Bihar police 8415 Result News update II बिहार पुलिस 8415 पदों का रिजल्ट लास्ट नवंबर में आ सकता है II PET की तैयरी अभि से सुरु करे II Good News Bihar police result 2021

0
1102
Bihar police 8415 Result News update
Bihar police 8415 Result News update

Bihar police 8415 Result News update : बिहार पुलिस 8415 पदों का रिजल्ट लास्ट नवंबर में आ सकता है। दोस्तों अधिकारिक सूत्रों से एक बड़ी खबर आ रही है कि बिहार पुलिस 8415 पदों के रिजल्ट के बारे में अब इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है I केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष ने बताया कि राज्य में 8415 सिपाही की नियुक्ति के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम नवंबर में आएगा। लिखित परीक्षा का आयोजन मार्च 14/03 2021 एवं 21 /03 /2021 में किया गया था। इन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है। परिणाम नवंबर में जारी कर दिया जाएगा। और दिसम्बर-2021  जनवरी 2022  में  PET ले लिया जायेगा। टोटल रिजल्ट 8415 के पॉँच गुणा 42075 दिया जायेगा। 

 

 

बिहार पुलिस ऑफिशल वेबसाइट सीएसबीसी पर रिजल्ट से संबंधित कोई जानकारी अभी तक नहीं दी गई है I ऐसा अक्सर देखा जाता है कि रिजल्ट के बारे में ऑफिशल वेबसाइट पर कोई नोटिस नहीं दी जाती है I पर आधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि लास्ट नवंबर तक बिहार पुलिस 8415 पदों का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है I

बिहार पुलिस 8415 पदों का संभावित कट ऑफ – 14 मार्च 2021 और 21 मार्च 2021 बिहार पुलिस कांस्टेबल की जो परीक्षाली  गई थी I उसका पेपर काफी टफ था।  इसलिए कट ऑफ इस बार कम जाएगा काफी एनालिसिस के बाद एक संभावित कट ऑफ  नीचे दिया जा रहा है।  इससे  आप लोग मिलान कर ले और उस हिसाब से आप लोग फिजिकल की तैयारी में लग जाएं। 

संभावित कट ऑफ बिहार पुलिस पद 8414 परीक्षा तिथि 14 मार्च एवं 21 मार्च 2021

Total result :- 8415x 5 = 42075

 

CategoryMaleFemale
GEN65-7055-60
OBC60-6550-55
EBC55-6048-53
EWS53-5747-53
SC49-5345-50
ST50-5545-48
FF50-5545-50

बिहार पुलिस 8415 का  मेधा सूची इस तरह बनेगा 

(i) बिहार पुलिस / बिहार सैन्य पुलिस / विशेषीकृत इण्डिया रिजर्व वाहिनी / बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में सिपाही के पद पर नियुक्ति हेतु चयन के लिए मेघा सूची ‘संयुक्त रूप से शारीरिक दक्षता परीक्षा के अधीन तीनों स्पर्धाओं, यथा- दौड़, ऊंची कूद तथा गोला फेंक में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त कुल अंक के आधार पर तैयार की जायेगी । शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा में दो या अधिक अभ्यर्थियों के समान अंक प्राप्त करने की दशा में, मेधा सूची में उनके स्थान का अवधारण, उनकी जन्म तिथियों के आधार पर, एवं समान अंक प्राप्त करने एवं समान जन्म तिथि वाले दो या अधिक अभ्यर्थियों की दशा में, उनकी शैक्षणिक अर्हता के आधार पर किया जायेगा । इस प्रकार समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों में अधिक उम्र वाले, एवं समान प्राप्तांक एवं समान जन्म तिथि वाले अभ्यर्थियों की दशा में, उच्चतर शैक्षणिक अर्हता वाले अभ्यर्थी का स्थान मेधा सूची में उच्चतर रखा जायेगा ।

(ii) शैक्षणिक योग्यता समान होने की दशा में, पद के लिए अवधारित न्यूनतम अर्हक परीक्षा (इण्टरमीडिएट एवं समकक्ष) में अधिक अंक प्राप्त करने वाले को मेधा क्रम में ऊपर रखा जाएगा । (iii) उपर्युक्त प्रावधानों के अधीन विचारण के बाद भी समानता की दशा में अभ्यर्थियों का स्थान मेधाक्रम में उनके दसवीं बोर्ड के प्रमाण-पत्र में यथोल्लिखित नाम के अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम के अनुसार अवधारित किया जाएगा ।

(iv) अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सेवा / पदों का आवंटन उनके द्वारा आवेदन पत्र में इंगित प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा ।

SSC GD Constable सिलेबस केअनुसार फुल प्रैक्टिस सेट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here