जीविका परियोजना से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर FOR AC,CC,OFFICE ASSIS.ACCOUNTANT INTERVIEW

0
7570
JEEVIKA INTERVIEW
JEEVIKA INTERVIEW

जीविका परियोजना से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (JEEVIKA INTERVIEW)

दोस्तों इस पोस्ट में बिहार जीविका परियोजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं जो आपका एरिया कोऑर्डिनेटर कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर ऑफिस असिस्टेंट अकाउंटेंट के इंटरव्यू के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है यह सभी सवाल जवाब एक बार जरूर पढ़ लें ताकि परियोजना के बारे में कुछ जानकारी आपको मिल जाए कम समय में (JEEVIKA INTERVIEW)

JEEVIKA INTERVIEW के लिए महत्वपूर्ण

___________________________________________________________________________________________

प्रश्न:- BRLPS का फुल फॉर्म क्या होता है?

उत्तर:- Bihar Rural Livelihoods Promotion Society( बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी)

प्रश्न:- जीविका परियोजना क्या है?

उत्तर:- गरीबी निवारण हेतु बिहार सरकार की एक पहल है।
बिहार में इसका प्रारंभ 2 अक्टूबर 2007 को विश्व बैंक की सहायता से किया गया।

प्रश्न:- आरंभ में जीविका परियोजना बिहार के कितने जिलों में शुरू की गई थी?

उत्तर:- 6 जिलों (मधुबनी, मुजफ्फरपुर खगड़िया ,नालंदा गया एवं पूर्णिया) के 18 प्रखंडों में ।

प्रश्न:- जीविका परियोजना का लक्ष्य क्या है?

उत्तर:- ग्रामीण समुदाय की निर्धन महिलाओं का आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण जीविका परियोजना का लक्ष्य है।

प्रश्न:- SHG से आप क्या समझते  है?

उत्तर:- Self Help Group अर्थात स्वयं सहायता समूह 10 से 15 गरीब निर्धन महिलाओं का एक समूह है। इस समूह के जो भी सदस्य होते हैं उनकी उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होती है। स्वयं सहायता समूह के सभी सदस्य एक दूसरे को दीदी कहकर पुकारती है। स्वयं सहायता समूह का मीटिंग सप्ताह में एक बार होती है । मीटिंग का प्रारूप गोलाकार होता है। प्रत्येक दीदी को सप्ताह में कम से कम 10 रुपए का बचत करना होता है। समूह के मुख्य रूप से तीन प्रतिनिधि होते हैं

1. अध्यक्ष:- समूह का देखरेख करना
2. सचिव:- खाता बही का रखरखाव करना
3. कोषाध्यक्ष:- पैसा को रखना

प्रश्न:- स्वयं सहायता समूह की सदस्य कौन बन सकते हैं?

उत्तर:- सबसे गरीब गरीबों में गरीब परिवार की महिला सदस्य जिनकी उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

प्रश्न:- एक परिवार से कितने महिलाएं स्वयं सहायता समूह के सदस्य बन सकते हैं?

उत्तर:- प्रत्येक परिवार से एक ही महिला स्वयं सहायता समूह का सदस्य बन सकती है।

प्रश्न:- स्वयं सहायता समूह के कितने सूत्र होते हैं।

उत्तर:- 5 सूत्र पहले थे अब 8 सूत्र हो गए हैं

1.साप्ताहिक बैठक
2.सप्ताहिक बचत
3.नियमित आपसी ऋण प्रदान करना
4.नियमित ग्रीन वापसी
5.समूह की खाता बही नियमित रूप से लिखना
6. मासिक प्रतिवेदन
7. नेतृत्व का विकास
8. बैंक व्यवहार

प्रश्न :-स्वयं सहायता समूह का अर्थात SHG का मुख्य कार्य क्या है?

उत्तर:- गरीब परिवार के महिलाओं को  एकत्र करना एवं उसमें एकता लाना तथा महिलाओं में सामाजिक और आर्थिक समस्या को लेकर जागरूकता लाना और उनके नेतृत्व क्षमता का विकास करना। सामाजिक समस्याओं का हल करना साथ ही साथ सदस्यों में सरकारी स्कीमों के बारे में जागरूकता लाना गांव में उपलब्ध स्थानीय संसाधनों के बारे में जानकारी देना आर्थिक एवं सामाजिक कार्यों के लिए सामूहिक कार्यों का निष्पादन करना स्वयं सहायता समूह का मुख्य कार्य है।

___________________________________________________________________________________________

_________________________________________________________________________________________

प्रश्न:- VO से आप क्या समझते हैं?

