प्राचीन इतिहास से सम्बंधित 60 महत्वपूर्ण प्रश्न
दोस्तों क्या आपने कभी चेक किया है की आपको मुँह ज़बानी कितना याद है निचे दिए गए प्राचीन भारत इतिहास से 60 प्रश्न का उत्तर Hide किया हुआ है आप चेक कर सकते है आपको मुँह ज़बानी कितना याद है GK GS Ancient history
GK,GS, Ancient history,प्राचीन इतिहास से सम्बंधित 60 महत्वपूर्ण प्रश्न,Bihar police, railway,group-d, rrb ntpc Practice set GK,GS, Ancient history,vvi gk gs for forest guard, lady constable bihar police GK,GS, Ancient history
___________________________________________________________________________________________
1. धान की खेती का प्राचीनतम प्रमाण किस स्थल से प्राप्त हुआ है ?
2. हड़प्पा में एक उन्नत जल प्रबंध प्रणाली का पता चलता है ?
3.सिंधु घाटी सभ्यता को खोज निकालने में जिन दो भारतीयों का नाम जुड़ा है वह हैं ?
4. सर्वप्रथम किस इतिहासकार ने यह विचार व्यक्त किया था कि आर्यों ने भारत में पश्चिमोत्तर से प्रवेश किया और हड़प्पा संस्कृति को नष्ट किया?
5. किस वेद में कहा गया है कि युद्ध की उत्पत्ति व्यक्ति के मस्तिष्क में होता है?
6. प्राचीन काल में आर्यो का जीविकोपार्जन का मुख्य साधन था ?
7. सिंधु सभ्यता के टेराकोटा में कौन सा पालतू जानवर विद्यमान नहीं था ?
8. हड़प्पा वासी किस वस्तु के उत्पादन में सर्वप्रथम थे ?
9. सिंधु घाटी सभ्यता का बंदरगाह वाला नगर कौनसा था ?
10. कौन सा अन्न मनुष्य द्वारा सबसे पहले प्रयोग में लाया गया था ?
11. सही विश्वास, सही ज्ञान, सही दृष्टि, और सही आचरण में से जैन धर्म का कौन सा त्रिरत्न नहीं है ?
12.बुद्ध, धमं और संघ मिलकर कहलाते हैं ?
13.किस धर्म में यह कहा गया है ” दुनिया दुखों से भरी है, लोगों को दुख उनकी इच्छाओं के कारण होते हैं, यदि इच्छाओं पर काबू पा लिया जाए तो निर्वाण मिल जाएगा” ?
14.कर्म में विश्वास, आत्मा का शरीर में परिवर्तन एवं निर्वाण प्राप्त में विश्वास किसे था ?
15. सांची किस कला एवं मूर्तिकला का निरूपण करता है ?
16.मगध का कौन सा राजा सिकंदर महान के समकालीन था?
17.धातु से बने सिक्के सबसे पहले प्रकट हुए थे ?
18.हड़प्पा के निवासी कैसे थे ?
19. बौद्धों के विश्वास के अनुसार गौतम बुद्ध का अगला अवतार किसे माना जाता है?
20.संगम काल में रोमन व्यापार का केंद्र कौन सा था ?
21.ब्राह्मणों एवं बौद्धों को भूमि दान देने की प्रथा किसने शुरू की ?
22. कनिष्क के शासनकाल में बौद्ध सभा किस नगर में आयोजित की गई थी ?
23.चंद्रगुप्त मौर्य के साम्राज्य विस्तार में किसने सहायता की थी ?
24. चाणक्य का अन्य नाम क्या था ?
25. अशोक ने किस बौद्ध साधु से प्रभावित होकर बौद्ध धर्म अपनाया ?
26. अजंता की चित्रकला में वर्णित कथानक है ?
27. किस पुस्तक की तुलना मैकियावली के ‘प्रिंस’ से की जा सकती है?
28.विक्रम संवत कब से प्रारंभ हुआ ?
