दोस्तों अभी जीविका में जिन पोस्टों का जॉइनिंग हो रहा है उससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आप लोग को दे रहा हूं एक बार जरूर पढ़ें क्योंकि बहुत सारे कैंडिडेट अभी भी कन्फ्यूज्ड है और मेडिकल फिटनेस का फॉर्मेट नीचे दिया हुआ है उसे अपलोड कर इसी पर बनवा लें BRLPS VIRTUAL JOINING ALL POST
BRLPS ALL POST JOINING VIRTUAL JOINING महत्वपूर्ण जानकारी
BRLPS VIRTUAL JOINING ALL POST
________________________________________________________________________________________
1.सेल्फ डिक्लेरेशन दहेज प्रथा फॉर्मेट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👉स्वघोषणा पत्र ( दहेज ना लेने और ना देने के संबंध में)CLICK HERE DOWNLOAD
2. मेडिकल सर्टिफिकेट फॉर्मेट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👉 MEDICAL_CERTIFICATE_OF_FITNESS_Format click here
👉 CERTIFIACTE OF MEDICAL FITNESS CLICK HERE
👉 जो जो डॉक्यूमेंट आपको वहां पर मांगा जा रहा है वे सभी भी अपलोड कर दें ।
________________________________________________________________________________________
________________________________________________________________________________________
👉 अभी आप लोगों का जोइनिंग करवाया जाएगा उसके बाद जिस जिला में आप का जॉइनिंग हो रहा है उसी जिला के कोई प्रखंड में आपको ट्रेनिंग के लिए फील्ड में भेजा जाएगा आप वहां 10 से 15 दिन फील्ड में काम करेंगे उसके बाद आप का फाइनल पोस्टिंग किस डिस्ट्रिक्ट में कराया जाएगा वह आपको बताया जाएगा। आपको जिस प्रखंड में भेजा जाएगा वहां आपको खुद व्यवस्था करके रहना है आप अपना खाने-पीने और रहने का इंतजाम आपको खुद करना है आपका सैलरी जिस दिन ज्वाइन करेगे उस दिन से शुरू हो जाएगा ।
👉 लड़के लोग को होम डिस्ट्रिक्ट नहीं दिया जाता है उनको अगल-बगल के डिस्ट्रिक्ट में दिया जाता है जबकि जो लड़की है उनको कोशिश की जाती है होम डिस्ट्रिक्ट में अगर वहां पर जगह खाली नहीं है तो बगल के डिस्ट्रिक्ट में जहां नजदीक पड़ता है वहां दिया जाता है।
________________________________________________________________________________________
दोस्तों बिहार जीविका बहाली 2020 में अभी जिन पोस्टों का जोइनिंग हो रहा है उन्हें क्या-क्या डाक्यूमेंट्स लेकर जाना है उसका लिस्ट नीचे दिया हुआ है।
1. एडमिट कार्ड
2. आवेदन पत्र की प्रति
3. आईडी प्रूफ – आधार कार्ड (आधार कार्ड की
अनुपस्थिति में सूची से कोई एक आईडी – – (ए) चुनाव I कार्ड b) पासपोर्ट c) ड्राइविंग लाइसेंस d) फ़ोन बिल e) राशन कार्ड।
4. पैन कार्ड
5. स्थायी पता प्रमाण – अधिवास प्रमाण पत्र / स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र।
6. अस्थायी पता प्रमाण- समान सूची जो पैरा 3 में उल्लिखित है।
7. फोटो – 2