उत्तर:- Village Organisation( ग्राम संगठन) एक ग्राम संगठन में कम से कम 8 से 16 स्वयं सहायता समूह होते हैं l अर्थात स्वयं सहायता समूह को मिलाकर एक ग्राम संगठन का निर्माण किया जाता है।

प्रश्न:- ग्राम संगठन के निर्माण के लिए किस स्वयं सहायता समूह को चुना जाता है?

Ans:- वैसे स्वयं सहायता समूह जो

👉 पंच पुत्र का पालन करने वाले हो

👉 गरीब से गरीब लोगों के समूह को ग्राम संगठन में जोड़ना चाहिए।

👉 3 से 6 माह का पुराना स्वयं सहायता समूह होना चाहिए

👉 सभी नियमों का पालन करने वाला समूह होना चाहिए

👉 वह समूह जो किसी दूसरे ग्राम संगठन का सदस्य नहीं हो

👉 ग्राम संगठनों की सेवाओं का उपयोग करने के लिए इच्छुक समूह

👉 स्वयं आत्मनिर्भर होने के लिए इच्छुक समूह

👉 सदस्यों के बीच एक दूसरे का दुख दर्द बांटने वाले समूह

प्रश्न:- ग्राम संगठन की बैठक कितने दिनों पर होती है?

उत्तर:- महीना में एक बार

प्रश्न:- ग्राम संगठन की मीटिंग में स्वयं सहायता समूह के कितने प्रतिनिधि या सदस्य भाग लेते हैं?

उत्तर:- ग्राम संगठन में स्वयं सहायता से 3 प्रतिनिधि अथवा 2 प्रतिनिधि एवं एक सामान्य सदस्य भाग लेते हैं या ग्राम संगठन में समूह का प्रतिनिधित्व करते हैं।

प्रश्न:- ग्राम संगठन की बैठक किस विधि से होती है?

उत्तर:- आयताकार विधि अर्थात बैठक का प्रारूप आयताकार होता है।

प्रश्न:- ग्राम संगठन के कितने पदाधिकारी होते हैं?

उत्तर:- 5

1.अध्यक्ष

2.उपाध्यक्ष

3.सचिव

4.उपसचिव

5.कोषाध्यक्ष

प्रश्न :-ग्राम संगठन के कितने सूत्र होते हैं?

उत्तर :-8

1 .ग्राम संगठन में गरीब तथा अत्यंत गरीब अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति का जुड़ाव
2 मांग के अनुसार सदस्यों द्वारा समूह में नियमित ऋण वापसी
3. मांग के अनुसार समूह द्वारा ग्राम संगठन में नियमित ऋण वापसी
4. मांग के अनुसार समूह द्वारा बैंकों में नियमित ऋण वापसी
5. ग्राम संगठन में उपलब्ध राशि का नियमित उपयोग
6.अनुसूचित जाति एवं जनजाति सदस्यों को खाद्य सुरक्षा निधि में प्राथमिकता एवं उपलब्धता
7. अनुसूचित जाति एवं जनजाति सदस्यों को स्वास्थ्य सुरक्षा निधि में प्राथमिकता एवं उपलब्धता
8. अनुसूचित जाति एवं जनजाति सदस्यों को आजीविका स्रोतों से जुड़ा

प्रश्न:- ग्राम संगठन का संचालन कौन करते हैं?

उत्तर:- कार्यकारिणी समिति में चयनित अध्यक्ष सचिव तथा कोषाध्यक्ष ग्राम संगठन का संचालन करते हैं।

प्रश्न:- महासभा की बैठक कब कब होना चाहिए?

उत्तर:- साल में कम से कम एक बार महासभा का आयोजन होना अनिवार्य है।

प्रश्न- ग्राम संगठन का कार्य क्या है?

