सामाजिक विज्ञान क्वेश्चन बैंक सॉलूशन
Social Science question Bank सामाजिक विज्ञान क्वेश्चन बैंक सॉलूशन Objective Question Class 10 crash course matric ka question bank solution Social Science question Bank matric exam 2021 Social Science question Bank
_____________________________________________________________________________
【1】 बिहार का कौन सा क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र है?
【A】 पूर्वी बिहार
【B】 पश्चिमी बिहार
【C】 दक्षिणी बिहार
【D】 उत्तरी बिहार
【 2 】” चिपको आंदोलन” निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
【A】 पेड़ काटने के विरोध से
【B】 आर्थिक शोषण की मुक्ति से
【C】 शराबखोरी के विरुद्ध आवाज से
【D】 कांग्रेस पार्टी के विरोध से
【 3】 ताड़ी विरोधी आंदोलन निम्नलिखित में से किस प्रांत में शुरू किया गया था?
【A】 बिहार
【B】 आंध्र प्रदेश
【C】 उत्तर प्रदेश
【D】 तमिल नाडु
【4】 सूचना के अधिकार संबंधी कानून कब बना?
【A】 2004
【B】 2005
【C】 2006
【D】 2007
【5】 सूचना के अधिकार आंदोलन की शुरुआत कहां से हुई थी?
【A】 राजस्थान
【B】 दिल्ली
【C】 तमिलनाडु
【D】 बिहार
【6】 यूरेनियम का प्रमुख उत्पादक स्थल है?
【A】 डिगबोई
【B】 झरिया
【C】 जादूगोड़ा
【D】 घाटशिला
【7】 भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर अवस्थित है?
【A】 नर्मदा
【B】 ताप्ती
【C】 व्यास
【D】 सतलज
【 8】 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना किसने की?
【A】 गोलवलकरन ने
【B】 के.बी हेडगेवार ने
【C】 चितरंजन दास
【D】 लालचंद ने
【9】 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?
【A】 ए.ओ ह्यूम
【B】 डब्ल्यू .सी. बनर्जी
【C】 बदरुद्दीन तैय्यब जी
【D】 एनी बेसेंट
【10】 जमशेदजी टाटा ने टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी की स्थापना कब की?
【A】 1907
【B】1915
【C】1854
【D】 1910
【11】 गार्डन सिटी की अवधारणा किसने विकसित की थी?
【A】 एबेनेजर हावर्ड
【B】 विलियम
【C】 नेपोलियन तृतीय
【D】 एडवर्ड जेनर
【12】 सूखा किस प्रकार की आपदा है?
【A】 प्राकृतिक आपदा
【B】 मानवीय आपदा
【C】 सामान्य आपदा
【D】 इनमें से कोई नहीं
【13】 मलबे के नीचे दबे हुए लोगों का पता लगाने के लिए किस यंत्र की मदद ली जाती है?
【A】 दूरबीन
【B】 इंफ्रारेड कैमरा
【C】 हेलीकॉप्टर
【D】 टेलिस्कोप
【14】 नदियों में बाढ़ आने का प्रमुख कारण क्या है?
【A】 जल की अधिकता
【B】 नदी की तली में अवसाद का जमाव
【C】 वर्षा की अधिकता
【D】 इनमें से कोई नहीं
【15】 किस क्षेत्र को तृतीय क्षेत्र कहा जाता है?
【A】 सेवा
【B】 औद्योगिक
【C】 कृषि
【D】 इनमें से कोई नहीं
【16】 भारत का केंद्रीय बैंक कौन है?
【A】 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
【B】 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
【C】 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
【D】 पंजाब नेशनल बैंक
【17】 निम्नलिखित में किस को प्राथमिक क्षेत्र भी कहा जाता है?
【A】 कृषि क्षेत्र
【B】 औद्योगिक क्षेत्र
【C】 सेवा क्षेत्र
【D】 इनमें से कोई नहीं
【18】 भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था?
【A】 15 सितंबर 1950
【B】 15 मार्च 1950
【C】 15 अक्टूबर 1951
【D】 इनमें से कोई नहीं
【19】 अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना कब हुई?
【A】1920
【B】1848
【C】1930
【D】1925
【20】 किसने कहा “मुद्रण ईश्वर की दी हुई महानतम देन है सबसे बड़ा तोहफा”
【A】 महात्मा गांधी
【B】 मार्टिन लूथर
【C】 मोहम्मद पैगंबर
【D】 ईसा मसीह
___________________________________________________________________________________________