ACVillage Intership 2days पूर्ण जानकारी

0
1619
AC/CC VILLAGE INTERSIP
AC/CC VILLAGE INTERSIP

एरिया कोऑर्डिनेटर (AC) 2 DAYS VILLAGE iNTERSHIP पूर्ण जानकारी

दोस्तों इस पोस्ट में हम देखेंगे एरिया कोऑर्डिनेटर का( AC/CC VILLAGE INTERSIP)2 दिनों का होता है वह किस तरह से होता है इंटरव्यू में क्या क्या पूछा जा रहा है इसके बारे में भी जानकारी देंगे इसलिए यह पोस्ट AC  के साथ-साथ CC कॉमेडी कोऑर्डिनेटर के लिए भी महत्वपूर्ण है एक बार इसे बारीकी से जरूर पढ़ें AC/CC VILLAGE INTERSIP

________________________________________________________________________________________

डाक्यूमेंट्स क्या-क्या लेकर जाना है 

1. मैट्रिक ,इंटर, ग्रेजुएशन ,पीजी एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट, हैंडीकैप सर्टिफिकेट का ओरिजिनल कॉपी

Note:- अगर ओरिजिनल नहीं है तो प्रोविजनल से काम चलेगा अगर वह भी नहीं है तो कोई दिक्कत नहीं वहां पर एक लेटर लिख कर देना होगा की जॉइनिंग के वक्त मैं सभी कागज लेकर आऊंगा

2. सभी ओरिजिनल का एक प्रति जेरॉक्स सेल्फ अटेस्टेड

3. जाति आवासीय, प्रखंड स्तर का अभी मांगा जा रहा है लॉक डाउन की वजह से कोई जरूरी नहीं है कि करंट का बना हो पुराना रहेगा तो भी काम हो जाएगा पर जॉइनिंग के समय करंट बनाकर आपको देना होगा अगर डिस्ट्रिक्ट लेवल से बना है तक तो और अच्छा है नहीं है तो कोई बात नहीं

4. पहचान पत्र के लिए( 1.आधार कार्ड2.पैन कार्ड,3.वोटर आईडी कार्ड) एड्रेस प्रूफ के लिए भी यह काम आएगा ऐसे आवास प्रमाण पत्र रहेगा तो अच्छा होगा नहीं तो फोन का बिल बिजली का बिल जिस पर आप का एड्रेस लिखा हुआ है वह भी एड्रेस प्रूफ में काम आएगा

4.Candidate Applicstion form(3 Copies)

5.Resume(Bio-Data) (3 Copies)

6.Admit Card नया वाला डाउनलोड हो रहा है उसे और  साथ में पुराना वाला है तो लेकर जाएं

7. मेडिकल सर्टिफिकेट अभी नहीं मांगा जा रहा है जॉइनिंग के समय मांगा जाएगा

8. एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट है तो लेकर जाएं

9. पहले जॉब करते थे उसका डिटेल अभी नहीं मांगा जा रहा है सैलरी स्लिप बैंक का स्टेटमेंट कुछ भी नहीं

________________________________________________________________________________________

रिटन टेस्ट और विलय इंटरशिप का marks किस तरह से डिस्ट्रीब्यूट किया गया है उसका डिटेल जीविका की ऑफिशियलवेबसाइट के अनुसार

अंग्रेजी में

Weightage of Written test (CBT) for the position of Area Coordinator & Community Coordinator is 70 and weightage for Village Internship is 30. Components for Village Internship of Area Coordinators and Community Coordinators with weightage will be as under :-

A. Field Task:-  15 Marks

B. Community Feedback-5 Marks

C. Personal Interview-10 Marks

हिंदी में

1.एरिया कोऑर्डिनेटर और कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर की स्थितिके लिए लिखित परीक्षा (सीबीटी) का वेटेज 70 है और विलेज इंटर्नशिप के लिए वेटेज 30 है। वेटेज वाले एरिया कोऑर्डिनेटर और कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर के विलेज इंटर्नशिप के लिए अवयव निम्नानुसार होंगे:

A. फील्ड टास्क: –15 मार्क्स

B. सामुदायिक प्रतिक्रिया – 5 मार्क्स

C. व्यक्तिगत साक्षात्कार 10मार्क्स

________________________________________________________________________________________

________________________________________________________________________________________

दोस्तों किस तरह से village इंटरशिप आपको 2 दिन का कराया जाएगा AC का उसकी पूरी जानकारी नीचे लिखी है