उत्तर:- स्वयं सहायता समूह को मजबूत करना, समूह को

वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना एवं आजीविका संवर्धन के

लिए समूह को तकनीकी एवं वित्तीय सहायता देना। इसके

अलावा समूह के सदस्यों को शिक्षा स्वास्थ्य एवं आंगनवाड़ी

सेवाओं के प्रति जागरूक करना एवं उससे जुड़ने में मदद

करना साथ ही साथ सरकारी स्कीमों से लाभान्वित होने वाले

सदस्यों की सूची तैयार करना एवं संकुल संघ में जमा करना

ग्राम संगठन का ही कार्य है। गांव में उपलब्ध स्थानीय

संसाधनों की सूची तैयार करना एवं समूह के कार्यों की

समीक्षा करना एवं सलाह देना आवश्यकतानुसार समूह को

मजबूत बनाने के लिए अन्य कार्यों को संपादित करना यह

सभी ग्राम संगठन का कार्य है।

___________________________________________________________________________________________प्रश्न:- CLF (संकुल स्तरीय संघ )से क्या समझते हैं?

उत्तर:- 25 से 30 ग्राम संगठनों को मिलाकर संकुल स्तरीय संघ का निर्माण किया जाता है। संकुल स्तरीय संघ ग्राम संगठन के लिए केंद्रीय संस्था है ।

प्रश्न :-संकुल स्तरीय संघ के कार्य क्या है?

उत्तर:- 1 .ग्राम संगठन को मजबूत करना

2 .ग्राम संगठन के सदस्यों को वित्तीय सहायता के साथ बीमा संबंधी सेवाएं प्रदान करना ग्राम संगठन के सदस्यों को वित्त के लिए वित्तीय संस्थानों सरकारी गैर सरकारी स्कीम जैसे वृद्धावस्था पेंशन इंदिरा आवास योजना स्वच्छता एवं सफाई विधवा पेंशन जननी सुरक्षा योजना मनरेगा शुद्ध पेयजल इत्यादि से ग्राम संगठन के सदस्यों को जोड़ना

3. ग्राम संगठन को कार्यों के क्रियान्वयन के लिए क्षमता विकास करना

4. गांव का सामाजिक भौगोलिक एवं आर्थिक मानचित्रण करना तथा संसाधनों के उपयोग हेतु कार्य योजना बनाना एवं क्रियान्वित करना

5. ग्राम संगठन के कार्यों की समीक्षा करना एवं सलाह देना इसके अलावा ग्राम संगठन को वैधानिक कार्यों के अनुपालन हेतु सहायता करना और सामुदायिक साधन सेवी का चयन करना एवं उसके कार्य एवं उत्तरदायित्व का निर्धारण करना

6. ऑडिटर का चयन करना एवं ग्राम संगठन के लेखा बही को ऑडिट करना संकुल स्तरीय संघ का ही कार्य है l

___________________________________________________________________________________________

S.N.  बिहार जीविका से सम्बंधित जानकारी एवं प्रश्न उत्तर  
  1.बिहार जीविका जॉब परमानेंट है या टेम्पररी
  2.बिहार जीविका ऑफिसियल बुक अध्याय -1 
  3.बिहार जीविका ऑफिसियल बुक अध्याय-2, 3 
  4.बिहार जीविका ऑफिसियल बुक अध्याय-4 
  5.बिहार जीविका SHG “स्वयं सहायता समूह”के गठन
  6.बिहार जीविका स्वयं सहायता समूह के पंचसूत्र
  7.CM( कम्युनिटी  मोबिलिज़ेर ) पूर्ण जानकारी 
  8.Jeevika CM के परिशिक्षण में AC/CC की भूमिका
  9.जीविका से सम्बंधित प्रश्न महत्वपूर्ण फुल फॉर्म 
 10.CLF संकुल संघ प्रशिक्षण पुस्तिका मॉड्यूल-1
11.CLF( COM) book-2 संकुल स्तरीय संघ 
12.AC Intership पूर्ण जानकारी  
13.जीविका ऑफिसियल BOOKA LL PDF DOWNLOAD

INTERVIEW CALL LETTER (AREA COORDINATOR)

https://m2.jobsbrlps.info/candidate/login.php

Bihar Police Exam,practice set,group-d, practice set,bigar daroga practice set,G.D.ssc,mts.rpf practice set,Model practice set for all competitive exam guess question gk/gs


>>परीक्षा में बार -बार रिपीट होने वाले प्रश्न 

S.N.SPECIAL PRACTICE SET GK/GS
 1.PRACTICE SET-1
 2.PRACTICE SET-2
 3.PRACTICE SET-3
 4.PRACTICE SET-4
 5.PRACTICE SET-5
 6.PRACTICE SET-6
 7.PRACTICE SET-7
 8.PRACTICE SET-8
 9.PRACTICE SET-9
 10.PRACTICE SET-10

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here