GK/GS practice Set Bihar police exam 2021
Bihar police कांस्टेबल परीक्षा 2021 GK/GS practice set Bihar police GK model practice set Bihar police exam 2021biar police model set 2021
________________________________________________________________________________________
【1】 निम्नलिखित में से कौन सा रोग विटामिन कुपोषण के कारण नहीं होता है?
【A】 बेरी- बेरी
【B】 रतौंधी
【C】 अरक्तता
【D】 स्कर्वी
【 2 】 मरूदभिद् अनुकूलन में पत्तियाँ रूपांतरित हो जाती है ?
【A】 पर्णाभपर्व में
【B】परिणामस्वरूप में
【C】 शूल में
【D】 प्रतान में
【 3】 किस प्रकार के कोशिका विभाजन में गुणसूत्रों के जोड़े बनते हैं?
【A】 समसूत्री विभाजन में
【B】 अर्धसूत्री विभाजन में
【C】 और सूत्री विभाजन में
【D】 से सभी में
【A】 लोकसभा के सदस्य
【B】स्थानीय निकायों के सदस्य
【C】 राज्यों की विधानसभाओं के सदस्य
【D】 आम मतदाता
【5】 निम्न में से महात्मा गांधी ने कौन सी पत्रिका शुरू की थी?
【A】 केसरी
【B】 नेशनल हेराल्ड
【C】 हरिजन
【D】 द हिंदू
【6】 भारत में भूदान व ग्रामदान आंदोलन किसने आरंभ किया था?
【A】 महात्मा गांधी
【B】 आचार्य विनोवा भावे
【C】 राम मनोहर लोहिया
【D】 जयप्रकाश नारायण
【7】 ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने किस क्षेत्र में सहयोग दिये थे ?
【A】 बाल विवाह
【B】 महिला सशक्तिकरण
【C】 बहु विवाह
【D】 सती प्रथा
【 8】 प्रागैतिहासिक काल का अर्थ क्या है?
【A】 प्राचीन कालीन इतिहास
【B】 वह समय जिसका कोई ऐतिहासिक लिखित बेवरा ना हो
【C】 वह समय जिस का ऐतिहासिक ब्यावरा उपलब्ध हो
【D】 नव कालीन इतिहास
【9】 संविधान में कितने वर्ष तक के बच्चों को नि:शुल्क अनिवार्य शिक्षा की व्यवस्था की गई है?
【A】8-12 वर्ष
【B】6-10 वर्ष
【C】8 -14 वर्ष
【D】6-14 वर्ष
【10】 पाषाण युग में काटने के लिए सामान्यतया प्रयुक्त उपकरण को कहा जाता था?
【A】 कुल्हाड़ी
【B】 गंडासा
【C】 चाकू
【D】 कैंची
【11】 पृथक निर्वाचन पद्धति की शुरुआत निम्न में से किसके द्वारा हुई थी?
【A】 भारतीय संविधान सुधारों पर रिपोर्ट 1918
【B】 मांटेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार
【C】 मार्ले-मिंटो सुधार
【D】 1935 ई .का भारतीय शासन अधिनियम
【12】 “स्वतंत्रता या मृत्यु” का नारा किसके द्वारा दिया गया था?
【A】 फ्रांसीसी सेना
【B】 अमेरिकी सेना
【C】 ब्रिटिश सेना
【D】 जर्मन सेना
【13】 राज सभा के सदस्य का कार्यकाल है?
【A】 4 वर्ष
【B】 5 वर्ष
【C】 6 वर्ष
【D】 3 वर्ष
【14】” संघवाद “का अर्थ है?
【A】 सत्ता का विकेंद्रीकरण
【B】 संघ और राज्य के बीच सत्ता का विकेंद्रीकरण
【C】 सिर्फ राज्य सरकार के पास सभी शक्तियों का होना
【D】 अधिकारी तंत्र के पास समस्त अधिकार होना
【15】 भारत में दल विहीन जनतंत्र की परिकल्पना किसने प्रस्तावित की थी?
【A】 आचार्य विनोबा भावे
【B】 जयप्रकाश नारायण
【C】 राम मनोहर लोहिया
【D】 आचार्य नरेंद्र देव
【16】 पेशावर एवं काबुल किस के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े हैं?
