आयोग एवं समिति से 70 G.K /GS महत्वपूर्ण समिति
Topic-wise 70 GK/GS आयोग एवं समिति से 70 G.K /GS, Important GK/GS for Bihar police,Railway.group-D,Topic-wise 70 GK/GS,आयोग से सम्बंधित प्रश्न,बिहार पुलिस Exam 2020,Topic-wise 70 GK/GS,Railway Group-d/NTPC,बिहार अमिन Exam 2020,Topic-wise 70 GK/GS
___________________________________________________________________________________________
1. “राजा चेलैया” समिति किससे संबंधित है?
2. “मल्होत्रा समिति”किससे संबंधित है?
3. “गोइपोरिया समिति” किससे संबंधित है?
4. “सरकारिया समिति” किससे संबंधित है?
5. “स्वामीनाथन समिति” किससे संबंधित है?
6. “महाजन समिति” किससे संबंधित है?
8. “ज्ञानप्रकाश समिति” किससे संबंधित है?
9. “वाई.वी. रेड्डी” समिति किससे संबंधित है?
10. “माशेलकर समिति” किससे संबंधित है ?
11.”पी.सी. एलेग्जेंडर “समिति किससे संबंधित है?
12. “मालेगाँव समिति” किससे संबंधित है?
13. “सोधानी समिति “किससे संबंधित है?
14. “पिन्टो समिति” किससे संबंधित है?
15. “सत्यम समिति” किससे संबंधित है?
16. “गोस्वामी समिति” किससे संबंधित है?
17. “जानकी रमन समिति” किससे संबंधित है?
18. “रंगराजन समिति” किससे संबंधित है?
19. “भंडारी समिति”किससे संबंधित है?
20. “सुरेश तेंदुलकर समिति ” किससे संबंधित है?
21. “खुसरो समिति”किससे संबंधित है?
22. “रेखी समिति”किससे संबंधित है ?
23. “नरसिम्हम समिति ” किससे संबंधित है?
24. “महालनोबिस समिति” किससे संबंधित है?
25. “दांतवाला समिति ” किससे संबंधित है?
26. “सुंदर राजन समिति” किससे संबंधित है?
27. “हजारी समिति”किससे संबंधित है?
28. “दत्ता समिति” किससे संबंधित है?
29. “गाडगिल समिति” किससे संबंधित है?
30. “भावेश समिति” किससे संबंधित है?
31. “राशिद जिलानी समिति” किससे संबंधित है?
32.” रे समिति ” किससे संबंधित है?
33. “सेन गुप्ता समिति” किससे संबंधित है?
34. “दांडेकर समिति” किससे संबंधित है?
35.”बलवंतराय मेहता” समिति किससे संबंधित है?
36. “नीरज कुमार गुप्ता समिति” किससे संबंधित है?
37. “केलकर समिति” किससे संबंधित है ?
38.”नानावटी आयोग” का गठन क्यों किया गया था?
39. “ठक्कर आयोग “का गठन किस लिए किया गया था?
40.”हंटर आयोग ” का गठन क्यों किया गया था?
41.”लिब्राहन आयोग” किससे संबंधित है?
42.”फुकन आयोग” का गठन क्यों किया गया था ?
43.”जैन आयोग “का गठन क्यों किया गया था ?
44. “श्रीकृष्ण आयोग” का गठन किस लिए किया गया था?
45. “मुखर्जी आयोग” का गठन क्यों किया गया था?
46.”कोठारी आयोग “किससे संबंधित है ?
47 “मंडल आयोग ” का गठन क्यों किया गया है?
48. “सरकारिया आयोग ” किससे संबंधित है?
49 “हिटेल आयोग” किससे संबंधित है?
50. “वैद्यनाथ समिति” किससे संबंधित है?
___________________________________________________________________________________________
V.VI objective GK/GS for all competitive exam
1. वह कार्बोहाइड्रेट जो मनुष्य के पाचन तंत्र से नहीं पचता है?
(a) स्टार्च
(b) सैलुलोज
(c) ग्लाइकोजन
(d) ग्लूकोज
2. दुर्लभ मृदा तत्व कहलाते हैं?