1. सबसे पहले जिस ब्लॉक में आपको बुलाया गया है इंटरव्यू कॉल लेटर पर ADRESS  लिखा हुआ है उसी ब्लॉक में आपको जाना है 

2. वहां पर सभी का परिचय लिया जाएगा आपको अपना परिचय देना होगा उसके बाद जीविका परियोजना के बारे में बताया जाएगा एरिया कोऑर्डिनेटर की भूमिका क्या है ?क्यों आपलोग को बुलाया गया है  इसके बारे में बताया जाएगा 

3. उसके तुरंत बाद वहीं पर आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में क्या-क्या ले जाना है ऊपर मैंने बता दिया है उसी के अनुसार डाक्यूमेंट्स लेकर जाएं

4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद 4 से 5 कैंडिडेट का ग्रुप बनाकर Village Intership अर्थात फील्ड टास्क के लिए गांव ले जाया जाएगा l

जैसा कि आप लोग को पता है फ्रेंड्स जीविका का जो ऑफिशल वेबसाइट है उस पर इंस्ट्रक्शन दिया गया है

Note:-Field task 15 marks और कम्युनिटी फीडबैक के लिए 5 marks दिया जाएगा तो समझे आप जब गांव जाइएगा तो आपका वहां 20 marks हासिल करने के लिए ले जाया जा रहा है आप कितना हासिल करते हैं वह आप पर डिपेंड करता है लो Field task+ Community=20 maks

5. जब आप लोग गांव जाइएगा तो आपको जीविका दीदी के पास जाना है जीविका वाले पहले से दीदी लोग को सूचना दे देते हैं इसलिए वहां पर 20 से 25 दीदी लोग जहां पर उचित स्थान है वहां पर सभी रहते हैं अर्थात स्वयं सहायता समूह के सभी दीदी लोग वहां पर मौजूद रहते हैं वहीं पर आप लोग को दीदी से मिलवाया जाएगा

5. वहीं पर समूह चर्चा की जाती है अर्थात GD ग्रुप डिस्कशन किया जाता है समूह चर्चा में दीदी लोग बताती है , कि किस तरह से उन्होंने स्वयं सहायता समूह का गठन किया । किस तरह से यह जीविका परियोजना कार्य कर रही है। किस तरह से जीविका समूह से लोन लिया जाता है। किस तरह से बैंक से ऋण लिया जाता है । और उनके गली मोहल्ला में क्या प्रॉब्लम है इन सभी विषयों पर विशेष चर्चा की जाती है दीदी लोग अपना अनुभव समूह में शेयर करते हैं

6. समूह चर्चा समाप्त होने के बाद जो भी परीक्षार्थी हैं सभी को बारी बारी से एक जीविका दीदी से बात करने के लिए कहा जाता है उन से मिलाया जाता है आप वहां पर जाकर जीविका दीदी से बात करेंगे उनके अनुभव को जानेंगे आप अपना अनुभव शेयर करेंगे ।

6. वही जीविका दीदी आपके बारे में फीडबैक देंगी जिसके आधार पर आपको marks दिया जाएगा यही कम्युनिटी फीडबैक है जो 5 marks का है अगर आप अच्छी तरह से बात करेंगे आप अच्छा व्यवहार करेंगे तो आपको marks अच्छा दिया जाएगा क्योंकि यह डिपेंड करता है आपके बारे में जीविका दीदी कैसा फीडबैक देती है

7. उसके बाद सभी परीक्षार्थी सेंटर पर वापस आ जाते हैं जहां पर उनको असाइनमेंट लिखने को दिया जाता है जो 3 पेज का होता है असाइनमेंट आप अपने स्तर से लिखिएगा जिस तरह से इंस्ट्रक्शन दिया रहेगा उस तरफ से आपको लिखना है।

पहला दिन इतना आप से कराया जाएगा
________________________________________________________________________________________

दूसरा दिन आपका साक्षात्कार अर्थात इंटरव्यू (10 मार्क्स) होगा इंटरव्यू किस तरह से लिया जाएगा उसके बारे में पूर्ण जानकारी

Note:- इंटरव्यू देने जब आप जाइएगा तो फॉर्मल ड्रेस पहन कर जाइएगा

1. इंटरव्यू लेने वालों की संख्या 3 होगी

2. जब आप अंदर प्रवेश करिएगा तो आपको पहले साइन करवाया जाएगा l

3. इंटरव्यू में आपसे पूछा जाएगा वर्तमान में आप क्या कर रहे हैं आप जो बताइएगा उससे संबंधित प्रश्न वे लोग पूछेंगे

