bihar police question answer 2020
bihar police question answer 2020 ,bihar police exam question 2020 ,bihar police 2020 ,bihar police ka question answer ,bihar police question 2020 ,bihar police question paper 2020 ,bihar police question 2020 pdf
___________________________________________________________________________________________
1.भारतवर्ष में हिंदी को आप किस वर्ग में रखेंगे
2.भारतीय संविधान में किन अनुच्छेदों में राजभाषा संबंधी प्रावधानों का उल्लेख है ?
3. भारतीय भाषाओं का विकास किस लिपि से हुआ है ?
4. किस तिथि को हिंदी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया गया?
5. विश्व हिंदी दिवस किस दिन को मनाया जाता है ?
6. मगही किस उपभाषा की बोली है?
7.14 सितंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा ने हिंदी को भारत संघ की कौन सी भाषा का दर्जा दिया ?
8. हिंदी दिवस भारत में मनाया जाता है ?
9. वर्तमान हिंदी का प्रचलित रूप है ?
10. कबीरदास की भाषा थी ?
11. सखि वे मुझसे कहकर जाते प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता है ?
12.तितली किसकी रचना है ?
13. “अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी आंचल में है दूध और आंखों में पानी ” पंक्तियां किस काव्य की है
14.आंचलिक रचनाएं किससे संबंधित होती है ?
15.निर्गुण भक्ति काव्य के प्रमुख कवि हैं ?
16. सूरदास के गुरु कौन थे ?
17. तुलसीदास ने अपनी रचनाओं में किसका वर्णन किया है ?
15.त्यागपत्र उपन्यास किसकी रचना है ?
16. ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के लिए दिया जाता है?
17. ” ढाई अक्षर प्रेम के पढ़े सो पंडित होय ” प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता है ?
18. प्रेमसागर के रचनाकार हैं ?
19.पंच परमेश्वर कहानी के लेखक हैं ?
20. हिंदी के सर्वप्रथम प्रकाशित पत्र का नाम है ?
21.बैताल पच्चीसी के रचयिता हैं ?
22. चांद का मुंह टेढ़ा काव्य के रचयिता है ?
23.” सांच बराबर तप नहीं झूठ बराबर पाप ” इस पंक्ति के रचयिता है ?
24.रामचरित मानस की भाषा है ?
25. किस काल को स्वर्ण काल कहा जाता है ?
26.गागर में सागर भरने का कार्य किस कवि ने किया ?
27. रामचरित मानस में कितने कांड है ?
28. कामायनी किस प्रकार का ग्रंथ है ?
29. तोड़ती पत्थर कविता के कवि हैं ?
30. “चंदन विष व्यापत नहीं लिपटे रहत भुजंग” प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता कौन है ?
31. रानी केतकी की कहानी के रचयिता है ?
32. ” एक भारतीय आत्मा ” किसे कहा जाता है ?
33. ” पाकिस्तान ” नामक उपन्यास के लेखक हैं ?
34.मैथिल कोकिल किसे कहा जाता है ?
35. प्रकृति के सुकुमार कवि किसे कहा जाता है ?
36. कथा सम्राट किसे कहा जाता है ?
37.बाल चित्रण में कौन सा कवि श्रेष्ठ है ?
38. “दुख ही जीवन की कथा रही क्या कहूं आज जो नहीं कही “प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता का नाम है ?
39. हिंदी की पहली कहानी लेखिका का नाम है ?
40.” कस्तूरी कुंडल बसै ” आत्मकथा है ?
41. ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले हिंदी के प्रथम साहित्यकार हैं ?
42. ” वही मनुष्य है जो मनुष्य के लिए मरे ” के रचयिता हैं ?
43.ईदगाह कहानी के रचनाकार हैं?
44. वीरों का कैसा हो वसंत कविता के रचयिता है ?
45. रसखान कौन काल के कवि थे ?
46.आंँसू काव्य के रचनाकार हैं ?
47. हिंदी कविता को छंदों की परिधि से मुक्त कराने वाले थे?
48. चिंतामणि के रचयिता कौन है ?
49 तितली किसकी रचना है ?
50.हिंदी की आदि जननी है?
51. शिव का विशेषण क्या है?
52. वह बालक जिसे गोद लिया हो क्या कहा जाता है?
53. जिस को प्रसन्न करना कठिन हो क्या कहा जाता है?
54. “दशानन”किस समास का उदाहरण है ?
55. जायसी किस धारा के कवि हैं?
56. “शाश्वत” का विलोम शब्द क्या होगा?
57. “श्रीगणेश”का विलोम शब्द क्या होगा ?
58. “गरिमा” का विलोम शब्द क्या होगा ?
59. “चिरंतन”का विलोम शब्द क्या होगा ?
60. “उद्धत” का विपरीतार्थक शब्द क्या होगा ?
bihar police question answer
bihar police exam question 2020 ,bihar police 2020 ,bihar police ka question answer ,bihar police question 2020,bihar police practice set 2020,bihar police question 2020
___________________________________________________________________________________________