【A】 बोलन दर्रा
【B】 माइक मोहन मार्ग
【C】 नाथूला दर्रा
【D】 खैबर दर्रा
【17】 यूनेस्को (UNESCO) का मुख्यालय कहां स्थित है
【A】 रोम में
【B】 जेनेवा में
【C】 पेरिस में
【D】 न्यूयॉर्क में
【18】 खाद्य – श्रृंखला में उत्पादक प्रकाश (सौर) ऊर्जा को बदलते हैं
【A】 ऊष्मीय ऊर्जा में
【B】 भौतिक उर्जा में
【C】 गतिज ऊर्जा में
【D】 रासायनिक ऊर्जा में
【19】 जब दो समानांतर तारों से एक ही दिशा में विद्युत प्रवाहित हो तो
【A】 वे एक दूसरे को आकर्षित करते हैं
【B】 वे एक दूसरे को विकर्षित करते हैं
【C】 उनमे चुंबकीय बल एक दूसरे के लंबवत होगी
【D】 ये दोनों कोई बाल का अनुभव नहीं करते हैं
【20】 अश्व यदि एकाएक चलना प्रारंभ कर दे तो अश्वारोही के पीछे की तरफ गिरने की आशंका का कारण है
【A】 जड़त्व आघूर्ण
【B】 द्रव्यमान का संरक्षण
【C】 विश्राम जड़त्व
【D】 गति का तीसरा नियम
【21】 किसी प्रतिरोध से प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा के कारण उत्पन्न ऊष्मा
【A】 विद्युत धारा के वर्ग के समानुपाती होती है
【B】 विद्युत धारा के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होती है
【C】 विद्युत धारा के व्युत्क्रमानुपाती होती है
【D】 समय के व्युत्क्रमानुपाती होती है
【22】 नील दर्पण नामक पुस्तक किसने लिखी है?
【A】 प्रेमचंद
【B】 दीनबंधु मित्र
【C】 शंकर प्रसाद
【D】 शिवपूजन सहाय
【23】 बिहार का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन है?
【A】 पटना
【B】 रोहतास
【C】 गोपालगंज
【D】 वैशाली
【24】 पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?
【A】 14 अप्रैल
【B】 22 अप्रैल
【C】 22 मार्च
【D】 14 अप्रैल
【25】 लोहा के गैल्वेनीकरण में कौन सी धातु प्रयुक्त होती है?
【A】Ni
【B】Pb
【C】Zn
【D】Al
【26】”महाराजाधिराज” की उपाधि अपनाने वाला पहला गुप्त शासक कौन था?
【A】 चंद्रगुप्त प्रथम
【B】 चंद्रगुप्त द्वितीय
【C】 समुद्रगुप्त
【D】 श्री गुप्त
【27】 बच्चा को जन्म लेने के बाद कौन सा टीका लगाया जाता है?
【A】 चेचक का टीका
【B】 हेपेटाइटिस बी का टीका
【C】 पोलियो का टीका
【D】 इनमें से कोई नहीं
【28】 अवध के ब्रिटिश साम्राज्य में मिलन के समय अवध के नवाब कौन थे
【A】 वाजिद अली शाह
【B】 अमजद अली शाह
【C】 मोहम्मद अली शाह
【D】 हैदर सुलेमान शाह
【 29】 वेबसाइट का पहला पृष्ठ क्या कहलाता है?
【A】 मेन पेज
【B】 डिजाइन पेज
【C】 होम पेज
【D】 इनमें से कोई नहीं
【30】 भारतीय संविधान में कुल कितने भाग हैं
【A】 18
【B】 20
【C】 22
【D】 24
【31】 मत देने का अधिकार भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में आता है
【A】 अनुच्छेद 322
【B】 अनुच्छेद 324
【C】 अनुच्छेद 326
【D】 अनुच्छेद 330
【 32 】 हंबनटोटा बंदरगाह किस देश में स्थित है
【A】 भारत
【B】 श्रीलंका
【C】 पाकिस्तान
【D】 म्यानमार
【 33】 एक सिंह वाला गैंडा किस राज्य में पाया जाता है
【A】 पश्चिम बंगाल
【B】 जम्मू कश्मीर
【C】 अरुणाचल प्रदेश
【D】 असम
【34】 निम्न में से और अनवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत कौन है?
