Bihar police Fireman Exam 2021.General science MCQ
General science MCQ Science MCQ practice set Bihar police Fireman Exam 2021.Bihar fireman syllabus 2021, Bihar police fireman exam date 2021.General science Question Answer. General science MCQ
______________________________________________________________________________
1. पराश्रव्य तरंगों को सर्वप्रथम सीटी बजा कर उत्पन्न किसने किया था?
【A】 न्यूटन ने
【B】 गाल्टन ने
【C】 फैराडे ने
【D】 हर्ट्ज
2. ” SONAR “का पूरा नाम क्या है?
【A】 साउंड न्यूट्रलाइजेशन एंड रैजिंग
【B】 साउंड नेविगेटिंग एंड रिचिंग
【C】 साउंड नेवीगेशन एंड रेजिंग
【D】साउंड न्यूट्रलाइजेशन एंड रिचिंग
3. पानी के अंदर ध्वनि सुनने का यंत्र क्या कहलाता है?
【A】 ऑडियो मीटर
【B】 ऑडियो फोन
【C】 हाइड्रोमीटर
【D】 हाइड्रोफोन
4. वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर/सेकंड है यदि दाब बढ़ाकर दोगुना कर दिया जाए तो ध्वनि की चाल पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
【A】664 m/s
【B】332 m/s
【C】166m/s
【D】 इनमें से कोई नहीं
5. जब ध्वनि तरंगे पानी के अंत: पृष्ठीय भाग से परिवर्तित होती है तो निम्न में से कौन अपरिवर्तित रहता है?
【A】 तरंग दैर्ध्य
【B】 चाल
【C】 आयाम
【D】 आवृत्ति
Bihar Firemen Model practice set
6. प्रतिध्वनि सुनाई देती है जब परावर्तक पृष्ठ का….
【A】 क्षेत्रफल अधिक हो
【B】 क्षेत्रफल कम हो
【C】 आयतन कम हो
【D】आयतन अधिक हो
7. प्रसिद्ध” बिग बैंग थ्योरी ” किस मुख्य सिद्धांत पर आधारित है?
【A】 डी ब्रोग्ली प्रमेय
【B】 डॉप्लर प्रभाव
【C】 उष्मा गतिकी के सिद्धांत
【D】 जीमोन प्रभाव
8. रेलगाड़ी जब स्टेशन पर पहुंचती है तो वह अपनी स्वभाविक ध्वनि आवृत्ति से बढ़ती हुई लगती है इसका कारण है?
【A】 प्रवर्तन
【B】 अपवर्तन
【C】 डॉप्लर प्रभाव
【D】 इनमें से कोई नहीं
9. निम्न लिखित में से किस माध्यम में ध्वनि का वेग सर्वाधिक है?
【A】 निर्वात
【B】 ठोस धातु
【C】 द्रव
【D】 गैस
10. ध्वनि तरंगें अपनी मार्ग में रुकावट आने पर….
【A】 मुड़ जाती है
【B】 सीधी जाती है
【C】 रुक जाती है
【D】 लौट जाती है
11. ऐसी तरंगे जिनका ध्रुवीकरण नहीं हो सकता है कहलाती है?
【A】 अनुप्रस्थ तरंगे
【B】 प्रकाश तिरंगे
【C】 विद्युत चुंबकीय तरंगे
【D】 अनुदैर्ध्य तरंगे
12. एक सुनार में मौजूद मुख्य उपकरण क्या है जिसका उपयोग पानी के नीचे मौजूद वस्तु की दूरी दिशा और गति का पता लगाने के लिए किया जाता है?
【A】 एमप्लीफायर और स्पीकर
【B】 स्पीकर और माइक्रोफोन
【C】 ट्रांसमीटर और डिटेकटर
【D】 एंपलीफायर और माइक्रोफोन
13. टिंडल प्रभाव प्रकाश के……. से संबंधित है
【A】 परावर्तन
【B】 अपवर्तन
【C】 प्रकीर्णन
【D】 परिक्षेपण
14. निम्न लिखित में से किस माध्यम में प्रकाश की गति का अधिकतम होती है?
【A】 हवा
【B】 निर्वात
【C】 पानी
【D】 कांच
Fireman Exam 2021.General science MCQ
15. प्रकाश का क्वांटम सिद्धांत किसके द्वारा प्रदान किया गया था?
【A】 आइंस्टीन के द्वारा
【B】 न्यूटन के द्वारा
【C】 प्लांक के द्वारा
【D】 फैराडे के द्वारा
16. किस रंग का विचलन कोण सबसे कम होता है?
【A】 बैगनी
【B】 पीला
【C】 नीला
【D】 लाल
17. प्रकाश एक अनुप्रस्थ तरंग है साबित करती हुई एकमात्र घटना कौन सी है?
【A】 प्रकाश का फैलना
【B】 प्रकाश का वितरण
【C】 प्रकाश का ध्रुवीकरण
【D】 इनमें से कोई नहीं
18. ओले रोमर ने पहली बार प्रकाश की गति को कब मापा था?
