Class 10 अर्थशास्त्र”वैश्वीकरण”
CLASS 10th ka Economics अर्थशास्त्र”वैश्वीकरण” objective Questions Matric Exam 2021CLASS 10th ka Economics objective Question chapter by chapter Economics matric ka social scince vvi questions Answer CLASS 10th ka Economics ,
CLASS 10th ka Economics
_____________________________________________________________________________________________________
[ 1 ] वैश्वीकरण के मुख्य अंग कितने हैं ?
[A] एक
[B] दो
[C] पांच
[D] चार
[ 2 ] भारत में नई आर्थिक नीति की घोषणा कब हुई ?
[A] 1981
[B] 1991
[C] 1985
[D] 2001
[ 3 ] नई आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित किया गया ?
[A] उदारीकरण
[B] निजीकरण
[C] वैश्वीकरण
[D] उपयुक्त सभी
[ 4 ] विश्व व्यापार संगठन की स्थापना हुई
[A] 1990 में
[B] 1995 में
[C] 2001 में
[D] 2005 में
[ 5 ] वैश्वीकरण को प्रोत्साहित करनेवाले कारकों में कौन र्सवाधिक महत्वपूर्ण है ?
[A] परिवहन एवं प्रौद्योगिकी का विकास
[B] विपणन प्रणाली में सुधार
[C] सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का विकास
[D] बैंकिंग सेवाओं का विकास
[ 6 ] वैश्वीकरण का उद्देश्य है
[A] वस्तुओं का मुक्त प्रवाह
[B] पूंजी का मुक्त प्रवाह
[C] प्रौद्योगिकी का मुक्त प्रवाह
[D] इनमें सभी
[ 7 ] देश की कितना प्रतिशत जनसंख्या मूलभूत सुविधाओं से वंचित है ?
[A] 80%
[B] 85%
[C] 70%
[D] 75%
[ 8 ] इनमें से कौन भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं :
[A] नोकिया
[B] डाबर
[C] सैमसंग
[D] इनमें से कोई नहीं
[ 9 ] किस अर्थशास्त्री ने उदार आर्थिक नीति का समर्थन किया था ?
[A] मार्शल
[B] एडम स्मिथ
[C] पिंगु
[D] रॉबिंस
[ 10 ] वैश्वीकरण से बिहार के किस उद्योग को र्सवाधिक प्रोत्साहन मिला है ?
[A] कृषि एवं पशुपालन
[B] पर्यटन
[C] विनिर्माण
[D] इनमें से कोई नहीं
[ 11 ] निम्नांकित में कौन बहुराष्ट्रीय कंपनी है ?
[A] फोर्ड मोटर्स
[B] कोका-कोला
[C] सैमसंग
[D] इनमें सभी
[ 12 ] हमारे देश का कौन सा शहर सूचना प्रौद्योगिकी का केंद्र बन गया है ?
[A] बेंगलुरु
[B] दिल्ली
[C] मुंबई
[D] चेन्नई
[ 13 ] बहुराष्ट्रीय निगमों द्वारा दूसरे देशों में निवेश का सबसे समान तरीका है
[A] नए कारखानों की स्थापना
[B] स्थानीय कंपनियों को खरीद लेना
[C] स्थानीय कंपनियों से साझेदारी
[D] इनमें सभी
[ 14 ] अंतरराष्ट्रीय व्यापार संबंधी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था कौन है ?
[A] विश्व बैंक
[B] आई .एम .एफ.
[C] यू. एन. ओ.
[D] डब्ल्यू. टी. ओ.
[ 15 ] भारत सरकार द्वारा आर्थिक सुधार-संबंधी नवीन आर्थिक नीति अपनाई गई
[A] जुलाई 1980 में
[B] जुलाई 1985 में
[C] जुलाई 1991 में
[D] जुलाई 2001 में
_____________________________________________________________________________________________________