RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2023 In Hindi :-10 पास रेलवे में नयी भर्ती बिना परीक्षा के सीधी भर्ती कुल पद 1104

0
2073
RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2023 In Hindi
RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2023 In Hindi

RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2023 In Hindi:- दोस्तों अगर आप 10 वीं  पास है और ITI  किये हुए है तो RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2023-24 का फॉर्म भर सकते है।उत्तर पूर्व रेलवे  ( RRC NER ) ने अप्रेंटिस प्रशिक्षण कार्यक्रम 2023-24 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है जो भी महिला एवं पुरुष इच्छुक उम्मीदवार है इस फॉर्म को भर सकते है इस पोस्ट में RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2023 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की गयी है 

पूर्व रेलवे  ( RRC NER ) ने अप्रेंटिस प्रशिक्षण करने से आपको क्या फायदा होगा इसमें सिलेक्शन होने का बाद प्रशिक्षण के दौरान आपको कितनी सैलरी मिलेगी सारी  जानकारी के लिए पसरा पोस्ट एक बार जरूर  पढ़े 

RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2023 apply date योग्यता 

दोस्तों उत्तर पूर्वी रेलवे द्वारा अपरेंटिस प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है 4 जुलाई 2023 से आवेदन शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 अगस्त 2023  तक निर्धारित की गई है समय से पहले इच्छुक महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी आवेदन जरूर करें

शैक्षणिक योगिता की बात की जाए तो दसवीं पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ उसी में होना चाहिए साथ में अधिसूचित  ट्रेड में ITI उत्तीर्ण होना जरूरी है। 

उम्र सीमा की बात की जाए तो न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होना चाहिए बाकी कैटेगरी के लोगों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी। आवेदन शुल्क  की बात की जाए तो जनरल और ओबीसी कैंडिडेट के लिए ₹100 आवेदन शुल्क लगेगा वही अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं लगेगा। 

Online आवेदन  official website  Click  Here 

 

RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2023 चयन प्रक्रिया 

चयन प्रक्रिया की बात की जाए तो इसमें कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी मैट्रिक में  प्राप्त अंक है और आईटीआई में प्राप्त अंक दोनों के अंक मिलाकर औसत प्रतिशत को ध्यान में रखकर मेरिट  तैयार किया जाएगा और चयन किया  जायेगा।

 RRC NER Gorakhpur Apprentice करने के फायदे 

दोस्तों गोरखपुर अप्रेंटिस से जो बहाली आई है प्रशिक्षण के लिए अगर आपका सिलेक्शन इसमें होता है तो यह प्रशिक्षण 1 साल के लिए होगा अर्थात 1 साल तक आपको नौकरी करनी होगी सैलरी की बात की जाए तो ( railway ner rrc gorakhpur salary per month ) 8000 से ₹12000 तक दी जाएगी 1 साल के बाद आपको अपरेंटिस करने का एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा। यह जो रेलवे गोरखपुर अप्रेंटिस बहाली आई है परमानेंट जॉब नहीं 1 साल के लिए प्रशिक्षण कोर्स है

प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद आपका जो सर्टिफिकेट दिया जाएगा उस सर्टिफिकेट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा अगर आप रेलवे अप्रेंटिस कोर्स कर लेते हैं तो जब भी रेलवे ग्रुप डी का रेलवे में और कोई विभाग से बहाली आएगी तो आपके लिए सीट रिजर्व रहेगा

अगर मान लिया जाए रेलवे ग्रुप डी में एक लाख की बहाली आती है तो आप लोग के लिए 20% सीटें आरक्षित रहेगा उसमें वही कैंडिडेट अप्लाई कर सकता है जो रेलवे अप्रेंटिस का कोर्स किया हुआ है ऐसी स्थिति में आपका सिलेक्शन होने का संभावना बढ़ जाती है और करीब करीब सभी विद्यार्थी जो अपरेंटिस कोर्स किए हुए हैं उनको जॉब परमानेंट हो जाता है इसलिए आप लोग अपरेंटिस कोर्स को जरूर कर लें। 

दोस्तों कोई भी नई बहाली का फॉर्म भरने से पहले उसका ऑफिशल नोटिफिकेशन को एक बार ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ ले गोरखपुर रेलवे अपरेंटिस प्रशिक्षण 2023 -24 का ऑफिशल नोटिफिकेशन हिंदी और अंग्रेजी में उसे एक बार ध्यान पूर्वक पढ़ ले आपका सारा कांसेप्ट क्लियर हो जाएगा उसके बाद फॉर्म जरूर भरे नीचे लिंक दिया हुआ है नोटिफिकेशन का वहां से डाउनलोड करें

RRC NER Gorakhpur New Vacancy  notification  download  download 

 

RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2023 In Hindi

इसे भी पढ़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here