Class 10 Sanskrit model Practice set Matric Exam 2022 : बिहार बोर्ड संस्कृत मॉडल क्वेश्चन पेपर मेट्रिक एग्जाम 2022 class 10th Sanskrit model paper matric exam 2022 BSEB Sanskrit model question .Vvi Sanskrit Model Practice set Matric Exam 2022. Matric Exam 2022 Sanskrit Model paper Bihar board Matric Exam 20222
Class 10 Sanskrit model Viv Practice set Matric Exam 2022
चयन निर्देश : प्रश्न संख्या 1 से 100 में से केवल 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का करें। चुने गए प्रश्न के सही विकल्प को चिहिन्त कर OMR Answer Sheet में रंजित करें।
1. उत्तम शान्ति क्या है ?
(A) क्षमा
(B) धर्म
(C) अहिंसा
(D) विद्या
2. किसने कहा पाटलिपुत्र का नगर शोभा देखने में प्रिय था ?
(A) मेगास्थनीज
(B) फाह्यान
(C) बुद्ध
(D) अशोक
3. ‘पाटलपुष्पों की पुत्तलिका’ रचना के आधार पर पटना का कौन-सा नाम है ?
(A) पुष्पपुर
(B) कुसुमपुर
(C) पाटलिपुत्र
(D) पटना
4. भारतीय दर्शन का मुख्य स्रोत क्या है ?
(A) युद्ध
(B) वाचन
(C) संस्कार.
(D) विवाह
5. कैसे पुरुष सभी जगह सुलभ होते हैं ?
(A) सत्यवादी
(B) कटुवादी
(C) प्रियवादी
(D) यथार्थवादी
6. भारतीय दर्शन का मुख्य स्रोत क्या है ?
(A) युद्ध
(B) वाचन
(C) संस्कार
(D) विवाह
7. कितने पुराण हैं ?
(A) 10
(B) 11
(C). 18
(D) 15
8. कन्यादान किस संस्कार में होता है ?
(A) छात्र काल
(B) विवाह
(C) शिक्षा काल
(D) जन्म से पूर्व
9. जन्मपूर्व संस्कार कितने हैं ?
(A) षट्
(B) पञ्च
(C) एक:
(D) त्रयः
10. ‘गंगादेवी’ के पति कौन थे ?
(A) दण्डी
(B) जनक
(C) चंद्रादित्य
(D) कम्पनराय
11. गङ्गा देवी का समय क्या है ?
(A) चौदहवीं सदी
(B) आठवीं सदी
(C) नवमी सदी
(D) बारहवीं सदी
12. भारतभूमि किससे सेवित है ?
(A) क्षेत्र
(B) कमल
(C) सागर पर्वत निर्झर
(D) शत्रु
13. अविश्वासी पात्र पर विश्वास करने से क्या होता है ?
(A) लाभ
(B) हानि
(C) ज्ञानी
(D) मूर्ख
14. कर्णस्य दानवीरता किस प्रकार का पाठ है ?
(A) नाटक
(B) निबंध
(C) कथा
(D) पद्यात्मक
15. किसने छलपूर्वक दान में कवच और कुण्डल ले लिया ?
(A) इन्द्र
(B) भीष्म
(C) अर्जुन
(D) कृष्ण
16. बचपन में कितने संस्कार होते हैं ?
(A) सात
(B) छ:
(C) पाँच
(D) दो
17. सीमन्तोन्नयन किस प्रकार का संस्कार है ?
(A) जन्मपूर्व संस्कार
(B) शैशव संस्कार
(C) शैक्षणिक संस्कार
(D) इनमें से कोई नहीं
18.’नीतिश्लोकाः’ पाठ में कितने श्लोक है ?
(A) 5
(B) 10
(C) 8
(D) 6
19. वेदरूपी शास्त्र क्या होता है ?
(B) नित्य
(A) अनित्य
(C) कृत्य
(D) भृत्य
20. वराहमिहिर द्वारा रचित कौन-सा ग्रंथ है ?
(A) आचार संहिता
(B) विचार संहिता
(C) वृहत्संहिता
(D) मंत्रसंहिता
बिहार बोर्ड संस्कृत मॉडल क्वेश्चन पेपर मेट्रिक एग्जाम 2022
21. ऋषि गौतम ने किस दर्शन की रचना की ?
(A) सांख्य दर्शन
(B) न्याय दर्शन
(C) योग दर्शन
(D) चन्द्र दर्शन
22. सभी छात्र किसका अभिवादन करते हैं ?
(A) छात्र
(B) पिता
(C) शिक्षक
(D) प्राचार्य
23. पाणिनि ने किसकी रचना की ?
