science GK questions : Lucent biology objective question: general science MCQ questions with answers general science quiz लुसेंट जीव विज्ञान, very important for all competitive exam. science GK questions
__________________________________________________________________________________________
Lucent biology objective question
1 वर्गीकरण की सबसे छोटी इकाई है –
【A】 कुल
【B】 गण
【C】 जाति
【D】 जीनस
2. अनाज वाले पौधे किस कुल से संबंधित है ?
【A】मालवेसी
【B】सोलेनेसी
【C】ग्रेमिनी
【D】क्रूसीफेरी
3. पपीते में पीले रंग का कारण है-
【A】पैपेन
【B】लाइकोपिन
【C】कैरिकाजैन्थिन
【D】कैरोटिन
4.उच्च रक्तदाब को रोकने हेतु औषधि प्राप्त होती है-
【A】डिजिटेलिस की जाति से
【B】सिनकोना जाति से
【C】राउवुल्फिया जाति से
【D】पैपेवर जाति से
5. पांच जगत वर्गीकरण किसने किया था ?
【A】व्हिट्टेकर
【B】हैकेल
【C】लीनियस
【D】कोपलैंड
6. बैंगन किस कुल का पौधा है ?
【A】क्रूसीफेरी
【B】कुकुरबीटेसी
【C】सोलेनेसी
【D】मालवेसी
7. ‘सिस्टेमा नेचुरे’ पुस्तक किसने लिखी है ?
【A】डार्विन
【B】लीनियस
【C】लैमार्क
【D】बूफोन
8. सबसे लंबा जीवित वृक्ष है-
【A】यूकेलिप्टस
【B】सिकुआ
【C】देवदार
【D】पर्णांग
9. पौधे के किस भाग से कॉफी प्राप्त होता है ?
【A】पुष्पों से
【B】बीजों से
【C】पतियों से
【D】फलों से
science GK questions Lucent biology
10. कपास के रेशे होते हैं-
【A】तने से निकाले गए तंतु
【B】बीजों के अधिचर्मी रोम
【C】फलों के अधिचर्मी रोम
【D】जड़ों से निकाले गए तंतु
11. आम का वनस्पतिक नाम है –
【A】मूसा सेपियेण्टम
【B】डोकस कैरोटा
【C】मेन्जीफेरा इण्डिका
【D】इनमें से कोई नहीं
【A】होर्डियम वुल्गेयर
【B】ट्रीटीकेल
【C】जिया मेज
【D】ट्रीटिकम वुल्गेयर
13.हल्दी चूर्ण टर्मेरिक पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है ?
【A】शुष्क मूल से
【B】शुष्क बीजों से
【C】शुष्क प्रकंद से
【D】शुष्क फलों से
14. वर्तिका और वर्तिकाग्र उपयोगी उत्पाद होते हैं-
【A】आसाफोइटिडा में
【B】केसर में
【C】फेनल में
【D】साइलियम में
15. विटामिन सी का सबसे अच्छा स्रोत है-
【A】नींबू
【B】संतरा
【C】आंवला
【D】मिर्च
16. तंबाकू की पत्तियों में होता है-
【A】कैप्साकिन
【B】कौल्वीसिन
【C】निकोटिन
【D】एस्पीरिन
17. भारत की प्रमुख धान्य फसल है –
【A】चावल
【B】ज्वार
【C】गेहूं
【D】मक्का
18.बांस को किसमें वर्गीकृत किया जाता है ?
【A】वृक्ष
【B】घास
【C】झाड़
【D】अपतृण
19.जैव इंधन किसके बीज से प्राप्त होता है ?
【A】जामुन
【B】जकरांद
【C】जैट्रोफा
【D】जूनीपर
20.किस पादप को ‘शाकीय भारतीय डॉक्टर’ कहते हैं ?
【A】आंवला
【B】आम
【C】नीम
【D】तुलसी
लुसेंट जीव विज्ञान ऑब्जेक्टिव प्रश्न
21.गाजर का रंग किसकी मौजूदगी के कारण ऐसा होता है ?
【A】क्लोरोफिल
【B】फाइकोसायनिन
【C】फाइकोइरिन्थिन
【D】कैरोटीन
science GK questions biology Important Question
22.मिर्च की तिक्ष्णता का कारण है-
【A】लाइकोपीन की उपस्थिति
【B】कैप्सैइसिन की उपस्थिति
【C】कैरोटीन की उपस्थिति
【D】एंथोसायनिन इनकी उपस्थिति
23.फलीदार पदपों की जड़ों में उपस्थित गाठों में पाए जाने वाले नेत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु है –
【A】मृतोपजीवी
【B】पराश्रयी
【C】सहजीवी
【D】प्रोटोपघटनी
24.केसर मसाला बनाने के लिए पौधे का निम्नलिखित में से कौन-सा भाग उपयोग में लाया जाता है –
【A】पत्ती
【B】पंखुड़ी
【C】बाह्य दल
【D】वर्तिकाग्र
【25】पति के लाल, नारंगी और पीला रंग किसके कारण होता है ?
【A】लिग्निन
【B】कैरोटिनोइड
【C】एल्डिहाइड
【D】टैनिन
26.गेहूं ,जौ, नींबू ,नारंगी और बाजरा संबंधित है-
【A】चार पादप परिवारों से
【B】एक ही पादप परिवार से
【C】तीन पादप परिवारों से
【D】दो पादप परिवारों से
27.सबसे बड़ा कुल है-
【A】लिलियेसी
【B】सोलेनेसी
【C】कुकुरबिटेसी
【D】कम्पोजिटी
28.चाय के पौधे का वानस्पतिक नाम है-
【A】साइनेन्सिस थिया
【B】साइनेन्सिस
【C】थिया साइनेन्सिस
【D】कौफिया अरैबिका
29.पौधों में वाष्पोत्सर्जन किसकी प्रक्रिया है ?