(a) s- ब्लॉक के तत्व
(b) p- ब्लॉक के तत्व
(c) d- ब्लॉक के तत्व
(d) f- ब्लॉक के तत्व
3. भारत में परिवार नियोजन कार्यक्रम कब प्रारंभ हुआ?
(a) सन् 1960
(b) सन् 1952
(c) सन् 1970
(d) सन् 1980
4. पूंजी निर्माण में क्या शामिल नहीं है?
(a) भौतिक पूंजी
(b) मानव संसाधन
(c) शुद्ध परिसम्पत्ति
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
5. डॉ हरगोविंद खुराना नोबेल पुरस्कार कब मिला था?
(a) 1980
(b) 1968
(c) 1973
(d) 1975
6. गोताखोरों द्वारा श्वसन के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले गैस सिलेंडर में किस गैस को मिलाया जाता है?
(a) Xe
(b) Ar
(c) Kr
(d) He
7. पृथ्वी के चारों ओर वायुमंडल पाए जाने का मुख्य कारण है?
(a) पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण
(b) गैसों का संघनन प्रभाव
(c) निर्वात की अनुपस्थिति
(d) नाइट्रोजन की अधिकता
8. “टेरा रोसा” शब्द से तात्पर्य है?
(a) पीली मिट्टी से
(b) लाल मिट्टी से
(c) रेशम पालन से
(d) एक द्वीप से
9. मुख्यमंत्री की नियुक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के तहत की जाती है?
(a) अनुच्छेद -153
(b) अनुच्छेद -161
(c) अनुच्छेद -165
(d) अनुच्छेद -163
10. किस अर्थशास्त्री ने अपनी परिभाषा में साधारण व्यवसाय का वर्णन किया है?
(a) जे .के .मेहता
(b) रॉबिंस ने
(c) एडम स्मिथ ने
(d) मार्शल ने
11. प्याज में जल व खाद्य पदार्थों का संग्रह करने वाला अंग है
(a) जड़
(b) तना
(c) पत्ती
(d) ये सभी
12. मैकियावेली ने किस पुस्तक में संप्रभुता की धारणा का उल्लेख किया है?
(a) द प्रिंस
(b) द आर्ट ऑफ वार
(c) द एसेन्टियल
(d) द पोर्टेबल मैकियावेली
13. यौगिक के आयतन की मात्रा किस पर निर्भर करती है?
(a) विलेय अणुओं का आकार
(b) विलेय अणुओं की प्रकृति
(c) उपयोग में ली गई नलिका की प्रकृति
(d) पार गमित विद्युत धारा की मात्रा
14. स्वतंत्र भारत का पहला पत्तन कौन था ?
(a) कांडला पत्तन
(b) मुंबई पत्तन
(c) विशाखापट्टनम
(d) कोलकाता पत्तन
15. आधुनिक आवर्त सारणी के किस आवर्त में चारों प्रकार के तत्व पाए जाते हैं?
(a) छठे आवर्त
(b) सातवे में आवर्त
(c) पंचम आवर्त
(d) चतुर्थ आवर्त
16. भारतीय संविधान के किस भाग में केंद्र और राज्य के संबंध बारे में उल्लेख है?
(a) भाग- 10
(b) भाग- 7
(c) भाग- 5
(d) भाग- 11
17. राज्य में मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं?
(a) राज्य विधानमंडल के साधनों के प्रति
(b) संसद के प्रति
(c) राज्यपाल के प्रति
(d) विधानसभा के प्रति
18. ऋग्वेद में वर्णित देवताओं में सबसे प्रमुख देवता कौन थे?
(a) इंद्र
(b) विष्णु
(c) सूर्य
(d) ब्रह्मा
19. फ्लोरेंस नाइटेंगल का नाम किस युद्ध से संबंधित है ?
(a) प्रथम विश्व युद्ध
(b) द्वितीय विश्व युद्ध
(c) क्रीमियन युद्ध
(d) वाटरलू का युद्ध
20. मोहनजोदड़ो कहां स्थित है?
(a) पंजाब
(b) सिन्ध
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश
GK/GS 50 important for bihar police, railway,Group-D |
बौद्ध धर्म से इम्पोर्टेन्ट 50 GK/GS |
Science Matric exam 2020 |
Special GK/GS बिहार से सम्बंधित |