(A) ग्रंथ
(B) व्याकरण
(C) दर्शन
(D) पुराण
24. गुजरात प्रदेश स्थित टंकराग्राम किसका जन्मस्थल है ?
(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) स्वामी विरजानन्दः
(C) स्वामी दयानंद
(D) इनमें से कोई नहीं
25. दयानन्द को किन्होंने उपदेश दिया ?
(A) बिरजानन्द
(B) विवेकानन्द
(C) शंकर
(D) नन्द
26. दामोदार गुप्त ने किस काव्य की रचना की हैं ?
(A) काव्य मीमांसा
(B) कुट्टनीमतरणी
(C) गीता
(D) रामायण
27. आलसियों की परीक्षा क्या लगाकर लिया गया ?
(A) पानी
(B) आग
(C) हवा
(D) बिजली
28. अलसशाला में आग क्यों लगाई गई ?
(A) आलसियों को भगाने के लिए
(B) आलसियों की परीक्षा करने के लिए
(C) अलसशाला की सम्पत्ति को हड़पने के लिए
(D) इनमें से किसी के लिए नहीं
29. आज विध्वंस के लिए किसका निर्माण हो रहा है ?
(A) अस्त्रों का
(B) पुस्तकों का
(C) कमल का
(D) नगर का
.30. ‘शास्त्रकाराः किस प्रकार का पाठ है ?
(A) वार्तालाप
(B) निबंध
(C) कथा
(D) नाटक
31. दयानन्द का परिवार किसका उपासक था ?
(A) विष्णु
(B) हनुमान
(C) शिव
(D) गणेश
32. कवच कुण्डल के साथ किसका जन्म हुआ था ?
(A) कर्ण
(B) दुर्योधन
(C) अर्जुन
(D) विदुर
33. ब्राह्मणवेशधारी कौन था ?
(A) आदित्य
(B) शिव
(C) कर्ण
(D) इंद्र
34. ‘विश्वशांति’ पाठ में किस वातावरण का वर्णन है ?
(A) शांति
(B) अशांति
(C) शिक्षा
(D) युद्ध
.35. देश में अशांति के प्रेरक कौन है ?
(A) विद्वान
(B) राजनेता
(C) छात्र
(D) गुरु
36. दूसरों को दु:ख देने से किसका नाश होता है ?
(A) विद्वान
(B) अपना
(C) छात्र
(D) गुरु
37. एक देश दूसरे देश की उन्नति को देखकर क्या करते हैं
(A) प्रेम
(B) लड़ाई
(C) ईर्ष्या
(D) शांतिवार्ता
38. किस नदी पर गाँधी सेतु सड़क मार्ग बना है ?
(A) सोन
(B) गंगा
(C) यमुना
(D) गंडक
39. ‘गोलघर’ कहाँ है ?
(A) हाजीपुर
(B) नालंदा
(C) पटना
(D) वैशाली
40. स्वामी दयानन्द का बचपन का क्या नाम था ?
(A) मूलशंकर
(B) दयानन्द
(C) विवेक
(D) राम
41. आर्यसमाज की स्थापना किस ई० में हुआ ?
(A) 1875
(B) 1870
(C) 1883
(D) 1888
42. मूलशंकर को किसके प्रति अनास्था हुई ?
(A) दुर्गापूजा
(B) सूर्यपूजा
(C) मूर्तिपूजा
(D) शस्त्रपूजा
43. अशांति के कितने कारण हैं ?
(A) एक
(B) तीन
(C) दो
(D) चार
44. परपीडन किस लिए होता है?
(A) पुण्य के लिए
(B) पाप के लिए
(C) नाश के लिए
(D) धर्म के लिए
45. देशों के बीच कौन-सा युद्ध चल रहा है ?
(A) ग्रीष्म
(B) अंधकार
(C) युद्ध
(D) शीत
46. मध्यकाल में किसमें आडम्बर (दिखावा) था ?
(A) गृहकार्य
(B) ग्रंथकार्य
(C) खेलकार्य
(D) धार्मिक कार्य
47. ‘रघुवंश’ महाकाव्य के रचनाकार कौन है ?
(A) वाल्मीकि
(B) कालिदास
(C) तुलसीदास
(D) व्यास
48. मुनिलोग किनकी उपासना करते हैं ?
(A) शिव
(C) राम
(B) सूर्य
(D) कृष्ण
49. पथिक स्नान करने कहाँ गया ?
(A) तालाब
(B) नदी
(C) झरना
(D) समुद्र
50. न्यायदर्शन के प्रवर्तक कौन है ?
