10th class Science Question Bank Solution
Question Bank 10 class question bank class 10 science question bank objective Solution Question Bank 10 classFor Matric Exam 2021 Guess questions science objective Question Bank 10 class
__________________________________________________________________________________________
【1】 हिलियम गैस कैसा तत्व है?
【A】 अक्रिय
【B】 क्रियाशील
【C】 सक्रिय
【D】 उदासीन
【 2 】 जल में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन की परमाणु की संख्या का अनुपात क्या है?
【A】2:1
【B】2:3
【C】3:1
【D】2:2
【 3】 आवर्त सारणी में कितने आवर्त हैं?
【A】 सात
【B】 नौ
【C】 आठ
【D】 बारह
【4】 सिलिका क्या है?
【A】 धातु
【B】 अधातु
【C】 उपधातु
【D】 इनमें से कोई नहीं
【5 】डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है?
【A】 दिष्ट धारा
【B】 प्रत्यावर्ती धारा
【C】 दोनों धाराएं
【D】 इनमें से कोई नहीं
【6】 दाढ़ी बनाने के लिए कौन सा दर्पण का उपयोग किया जाता है?
【A】 समतल दर्पण
【B】 उत्तल दर्पण
【C】 अवतल दर्पण
【D】 इनमें से कोई नहीं
【7】 प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है?
【A】 संयोजन क्रिया द्वारा
【B】 प्रकाश संश्लेषण द्वारा
【C】 अपघटन द्वारा
【D】 इनमें से कोई नहीं
【 8】 मानव हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं?
【A】 दो
【B】 चार
【C】 तीन
【D】 छ:
【9】 डेंगू उत्पन्न करने वाला मच्छर किस तरह के जल में रहता है?
【A】 साफ जल
【B】 गंदा जल
【C】 खारा जल
【D】 मृदु जल
【10】 हाइड्रा में प्रजनन किस विधि से होता है?
【A】 विखंडन विधि
【B】 मुकुलन विधि
【C】 लैंगिक जनन
【D】 इनमें से सभी
【11】 निम्न में से कौन सी धातु है जिसे चाकू से काटा जा सकता है?
【A】 कैल्शियम
【B】 मैग्नीशियम
【C】 सोडियम
【D】 सिलिकॉन
【12】 हीरा किस तत्व का अपरूप है?
【A】 हाइड्रोजन
【B】 ऑक्सीजन
【C】 कार्बन
【D】 हिलियम
【13】 मनुष्य में चीनी के पाचन में कौन सा हार्मोन सहायक है?
【A】 थायराइड
【B】 इंसुलिन
【C】 प्रोजेस्टेरोन
【D】एस्ट्रोजेन
【14】 मनुष्य के कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है?
【A】44
【B】48
【C】46
【D】56
【15】 स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी क्या है?
【A】 20 सेंटीमीटर
【B】 25 सेंटीमीटर
【C】 30 सेंटीमीटर
【D】 15 सेंटीमीटर
【16】 बायोगैस का प्रमुख घटक क्या है?
【A】 ब्यूटेन
【B】 प्रोपेन
【C】 मिथेन
【D】 इनमें से कोई नहीं
【17】 प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं?
【A】 एक
【B】 दो
【C】 तीन
【D】 4
【18】 निम्न में कौन सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है?
【A】 जल
【B】 कांच
【C】 प्लास्टिक
【D】 मिट्टी
【19】 अम्ल नीले लिटमस को ……… कर देता है
【A】 लाल
【B】 नीला
【C】 हरा
【D】 पीला
【20】 विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं?
【A】 जनित्र
【B】 ऐमीटर
【C】 मोटर
【D】 गैल्वेनोमीटर
__________________________________________________________________________________________