【A】 पवन
【B】 जल
【C】 सूर्य
【D】 कोयला
【35】 मुर्गियों एवं अंडों का अत्यधिक उत्पादन होना क्या कहलाता है?
【A】 गुलाबी क्रांति
【B】भूरी क्रांति
【C】 रजत क्रांति
【D】 पीली क्रांति
[ 36 ] उत्प्लावी बल निर्भर करता है-
[A] तरल की गहराई पर
[B] विस्थापित तरल के केवल घनत्व पर
[C] विस्थापित तरल के केवल आयतन पर
[D] विस्थापित तरल के भार पर
[ 37 ] जल के हिमीकरण के होने पर इसका ताप-
[A] घटता है
[B] अपरिवर्तित रहता है
[C] बढ़ता है
[D] घटता बढ़ता है
[ 38 ] पानी से ऊपर तक भरे एक मग में पानी की सतह पर बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है| जब बर्फ का टुकड़ा पिघलेगा तो। ……..
[A] पानी का स्तर घटेगा
[B] पानी बाहर गिरेगा
[C] पानी का स्तर अपरिवर्तित रहेगा
[D] पानी छलक सकता है और नहीं भी छलक सकता
[ 39 ] ध्वनि का वेग निर्भर करता है
[A] तीव्रता पर
[B] तरंगदैर्ध्य पर
[C] स्वरूप पर
[D] इनमें से कोई नहीं
[ 40 ] जब ध्वनि तरंगे पानी के अंतः पृष्ठीय भाग से अपरिवर्तित होती है तो निम्न में से कौन अपरिवर्तित रहता है
[A] तरंगदैर्ध्य
[B] चाल
[C] आवृत्ति
[D] आयाम
[ 41 ] कोयले के किस रूप में अधिकतम प्रतिशत कार्बन पाया जाता है ?
[A] एन्थ्रासाइट
[B] बिटुमिनस
[C] पीट
[D] लिग्नाइट
[ 42] किस प्रकार की मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों की अधिकता है ?
[A] पीट मिट्टी
[B] जलोढ़ मिट्टी
[C] लैटेराइट मिट्टी
[D] लाल मिट्टी
[ 43 ] सोडियम को आमतौर पर निम्नलिखित में से किस पदार्थ के नीचे रखा जाता है?
[A] अल्कोहल
[B] जल
[C] अमोनिया
[D] केरोसिन (मिट्टी का तेल)
[ 44 ] पुष्प का जो भाग परागकण पैदा करता है निम्नलिखित में से कौन-सा होता है ?
[A] बाह्य दल
[B] पंखुड़ी
[C] परागकोश
[D] अंडाशय
[45] रक्त में पाई जाने वाली धातु है ?
[A] कैल्शियम
[B] जिंक
[C] सोडियम
[D] लोहा
[ 46] ‘चिकिन पॉक्स’ निम्नलिखित में से किससे होती है?
[A] प्रोटोजोआ से
[B] जीवाणु से
[C] विषाणु (वायरस) से
[D] कवक (फंगस) से
[ 47 ] जल और अल्कोहल के एक मिश्रण को किसके द्वारा अलग किया जा सकता है
[A] फिल्टरन
[B] वाष्पन
[C] निस्तारण
[D] आसवन
[ 48 ] पौधों में रस आरोहण (चढ़ाव) निम्नलिखित में से किसके माध्यम से होता है?
[A] मज्जा
[B] पोषवाह (फ्लोएम)
[C] एधा (कैम्बियम)
[D] जाइलम
[ 49 ] प्रातः कालीन धूप से मानव शरीर में कौन सा विटामिन उत्पन्न होता है
[A] विटामिन-A
[B] विटामिन -B
[C] विटामिन-C
[D] विटामिन-D
[ 50 ] पौधे के किस भाग से हल्दी प्राप्त होती है ?
[A] मूल से
[B] तने से
[C] फल से
[D] पुष्प से
________________________________________________________________________________________