Clerk Peon Civil Court New Vacancy 2022 syllabus Question Paper:- दोस्तों Bihar Civil Court New Vacancy 2022 3325 पदों पर क्लर्क एवं 1673 पदों पर चपरासी /अर्दली की बहाली आयी हुई है ,अगर आप फॉर्म भरना चाहते है तो 20 सितंबर 2022 से आवेदन हो रहा है और अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2022 तक है। दोस्तों Bihar Civil Court Clerk, Peon की चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण में स्क्रीनिंग टेस्ट प्रारंभिक परीक्षा से गुजरना पड़ेगा जिसमे कुल 100 objective Question पुछा जायेगा। जिसमें गणित से 25 प्रश्न, GK /GS से 25 प्रश्न ,सामान्य अंग्रेजी से 25 प्रश्न एवं सामान्य हिंदी से 25 प्रश्न पूछे जायेंगे।
दोस्तों इस पोस्ट में 30 प्रश्न, GK /GS लेकर आये जो Clerk Peon Civil Court New Vacancy Exam 2022 के लिए काफी महत्वपूर्ण है। सभी प्रश्न को याद कर ले इससे पक्का प्रश्न आएगा।
दोस्तों आपलोग के लिए आज का गुड न्यूज़ सरकारी नौकरी नयी बहाली
10 वीं पास दिल्ली पुलिस में कुक, वाटर कैरियर, सफाई कर्मचारी या स्वीपर, मोची , पदों सहित मल्टी-टास्किंग स्टारफ के पदों प बम्पर बहाली 👉👉 | Click Here |
Clerk Peon Civil Court New Vacancy 2022 syllabus VVI Question Paper
1 .भारत का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय है
【A】 मद्रास उच्च न्यायालय
【B】कलकत्ता उच्च न्यायालय
【C】 इलाहबाद उच्च न्यायालय
【D】बम्बई उच्च न्यायालय
2.भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं ?
【A】 18
【B】 21
【C】 25
【D】 24
3. उच्चतम न्यायालय से कानूनी मामलों, पर किसको परामर्श लेने का अधिकार है.
【A】 प्रधानमंत्री को
【B】 उपराष्ट्रपति को
【C】राष्ट्रपति, एवं किसी भी उच्च न्यायालय को
【D】केंद्रीय मंत्रिमंडल सचिव को
4. भारत में सर्वोच्च न्यायालय, की स्थापना हुई थी….
【A】 1950, में संसद के एक अधिनियम द्वारा
【B】 भारतीय स्वाधीनता अधिनियम ,1947 के अधीन
【C】भारत सरकार की अधिनियम ,1953 के अधीन
【D】 भारतीय संविधान ,के द्वारा
5. भारत में उच्चतम न्यायालय का उद्घाटन ,किस तिथि में हुआ था
【A】 27 जनवरी 1950
【B】 28 जनवरी 1950
【C】29 जनवरी 1950
【D】 30 जनवरी 1950
6. सर्वोच्च न्यायालय में सेवानिवृत्ति ,की आयु है…
【A】 62 वर्ष
【B】 63 वर्ष
【C】64 वर्ष
【D】 65 वर्ष
7. संविधान की व्याख्या करने का, अंतिम अधिकार किसे है
【A】 राष्ट्रपति को
【B】 अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया को
【C】लोकसभा अध्यक्ष को
【D】 सर्वोच्च न्यायालय को
8. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों का वेतन निर्धारण किया जाता है
【A】 राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त वेतन आयोग द्वारा
【B】 विधि आयोग द्वारा
【C】संसद द्वारा
【D】 मंत्री परिषद द्वारा
9. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत सर्वोच्च न्यायालय भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा करता है
【A】 अनुच्छेद 74
【B】 अनुच्छेद 56
【C】अनुच्छेद 16
【D】 अनुच्छेद 32
10. किस कानून के अंतर्गत या निहित है कि भारत में उच्चतम न्यायालय की संपूर्ण करवाई अंग्रेजी भाषा में होगी
【A】 उच्चतम न्यायालय कानून 1966 के द्वारा
【B】 भारतीय संविधान के अनुच्छेद 145 द्वारा
【C】संसद द्वारा बनाए गए विधेयक द्वारा
【D】 भारतीय संविधान के अनुच्छेद 348 द्वारा केरल
Bihar civil court GK /GS question paper
11. जनहित याचिका की शुरुआत किसके द्वारा की गई थी
【A】 संसद एक्ट के द्वारा
【B संवैधानिक संशोधन के द्वारा
【C】न्यायिक पहल के द्वारा
【D】 इनमें से कोई नहीं
12. एक उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र संबोधित करता है
【A】 राष्ट्रपति
【B】 भारत के मुख्य न्यायाधीश
【C】उसके राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
【D】 राज्य के राज्यपाल
13. लोकहित वाद मुकदमे की संकल्पना का उद्गम देश है
【A】 ऑस्ट्रेलिया
【B】 भारत
【C】 यू.एस.ए
【D】 U .K