4. इंटरव्यू लेने वालों की संख्या 3 है सभी एक-एक कर प्रश्न आपसे पूछेंगे एक का प्रश्न समाप्त होगा तो दूसरा पूछेंगे दूसरे का प्रश्न समाप्त हुआ तो तीसरा पूछेंगे

5. जीविका परियोजना से भी प्रश्न पूछा जाएगा इसलिए दोस्तों मेरी वेबसाइट पर जीविका से संबंधित बहुत सारे पोस्ट लिखा हुआ है उसे आप जरूर पढ़ ले जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है

6. आप जीविका क्यों ज्वाइन करना चाहते हैं यह प्रश्न भी पूछा जाएगा आपसे पूछा जाएगा एरिया कोऑर्डिनेटर का कार्य समुदाय के साथ करना है ग्रामीण परिवेश में कार्य करना है आप किस तरह से इसे हैंडल करेंगे

7. यह इंटरव्यू लेने वाले पर डिपेंड करता है फ्रेंड्स की परियोजना से वह कितना प्रश्न पूछेंगे

8. एकेडमिक अर्थात पढ़ाई से जिससे आप ग्रेजुएशन किए हैं या आपका जो क्वालिफिकेशन है उसे संबंधित भी प्रश्न पूछा जा सकता है यह उन लोगों पर डिपेंड करता है लो

इंटरव्यू समाप्त होने के बाद आप लोग को घर भेज दिया जाएगा अर्थात आपका विलेज इंटरशिप समाप्त हुआ कुछ दिन बाद CBT इंटरशिप दोनों का MARKS मिलाकर फाइनल मेरिट लिस्ट की घोषणा की जाएगी फिर जॉइनिंग का प्रोसेस होगा

________________________________________________________________________________________

______________________________________________________________________________________

महत्वपूर्ण लिंक्स

INTERVIEW CALL LETTER (AREA COORDINATOR)

DOWNLOAD Mobile me desktop site में खुलेगा 

निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

https://m2.jobsbrlps.info/candidate/login.php

INTERVIEW CALL LETTER में आपके फोटे के निचे Candidate Applicstion form,Resume,ADMIT कार्ड का ऑप्शन है वहाँ से तीनो को डाउनलोड करे 

________________________________________________________________________________________

ओफिसाइल बुक से महत्वपूर्ण जानकारी 

दोस्तों यहाँ  जीविका परियोजना किस तरह कार्य करती है उससे सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से दिया हुआ है जो AC /CC के  विलेज इंटरशीप के लिए उपयोगी है इसके अलावा बिहार जीविका स्वयं सहायता समूह के पंचसूत्र Jeevika CM  के परिशिक्षण में AC/CC की भूमिका BRLPS महत्वपूर्ण फुल फॉर्म जीविका से सम्बंधित प्रश्न आदि दिया हुआ है  एक बार अवश्य पढ़े brlps official book AC/CC village intership के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 

S.N.  बिहार जीविका से सम्बंधित जानकारी एवं प्रश्न उत्तर  
  1.बिहार जीविका जॉब परमानेंट है या टेम्पररी
  2.बिहार जीविका ऑफिसियल बुक अध्याय -1 
  3.बिहार जीविका ऑफिसियल बुक अध्याय-2, 3 
  4.बिहार जीविका ऑफिसियल बुक अध्याय-4 
  5.बिहार जीविका SHG “स्वयं सहायता समूह”के गठन
  6.बिहार जीविका स्वयं सहायता समूह के पंचसूत्र
  7.CM( कम्युनिटी  मोबिलिज़ेर ) पूर्ण जानकारी 
  8.Jeevika CM के परिशिक्षण में AC/CC की भूमिका
  9.जीविका से सम्बंधित प्रश्न महत्वपूर्ण फुल फॉर्म 
 10.CLF संकुल संघ प्रशिक्षण पुस्तिका मॉड्यूल-1
11.CLF( COM) book-2 संकुल स्तरीय संघ 
12.AC Intership पूर्ण जानकारी  
13.जीविका ऑफिसियल ALLBOOK PDF DOWNLOAD

>>परीक्षा में बार -बार रिपीट होने वाले प्रश्न 

S.N.SPECIAL PRACTICE SET GK/GS
 1.PRACTICE SET-1
 2.PRACTICE SET-2
 3.PRACTICE SET-3
 4.PRACTICE SET-4
 5.PRACTICE SET-5
 6.PRACTICE SET-6
 7.PRACTICE SET-7
 8.PRACTICE SET-8
 9.PRACTICE SET-9
 10.PRACTICE SET-10

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here