(A) कणाद
(B) कपिल
(C) गौतम
(D) जैमिनी
51. ‘साधु’ शब्द के सप्तमी एक वचन का रूप कौन है।
(A) साधोः
(B) साधो
(C) साधौ
(D) साधुषु
Matric Exam 2022 Sanskrit Model paper Bihar board Matric Exam 20222
52. ‘अशांतिः’ किस समास का उदाहरण है ?
(A) बहुब्रीहि
(B) कर्मधारय
(C) नञ
(D) अव्ययीभाव
53.’अव्ययीभाव समास’ का उदारहण क्या है ?
(A) पीताम्बर:
(B) राजपुरुष:
(C) उपनगरम्
(D) त्रिलोकी
54.’कर्मधारय समास’ का उदाहरण क्या है ?
(A) त्रिलोकी
(B) उपनगरम्
(C) घनश्याम:
(D) गजराज:
55. ‘युष्मद्’ का षष्ठी एकवचन क्या होगा ?
(A) त्वम्
(B) यूयम्
(C) तव
(D) युवाम्
56. ‘नदी’ शब्द का तृतीया एकवचन क्या होगा ?
(A) नदीन्
(B) नदीम्
(C) नद्यौ
(D) नद्या
57. पितृणाम् में कौन-सी विभक्ति होगी ?
(A) सप्तमी
(B) पंचमी
(C) तृतीय
(D) षष्ठी
58. ‘मात्राज्ञा’ का संधि-विच्छेद क्या होगा ?
(A) मात्र + आज्ञा
(B) माता + ज्ञा
(C) मातृ + आज्ञा
(D) मातृ + ज्ञा
59. ‘ऋ’ का उच्चारण स्थान क्या है ?
(A) कण्ठ
(B) मूर्द्धा
(C) तालु
(D) ओष्ठ
60. निम्न में ‘ ओष्ठ’ से उच्चारण होने वाले वर्ण कौन है ?
(A) ऊ
(B) ए
(C) ओ
(D) इ
61. ‘टवर्ग’ का उच्चारण स्थान क्या है ?
(A) दन्त
(B) ओष्ठ
(C) कण्ठ
(D) मूर्द्धा
62. निम्न में ‘अन्तःस्थ’ वर्ण कौन है ?
(A) स
(B) ष
(C) ह
(D) ल
Matric Exam 2022 Sanskrit Model paper Bihar board Matric Exam 20222
63. “पराभव: ” पद में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) प्र
(B) प्रा
(C) अप
(D) परा
64. ‘प्रति’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) प्रतीक्षा
(B) परिष्कार
(C) प्रणाम
(D) प्रमाण
65. ‘जन्तोर्निहितो’ में कौन-सी संधि है ?
(A) स्वर संधि
(B) व्यञ्जन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) पूर्वरूप संधि
66. ‘सत् + चरित्र: ‘संधि क्या होगा ?
(A) सच्चरित्त
(B) सत्वरित्र:
(C) सचरित्र:
(D) चरित्र:
67. ‘निर’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) निर्विरोध
(B) निगम
(C) निदान
(D) निसहाय
68. ‘निवेदनम्’ शब्द में कौन उपसर्ग है ?
(A) निः
(B) निर्
(C) निस्
(D) नि
69. ‘उच्चारण’ में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) उत्
(B) चारण
(C) चार
(D) उच्च
70. ‘वरुण’ का स्त्रीलिंग क्या होगा ?
(A) वरुणा
(B) वरुणानी
(C) वरुणी
(D) वरुणम्
71. ‘धर्म: च अर्थ: च कामः च’ का समस्त पद क्या होगा ?
(A) धर्माथकामः
(B) धर्मार्थकामा:
(C) धर्माथकामौ
(D) धर्मार्थकामम्
72. ‘गम् + यत्’ के योग से कौन शब्द बनेगा ?
(A) गायम्
(B) गाम्यम्
(C) गेयम्
(D) गम्यम्
73. ‘पाठ्यम्’ में कौन-सा प्रत्यय है ?
(A) यत्
(B) तव्य
(C) ण्यत्
(D) शतृ
74. ‘पटु + तल्’ से कौन-सा शब्द बनेगा ? +
(A) पटुता
(B) पटुतम्
(C) पटुत्वम्
(D) पाटवम्
75. ‘अ + इ’ के मिलने से नया वर्ण क्या होगा ?
(A) ए
(B) ऐ
(C) ओ
(D) औ
76. ‘अ, आ’ का उच्चारण स्थान क्या है ?
(A) दन्त
(B) कण्ठ
(C) तालु
(D) मूर्द्धा
77. ‘चवर्ग’ का उच्चारण स्थान क्या है ?