【A】 1776
【B】 1676
【C】 1876
【D】 1767
19. वास्तविक सूर्योदय से 2 मिनट पहले सूर्य दिखना एवं वास्तविक सूर्यास्त के लगभग 2 मिनट बाद तक सूर्य दिखाई देने का कारण क्या है?
【A】 वायुमंडलीय प्रतिबिंब
【B】 वातावरण में मौजूद पानी की छोटी बूंदे से सूर्य के
प्रकाश का फैलाव
【C】 प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
【D】 वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण
practice set Bihar police Fireman Exam 2021
20.” स्ट्रीट लाइट ” गली की पीली लाइट में किसका प्रयोग किया जाता है?
【A】 नाइट्रोजन
【B】नियॉन
【C】 फास्फोरस
【D】 सोडियम
【A】 इसकी गति पहले कम होती है फिर बढ़ती है
【B】 इसकी गति बढ़ती
【C】 इसकी गति पूर्ववत रहती है
【D】 इसकी गति कम हो जाती है
22. सीवी रमन के बारे में कौन सा कथन गलत है?
【A】 उन्हें 1987 में नाइटहुड की उपाधि दी गई थी
【B】 उन्हें वर्ष 1930 में नोबेल पुरस्कार दिया गया था
【C】 उनका जन्म 1828 ईस्वी में तमिलनाडु में हुआ था
【D】 1954 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था
23. बादलों का रंग सफेद किसके कारण दिखता है?
【A】 प्रकाश के अपवर्तन
【B】 प्रकाश के परिवर्तन
【C】 प्रकाश के प्रकीर्णन
【D】 विकिरण
24. उत्तल दर्पण की फोकस दूरी होती है?
【A】 शून्य
【B】 ऋणात्मक
【C】 धनात्मक
【D】 अनंत
25. वाहनों के हेडलाइट में प्रयुक्त दर्पण कौन सा होता है?
【A】 समतल दर्पण
【B】 उत्तल दर्पण
【C】 अवतल दर्पण
【D】 समतल उत्तल दर्पण
26. शून्य डिग्री सेंटीग्रेड कितने डिग्री फॉरेनहाइट के बराबर होता है?
【A】100°F
【B】30°F
【C】34°F
【D】32°F
27. पानी का हिमांक बिंदु कितना होता है?
【A】40°F
【B】42°F
【C】32°F
【D】34°F
Science MCQ practice set Bihar police Fireman
28. लगभग किस तापमान पर पानी का घनत्व अधिकतम होता है?
【A】0°C
【B】4°C
【C】39°C
【D】100°C
29. सेल्सियस एवं फॉरेनहाइट स्केलो पर किस तापमान पर एक समान पठन दर्शायेगा?
【A】100°C
【B】0°C
【C】-40°C
【D】40°C
30. एक अल्कोहल का क्वथनांक 78°C है।केल्विन पैमाने पर तापमान कितना होगा?
【A】78K
【B】341K
【C】373K
【D】351K
31. सेल्सियस और केल्विन तापमान के बीच क्या संबंध है?
【A】37°C =273K
【B】0°C =273K
【C】98.6°C =273K
【D】0k =273K
32. बर्फ का गलनांक बिंदु है?
【A】273K
【B】-273°C
【C】-273K
【D】273°C
33. किसी वस्तु में किसकी उपस्थिति के कारण वह विद्युत का सुचालक बनता है?
【A】 प्रोटॉन
【B】 इलेक्ट्रॉन
【C】 न्यूट्रॉन
【D】पोजिस्ट्रॉन
34. पानी का क्वथनांक……… होता है?
【A】210°F
【B】208°F
【C】214°F
【D】212°F
35. पानी का क्वथनांक बिंदु केलिविंग पैमाने पर क्या होगा?
【A】100K
【B】273K
【C】300K
【D】373K
36. जल का वाष्पीकरण होता है?
【A】 संगलन तापमान पर
【B】हिमांक बिंदु पर
【C】 क्वथनांक बिंदु पर
【D】 समस्त तापमानों पर
37. मिट्टी के बर्तन में रखा जल गर्मियों में भी ठंडा रहता है किसके कारण?
【A】 वाष्पोत्सर्जन
【B】 संघनन
【C】 संवहन
【D】 रूपांतरण
38. निम्नलिखित में से रेफ्रिजरेटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
【A】 वाष्पीकरण
【B】 ओस्मोसिस
【C】 केंद्राप्रसारण
【D】 फैलाव
39. ऊष्मागतिकी के किस नियम के द्वारा ऊर्जा संरक्षण के नियम को जाना जाता है?
【A】 प्रथम नियम
【B】 द्वितीय नियम
【C】 तृतीय नियम
【D】 शून्यवां नियम
40.ऊष्मागतिकी का कौन सा नियम “एनट्रॉपी “को परिभाषित करता है?
【A】 प्रथम नियम
【B】 द्वितीय नियम
【C】 तृतीय नियम
【D】 शून्यवां नियम
Fireman Exam 2021.General science MCQ Biology
______________________________________________________________________________