【A】प्रकाश-श्वसन
【B】जल-हानी
【C】खाद्य उत्पादन
【D】श्वसन
30.प्रकाश-संश्लेषण के लिए किसकी जरूरत होती है ?
【A】जल
【B】पर्णहरित
【C】धूप
【D】इनमें सभी
31.प्रकाश संश्लेषण होता है-
【A】 दिन और रात्रि में
【B】 दिन में अथवा रात्रि में
【C】 केवल दिन में
【D】 रात्रि में
32 .प्रकाश संश्लेषण के लिए कौन सी गैस आवश्यक है ?
【A】ऑक्सीजन
【B】कार्बन मोनोऑक्साइड
【C】नाइट्रोजन
【D】कार्बन डाइऑक्साइड
33.पौधे एवं पेड़ का खाना तैयार करने की प्रक्रिया कहलाती है –
【A】कार्बोहाइड्रेलिसिस
【B】मेटाबोलिक सिन्थिसिस
【C】फोटोसिंथेसिस
【D】फोटोसिंथेसिटाइजेसन
34.प्रकाश संश्लेषण की क्रिया पौधे के किस भाग में सर्वाधिक होती है ?
【A】जड़
【B】तना
【C】पत्ती
【D】फूल
35.प्रकाश संश्लेषण का अंतिम उत्पाद है-
【A】कार्बोहाइड्रेट
【B】कार्बन डाइऑक्साइड
【C】ऑक्सीजन
【D】जल
36.निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा रूपांतरण प्रकाश-संश्लेषण नामक प्रक्रिया में होता है ?
【A】स्थितिज ऊर्जा से रासायनिक ऊर्जा
【B】प्रकाश ऊर्जा से रासायनिक ऊर्जा
【C】उष्मीय ऊर्जा से रासायनिक ऊर्जा
【D】उष्मीय ऊर्जा से प्रकाश ऊर्जा
37.प्रकाश संश्लेषण में पर्णहरित की भूमिका है –
【A】जल का अवशोषण
【B】प्रकाश का अवशोषण
【C】कार्बन डाइऑक्साइड का अवशोषण
【D】इनमें से कोई नहीं
38.प्रकाश संश्लेषण में पौधे कौन सी गैस का अवशोषण करते हैं ?
【A】कार्बन डाइऑक्साइड
【B】ऑक्सीजन
【C】नाइट्रोजन
【D】हाइड्रोजन
39.प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया के लिए निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति आवश्यक नहीं है ?
【A】ऑक्सीजन
【B】सूर्य का प्रकाश
【C】कार्बन डाइऑक्साइड
【D】जल
40.प्रकाश संश्लेषण के समय निकलने वाली गैस का क्या नाम है ?
【A】कार्बन डाइऑक्साइड
【B】ऑक्सीजन
【C】नाइट्रोजन
【D】हाइड्रोजन
41. इंडोल एसिटिक अम्ल क्या है ?
【A】एंजाइम
【B】कवक नाशक
【C】एमिनो अम्ल
【D】ऑक्सीन
42. ऑक्सीन से संबंधित कौन-सा कथन सही है ?
【A】इसके कारण पौधों में शीर्ष प्रमुखता हो जाती है
【B】यह पतियों का विलगन रोकता है
【C】यह खरपतवार को नष्ट कर देता है
【D】उपयुक्त सभी
43.किस पादप हार्मोन के छिडकाव से अनिषेक फल प्राप्त किए जा सकते हैं ?
【A】ऑक्सीन
【B】जिबेरेलिन
【C】साइटोकिनिन
【D】एबसिसिक एसिड
44.निम्नलिखित में से कौन सा हार्मोन पादप कोशिकाओं को इस प्रकार बढ़ने के लिए प्रेरित करता है, जिससे पौधे प्रकाश की ओर मुड़ा हुआ प्रतीत होता है ?
【A】साइटोकिनिन
【B】ऑक्सीन
【C】जिबेरेलिन
【D】एबसिसिक एसिड
45.कोशिका विभाजन में मदद करने वाला पादप हार्मोन है-
【A】एबसिसिक एसिड
【B】जिबेरेलिन
【C】साइटोकिनिन
【D】ऑक्सीन
46.निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राकृतिक फल पकाने वाला हार्मोन है ?
【A】काइनेटिन
【B】जिबेरेलिन
【C】ऑक्सीन
【D】एथिलीन
47.प्रकाशानुवर्ती संचलन किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है ?
【A】साइटोकिनिन
【B】ऑक्सीन
【C】जिबेरेलिन
【D】एथिलीन
48.पादप वृद्धि हार्मोन जिबरेलिन किससे निकाले जाते हैं ?
【A】कवक
【B】जीवाणु
【C】शैवाल
【D】इनमें से कोई नहीं
49.निम्न में से कौन एक खरपतवार मारक है ?
【A】N.N.A.
【B】2,4-D
【C】A.B.A
【D】G.A
50.निम्न में से किस पेड़ को अपनी वृद्धि के लिए सर्वाधिक मात्रा में जल की आवश्यकता होती है ?
【A】आम
【B】बबूल
【C】अमरूद
【D】यूक्लिप्टस
biology objective question lucent For all competitive Exam
__________________________________________________________________________________________