(A) कण्ठ
(B) मुर्द्धा
(C) तालु
(D) ओष्ठ
78. ‘वासुदेव:’ में कौन-सा प्रत्यय है ?
(A) त्व
(B) मतुप्
(C) ढक्
(D) अण्
79. ‘रमणीय + तल्’ के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) रमणीयम्
(B) रमणीयता
(C) रमण
(D) अण्
80. ‘रूद् + अण्’ के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) रौद्र:
(B) रूद्र
(C) रूदन्
(D) रूद्रम
81. ‘गच्छन्तु’ किस धातु का रूप है ?
(A) गच्छ
(B) गम्
(C) अन्तु
(D) गछ्
82. ‘भवनीयम्’ में कौन-सा प्रत्यय है ?
(A) तव्य
(B) अनीयर्
(C) क्त
(D) शतृ
83. ‘भू + शतृ’ से कौन शब्द बनेगा ?
(A) भवानी
(B) भवनम्
(C) भवन्
(D) भवत्
84. ‘किम् + ॠल्’ के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) किम्
(B) कथम्
(C) कुत्र
(D) कियत्
85. ‘मूर्खा’ में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है ?.
(A) डाप्
(B) चाप्
(C) टाप्
(D) ङीप्
86. ‘कोकिलः’ का स्त्रीलिंग क्या होगा ?
(A) कोकिला
(B) कोकिली
(C) कोयल:
(D) कोकल:
87. संस्कृत में स्वर की संख्या कितनी हैं ?
(A) 12
(B) 13
(C) 6
(D) 8
88. त्वं मा वद में अव्यय क्या है ?
(A) मा
(B) त्वं
(C) वद
(D) (A) और (B) दोनों
89. ‘देश भक्तिः’ का विग्रह क्या होगा ?
(A) देशाय भक्तिः
(B) देशस्य भक्ति:
(C) देशात भक्ति:
(D) देश भक्तिः
90. ‘भव’ किस लकार का रूप है ?
(A) लङ्
(B) लृट्
(C) लोट्
(D) विधिलिंग
91. ‘कुरु’ किस लकार का रूप है ?
(A) लोट्
(B) विधिलिङ्
(C) लट्
(D) लृट्
92. ‘आसीत्’ किस धातु का रूप है ?
(A) गम
(B) आस
(C) अस
(D) आसी
93. ‘स: विप्राय गां ददाति’ में ‘विप्राय’ में कौन-सी विभक्ति है ?
(A) चतुर्थी
(B) पंचमी
(C) षष्ठी
(D) सप्तमी
94. ‘ईर्ष्या’ के योग में कौन-सी विभक्ति होगी ?
(A) चतुर्थी
(B) तृतीया
(C) प्रथमा
(D) द्वितीया
95. ‘अनुरूपम्’ किस समास का उदाहरण है ?
(A) तत्पुरुष कर्मधारय
(B) अव्ययीभाव
(C) कर्मधराय
(D) बहुव्रीहि
96.’व्याघ्रात् विभेति’ किस सूत्र का उदाहरण है ?
(A) अपादाने पंचमी
(B) भीत्रार्थानां भयहेतुः
(C) सम्बन्धे षष्ठी
(D) स्पृहेरीप्सितः
97. ‘दान’ के योग से कौन-सी विभक्ति होती है ?
(A) षष्ठी
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) सप्तमी
98. ‘लता’ शब्द के चतुर्थी एकवचन का रूप कौन-सा है ?
(A) लतया
(B) लतायाः
(C) लतायै
(D) लतानाम्
99. निम्न में ‘अन्तःस्थ’ वर्ण कौन है ?
(A) स
(B) ष
(C) ह
(D) ल
100. “पराभव: ” पद में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) प्र
(B) प्रा
(C) अप
(D) परा
Class 10 Sanskrit model Viv Practice set Matric Exam 2022
10th class Sanskrit Objective question answer 2022
इसे भी पढ़े :-
Class 10th Social Science Model Question for 2022
Bihar Board Hindi Model Paper Matric Exam 2022
1. | PRACTICE SET-1 |
2. | PRACTICE SET-2 |
3. | PRACTICE SET-3 |
4. | PRACTICE SET-4 |
5. | PRACTICE SET-5 |
6. | PRACTICE SET-6 |
7. | PRACTICE SET-7 |
8. | PRACTICE SET-8 |
9. | PRACTICE SET-9 |
10. | PRACTICE SET-10 |
Class 10 English Objective question Model Practice set 2022
Class 10 English Model Paper-1 |
Class 10 English Model Paper-2 |
Class 10 English Model Paper-3 |
Class 10 English Model Paper-4 |
Class 10 English Model Paper-5 |