बिहार जीविका जॉब परमानेंट है या टेम्पररी BRLPS bihar jeevika CC/ACको सैलरी

    0
    13550
    Bihar jeevika job
    Bihar jeevika job

    बिहार जीविका जॉब परमानेंट है या टेम्पररी

    Bihar jeevika job,BRLPS bihar jeevika CC/ACको सैलरी,Bihar jeevika job,bihar jeevika SHG, Bihar jeevika job


    💥 दोस्तों इस पोस्ट में आज हम BRLPS (बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन परियोजना) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। बिहार जीविका में जिनका रिजल्ट हुआ है जो बिहार जीविका में ज्वाइन करने वाले हैं अथवा जो विलेज इंटरशिप के बाद कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर और एरिया कोऑर्डिनेटर ज्वाइन करेंगे वे लोग एक बार इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।

    💥 BRLPS का Job किस तरह का जॉब है ? Job परमानेंट है या टेंपरेरी ?

    💥 इसमें बहाली कितने दिनों की होती हैं ?

    💥 शुरू में AC, CC, OFFICE ASSISTANT को सैलरी कितनी मिलती है

    💥 इसमें क्या-क्या सुविधाएं हैं ?

     

    BRLPS Bihar jeevika SHG
    BRLPS Bihar jeevika SHG

    1.BRLPS का जॉब टेंपरेरी जॉब है, शुरुआत में आपको कॉन्ट्रैक्ट बेसिस के आधार पर AC, CC, Office assistant,आदि विभिन्न पोस्टों के लिए जॉइनिंग 3 वर्षों के लिए किया जाता है अगर आप अच्छा काम करते हैं परफॉर्मेंस अच्छा देते हैं तो फिर रिनुअल किया जाएगा

    Note:-Positions under “brlps” are offered on contract basis initially for a period of 3 years. Renewal (continuation of contract would be subject to performance and continuance of the project)


    💥 AC( Area Coordinator) की सैलरी:-

        Rs.19032–26028 Monthly दिया जाएगा ।

    💥 CC ( Community Coordinator ) की सैलरी:-

        Rs.13300– 19108 Monthly दिया जाएगा।

    💥 Office Assistant की सैलरी:-

         Rs .13300– 19108 Monthly दिया जाएगा।

    💥 Accountant (Block Level) की सैलरी :-

        Rs.16392–26028 Monthly दिया जाएगा


    💥💥 BRLPS में ड्यूटी टाइम एवं छुट्टियां:-ड्यूटी टाइमिंग जिस तरह से और भी जॉब में होते हैं उसी तरह से 10:00से5:00 बजे तक होगा lमहीना में 1 CL,2 EL मिलेगा इसके अलावा संडे छुट्टी रहेगी l महिला अभ्यर्थी को 2 दिन की छुट्टी का अलग से प्रावधान है अर्थात SL का प्रोविजन है । और जितनी भी गजेटेड छुट्टियां हैं वह सब मिलेगीजो कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर है और एरिया कोऑर्डिनेटर हैं उन्हें 10:00 से लेकर 5:00 बजे के बीच ही काम करना है इसी बीच उन्हें फील्ड में जाना है इसी बीच उन्हें ग्राम संगठन में जाना है इसी बीच उन्हें पंचायत में जाना है इसी बीच उन्हें स्वयं सहायता समूह की मीटिंग में भी जाना है।

    * BRLPS में Salary के अलावा निम्नलिखित सुविधाएं दी जाती है।

    1.HRA- हाउस रेंट अलाउंस, आवासीय भत्ता मिलेगा।

    2. CC Post के लिए उनके दो बच्चे को पढ़ने के लिए  ₹500 प्रतिमाह दिया जाता है।

    3.AC. के लिए ₹800 दो बच्चों को प्रतिमाह मिलता है।

    Note:- इसी तरह जो जिस पोस्ट पर है उसी के अनुसार उनके बच्चे को पढ़ाई के लिए खर्चा दिया जाता है ।

    4. इसके अलावा कम्युनिकेशन अलाउंस भी मिलता है। कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर एवं एरिया कोऑर्डिनेटर जो फील्ड वर्क के लिए जाते हैं उन्हें ट्रैवलिंग खर्च भी दिया जाता है

    5.EPF Basic salary ka 12℅ कटता है

    6. 3 लाख का मेडिक्लेम (बीमा मिलता है) यह आपको और आपके पत्नी के साथ दो बच्चों को
    तथा आपके माता-पिता को यह सुविधा दी जाएगी।

    7.Cost to Society [CTS] includes Basic Pay, House Rent Allowance, Project Allowance, Child Education Allowance for two children & Employee Provident Fund (Employer share).

    8.Other monetary benefits for BRLPS employees include Annual Increment at the rate of 5%, Performance incentive up to 30% of Annual Basic, Accidental Insurance, Medical Insurance cover for self & family, Laptop Purchase Advance/Laptop maintenance allowance, Self-learning allowance, etc


    INTERVIEW CALL LETTER (AREA COORDINATOR)

    https://m2.jobsbrlps.info/candidate/login.php

    S.N.  बिहार जीविका से सम्बंधित जानकारी एवं प्रश्न उत्तर  
      1.बिहार जीविका जॉब परमानेंट है या टेम्पररी
      2.बिहार जीविका ऑफिसियल बुक अध्याय -1 
      3.बिहार जीविका ऑफिसियल बुक अध्याय-2, 3 
      4.बिहार जीविका ऑफिसियल बुक अध्याय-4 
      5.बिहार जीविका SHG “स्वयं सहायता समूह”के गठन
      6.बिहार जीविका स्वयं सहायता समूह के पंचसूत्र
      7.CM( कम्युनिटी  मोबिलिज़ेर ) पूर्ण जानकारी 
      8.Jeevika CM के परिशिक्षण में AC/CC की भूमिका
      9.जीविका से सम्बंधित प्रश्न महत्वपूर्ण फुल फॉर्म 
     10.CLF संकुल संघ प्रशिक्षण पुस्तिका मॉड्यूल-1
    11.CLF( COM) book-2 संकुल स्तरीय संघ 
    12.AC Intership पूर्ण जानकारी  
    13.जीविका ऑफिसियल BOOKA LL PDF DOWNLOAD

    >>परीक्षा में बार -बार रिपीट होने वाले प्रश्न 

    S.N.SPECIAL PRACTICE SET GK/GS
     1.PRACTICE SET-1
     2.PRACTICE SET-2
     3.PRACTICE SET-3
     4.PRACTICE SET-4
     5.PRACTICE SET-5
     6.PRACTICE SET-6
     7.PRACTICE SET-7
     8.PRACTICE SET-8
     9.PRACTICE SET-9
     10.PRACTICE SET-10

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here