8. जाति / श्रेणी प्रमाणपत्र (केवल एससी / एसटी / बीसी / ईबीसी / ईडब्ल्यूएस / दिव्यांग / एफएफ के लिए (केवल लागू) बिहार राज्य के लिए) श्रेणी के उम्मीदवार। बीसी / ईबीसी उम्मीदवारों के मामले में बीसी / ईबीसी जाति गैर-क्रीमी लेयर क्लॉज वाले प्रमाणपत्र को शामिल होने की तारीख के अनुसार मान्य होना चाहिए (ज्वाइनिंग की तारीख से एक साल पहले जारी किया गया)। में वर्णित बीसी / ईबीसी जाति का नाम प्रमाण पत्र को बिहार सरकार की सूची / अधिसूचना के साथ पत्र द्वारा मिलान करना चाहिए। जाति आवेदन में दिए गए प्रमाण पत्र को एसडीओ या उससे ऊपर के स्तर से जारी किया जाना चाहिए।
9. डोमिसाइल सर्टिफिकेट (अनारक्षित श्रेणी के तहत लागू होने पर आवश्यक नहीं)
10. शैक्षिक प्रमाण पत्र / मार्क्स शीट जैसा कि दावा किया गया है
11. अनुभव प्रमाण पत्र जैसा कि दावा किया गया है
12. पिछले नियोक्ता से त्याग पत्र / राहत पत्र स्वीकृत
13. अंतिम 3 वेतन पर्ची / वेतन प्रमाण पत्र
14. बैंक स्टेटमेंट पिछले 3 महीने का वेतन दिखा रहा है 15. एक पंजीकृत चिकित्सक (एलोपैथ / एमबीबीएस) से मेडिकल सर्टिफिकेट।
16. लिखित में एक स्व-घोषणा कि आप दहेज नहीं मांगेंगे या नहीं देंगे।
“स्थिति के लिए चयन विशुद्ध रूप से अंतिम है और शामिल होने की पूर्णता के अधीन है उम्मीदवार द्वारा पात्रता मानदंड। इसलिए, उम्मीदवार को इसमें शामिल होने से पहले सुनिश्चित करना चाहिए एक संबंधित भर्ती के अनुसार अपेक्षित योग्यता (शैक्षिक / अनुभव दोनों) है विज्ञापन। “(विज्ञापन का लिंक) नोट: – ज्वाइनिंग के लिए वेन्यू की घोषणा वेबसाइट घोषणा के माध्यम से अलग से की जाएगी।
Note:- दोस्तों ध्यान दीजिएगा 12 ,13, 14 no. डॉक्यूमेंट उन लोगों के लिए है जो इसके पहले कहीं जॉब कर रहे थे और उन्होंने एक्सपीरियंस में डाला था तथा इंटरव्यू में भी सो किया था कि मैं कहीं जॉब कर रहा हूं उनको
1.त्यागपत्र जहां जॉब कर रहे थे लेकर जाना है
2. वहां जो उनको वेतन मिलता था उसका सैलरी स्लिप लेकर के जाना है
3.बैंक स्टेटमेंट पिछले 3 महीने का वेतन दिखा रहा है
Note:- यहां पर प्रॉब्लम यह हो रही है कि बहुत सारे कैंडिडेट एनजीओ में जॉब करते थे या कहीं और जॉब करते थे उनको सैलरी cash दिया जाता था तो वह बैंक स्टेटमेंट कहां से देंगे जब बैंक में पैसा आता ही नहीं था ।
जीविका ऑफिस वाले से बात करने पर उन्होंने बताया की कोई भी प्रूफ आपको लेकर जाना है जिससे यह साबित हो कि आप वहां जॉब करते थे और आपको वहां पैसा मिलता था जैसे कैश मेमो या रजिस्टर मेंटेन उसका फोटो कॉपी जिससे यह पता चले कि आपको वहां सैलरी के रूप में पैसा दिया जाता था और आप वहां इंप्लायड थे तो आप लोग कुछ भी प्रूफ लेकर जरूर जाइएगा
Note:- जाति प्रमाण पत्र को लेकर भी बहुत सारे कैंडिडेट में कंफ्यूजन है ebc/ bc कैटेगरी वाले कैंडिडेट जो ( नॉन क्रीमी लेयर में आते हैं ) को ओबीसी सर्टिफिकेट लेकर जाना है । जो कम से कम sdo लेवल का बना होना चाहिए और उसका वैलिडिटी 1 साल के भीतर होना चाहिए 1 साल से अधिक का रहेगा तो वहां पर मान्य नहीं होगा।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर महत्वपूर्ण जानकारी ले सकते हैं
________________________________________________________________________________________