29.अशोक की प्रशासनिक नीति में भारी परिवर्तन किस घटना से आया ?
30. चंद्रगुप्त का प्रसिद्ध गुरु चाणक्य किस विद्या केंद्र से संबंधित थे ?
31. वैदिक युग में राजा अपनी जनता से जो कर वसूल करते थे उसे क्या कहा जाता था ?
32.भारत में प्रथम स्वर्ण मुद्राएं किसने चलाई ?
33.पाणिनि,अश्वघोष, भास एवं कालिदास में सबसे प्राचीन कौन हैं ?
34. कौन खगोल विज्ञान के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए विशेष रूप से जाना जाता है ?
35. पल्लव राज्य की राजधानी कहां थी ?
36. वह दक्षिण भारतीय राज्य जो अपने नौसैनिक शक्ति के लिए प्रसिद्ध था ?
37. वास्तु शास्त्र के किस रचना में विविध प्रकार की नाव के निर्माण का उल्लेख मिलता है ?
38. किस वंश के शासक अपने शासनकाल में ही अपना उत्तराधिकारी घोषित कर देते थे ?
39.एलोरा में सुविख्यात कैलाश शिव मंदिर का निर्माण किस शासक ने करवाया था ?
40. धर्मपाल ने बौद्धों के लिए किस विख्यात विश्वविद्यालय की स्थापना की थी ?
41. सोमनाथ को किसने लूटा था ?
42. तेरहवीं शताब्दी में सेना का सर्वोच्च अधिकारी होता था ?
43. कुतुब मीनार ऊंचाई क्या है?
44.चोल राजाओं की राजधानी कहां थी ?
45. दिल्ली के किस सुल्तान ने नया नियम बनाया कि किसी 1 वर्ष में भूराजस्व में 1/10 वे या 1/11 वें से अधिक की वृद्धि नहीं की जाएगी ?
46. रुपया नामक सिक्का पहली बार किसने जारी किया था ?
47. मराठों और अफ़गानों के बीच हुए तृतीय पानीपत युद्ध के समय मराठों का पेशवा कौन था?
48. उड़ीसा में कोणार्क मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
49. दिलवाड़ा के प्रसिद्ध जैन मंदिरों का निर्माण किसने करवाया था?
50. चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के दरबार में नवरत्नों में सबसे अधिक प्रसिद्ध कौन था?
51. भारतीयों के लिए महान ‘सिल्क मार्ग’ का आरंभ किसने करवाया था?
52. आरंभिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक बार वर्णित नदी कौन है?
52. भरत शब्द का उल्लेख किस वेद में मिलता है?
53. ऋग्वेद की रचना कब हुई थी?
54. राख के अवशेष कहां मिले हैं?
55. मेहरगढ़ किस धारा के निकट स्थित है?
56. हड़प्पा कालीन सभ्यता में “नगर- दुर्ग “नगरों का कौन सा भाग होता था?
57. गुप्त शासकों द्वारा जारी किए गए चांदी के सिक्के क्या कहलाते थे ?
58. हड़प्पा सभ्यता के मोहरों पर सामान्यतः किसके चित्र मिले हैं?
59. गुप्त संवत किसके द्वारा स्थापित किया गया था?
60. तमिल, तेलुगु कन्नड़, और मलयालम किस भाषा परिवार की भाषाएं हैं?
___________________________________________________________________________________________
दोस्तों आप लोग के लिए वन लाइनर (One liner GK/GS) का प्रैक्टिस सेट लेकर आया हूं सभी का Answer Hide किया हुआ है इससे आपके दिमाग पर जोर पड़ेगा और पता चलेगा कि आपको मुंह जुबानी कितना याद है सभी प्रकार के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है जैसे:- लेडी कांस्टेबल,बिहार पुलिस, फॉरेस्ट गार्ड, बिहार दरोगा मुख्य परीक्षा, होमगार्ड वनपाल, RRB NTPC रेलवे ग्रुप-डी,
Fast Rivision GK/GS read oncetime Seriously
___________________________________________________________________________________________