14. भारत में चलित न्यायालय इसका मानस पुत्र है
【A】 न्यायमूर्ति भगवती
【B】 श्री राजीव गांधी
【C】डॉ ए .पी.जे .अब्दुल कलाम
【D】 श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
15. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन और भत्ते दिए जाते हैं
【A】 भारत के समेकित निधि से
【B】 राज्य की समेकित निधि से
【C】भारत की आकस्मिकता निधि से
【D】 राज्य की आकस्मिकता निधि से
16. उच्च न्यायालय की परमादेश जारी करने की शक्ति के अंतर्गत आते हैं
【A】 संवैधानिक अधिकार
【B】 संविधिक अधिकार
【C】 मौलिक अधिकार
【 D उपरोक्त सभी अधिकार
17. कौन एक रीट न्यायालय में कार्रवाई लंबित होने की दशा में लागू की जाती है
【A】 परमादेश
【B】 उत्प्रेषण
【C】प्रतिषेध
【 D अधिकार प्रीछा
18. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के बाद भारत के राष्ट्रपति द्वारा हटाए जा सकते हैं
【A】 सीबीआई की जांच
【B】 भारत के मुख्य न्यायाधीश की जांच
【C】भारत की बार काउंसलिंग रिपोर्ट पर
【D】 संसद में महाभियोग प्रस्ताव पारित होने पर
19. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति की जाती है राष्ट्रपति के द्वारा
【A】 राज्य सभा द्वारा अनुमोदित किए जाने पर
【B】 लोकसभा की सलाह पर
【C】प्रधानमंत्री की सलाह पर
【D】 सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श के साथ
20 .भारत के किस संघ शासित क्षेत्र का अपना उच्च न्यायालय है ?
【A】 लक्षद्वीप
【B】 चंडीगढ़
【C】 दिल्ली
【D】 पुडुचेरी
GK GS question paper For Bihar civil Court New Vacancy 2022
21 .निम्नलिखित में से कौन – सा उच्च न्यायालय एक से अधिक राज्यों का उच्च न्यायालय है ?
【A】 पटना उच्च न्यायालय
【B】 दिल्ली उच्च न्यायालय
【C】 गुवाहाटी उच्च न्यायालय
【D】कर्नाटक उच्च न्यायालय
22. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश ,अपना त्यागपत्र किसे लिखकर दे सकता है
【A】 मुख्य न्यायाधीश को
【B】 राष्ट्रपति को
【C】 प्रधानमंत्री को
【D】 विधि मंत्री को
23. सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश, नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को, कम से कम कितने ,वर्ष उच्च न्यायालय का एडवोकेट होना चाहिए
【A】 20
【B】 10
【C】 8
【D】 25
24 . उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति का सेवानिवृत्ति की आयु क्या है
【A】 65 वर्ष
【B 】 60 वर्ष
【C】62 वर्ष
【D】 58 वर्ष
25 .उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद पर नियुक्त होने वाली प्रथम महिला कौन है ?
【A】 कार्नेलिया सोराबजी
【B】 अन्ना चण्डी
【C】 दुर्बा बनर्जी
【D】 लीला सेठ
26.मौलिक अधिकारों को लागू करने अथवा अतिक्रमण करने के मामलों में उच्च न्यायालय निम्नलिखित में से किस प्रकार का आदेश जारी कर सकता है ?
【A】 अधिकार पृच्छा
【B】 परमादेश व प्रतिषेध
【C】 बंदी प्रत्यक्षीकरण व उत्प्रेषण लेख
【D】 उपर्युक्त सभी
27 . बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeas Corpus) याचिका के अतिरिक्त निम्नलिखित में से किस याचिका को उच्च न्यायालय जारी कर सकता है ?
【A】 उत्प्रेषण
【B】 परमादेश
【C】 अधिकार पृच्छा
【D】 उपर्युक्त सभी
28.उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति निम्न में से किससे परामर्श करता है ?
【A】 सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
【B】 संबंधित राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
【C】 संबंधित राज्य के राज्यपाल
【D】 उपर्युक्त सभी
29. उच्च न्यायालय में बकाया कार्य को निपटाने के लिए राष्ट्रपति अपर न्यायाधीश की नियुक्ति अधिक-से-अधिक कितने समय के लिए कर सकता है ?
【A】 6 माह
【B】 1 वर्ष
【C】 2 वर्ष
【D】 3 वर्ष
30.भारत में उच्च न्यायालय संस्था का सर्वप्रथम गठन कब हुआ था ?
【A】1955
【B】1862
【C】 1921
【D】1875
Bihar Civil Court Clerk Peon previous year Question pdf in Hindi | Click Here |
Bihar Civil Court Clerk Peon previous year Question pdf in Hindi
हिंदी SPECIAL PRACTICE SET