किया जाता है?
33.राष्ट्रपति राज्यपाल की नियुक्ति में किसकी सलाह लेता है?
33. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति किसी की मृत्यु दंड को माफ कर सकता है?
35.स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
36..एकमात्र भारतीय राष्ट्रपति थे जो निर्विरोध चुने गए।
37.सबसे लंबे समय तक भारत के राष्ट्रपति कौन रहे?
38.संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति संघीय मंत्रिपरिषद की सलाह मानने के लिए बाध्य है?
39.भारत के किस राष्ट्रपति की मृत्यु कार्यकाल पूरा करने से पहले हो गई थी?
40.किस मुख्य न्यायाधीश ने कुछ समय तक भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किए थे?
41.भारत के राष्ट्रपति चुने जाने वाले प्रथम गैर काँग्रेसी उम्मीदवार कौन थेl
42.भारत एक गणतंत्र है, गणतंत्र का मतलब होता है?
43.भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन है?
44. राष्ट्रपति किसी सार्वजनिक महत्व के प्रश्न पर उच्चतम न्यायालय से परामर्श ले सकता है किस अनुच्छेद के तहत ?
45.किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का अधिकार किसको है ?
46. राष्ट्रपति पद की रिक्ति को कितने महीने के अंदर भरने का प्रावधान है ?
47. भारत में अब तक किसी राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग लगाया गया है या नहीं ?
48.राष्ट्रपति पर महाभियोग किस आधार पर लगाया जाता है ?
49.भारत के राष्ट्रपति को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है ?
50.लोकसभा व राज्यसभा में राष्ट्रपति कुल कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है ?
51.किस विधेयक को राष्ट्रपति पुनर्विचार के लिए नहीं लौटाता है ?
52. युद्ध अथवा बाहरी आक्रमण की स्थिति मेंआक्रमणकारी के विरुद्ध युद्ध की घोषण कौन कर सकता है?
53.किसी व्यक्ति को दोषी पाये जाने पर भी कौन उसे क्षमादान दे सकता है?
54.भारत के राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति की अनुप्स्थिति में कार्यभार कौन ग्रहण करेगा?
55.राष्ट्रपति किस सूची के विषय पर अध्यादेश जारी कर सकता है?
56 नए राज बनाने संबंधी बिल को पेश करने के लिए मुख्य रूप से किसकी अनुशंसा अवश्य होती है?
57.राज्य में राष्ट्रपति शासन की घोषणा कौन करता है ?
58. महान्यायवादी( अटॉर्नी जनरल) का कार्यकाल होता है?
59. भारत के किन राष्ट्रपतियों की मृत्यु उनके कार्यकाल के दौरान हुई?
60. राष्ट्रपति को आपातकालीन शक्तियां किस अनुच्छेद के अंतर्गत मिलता है?